<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार की ओर से एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किए जाने को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उद्धव गुट के नेता संजय राउत की ओर से शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब पर जो उन्होंने टिप्पणी की है, शायद इसका भुगतान उनको करना पड़ेगा. उनके साथ महाविकास अघाड़ी में शरद पवार अब नहीं रहेंगे, ये पक्का हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय शिरसाट ने कहा, ”शरद पवार के हाथों से दिल्ली में एकनाथ शिंदे का सम्मान किया गया. हमारे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था. हर मराठी इसकी तारीफ कर रहा था लेकिन ये शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत को नहीं भाया कि शरद पवार साहब एकनाथ शिंदे साहब का सम्मान कैसे कर सकते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत में संस्कृति और संस्कार नहीं- शिरसाट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”संजय राउत में संस्कृति और संस्कार नहीं है. महाराष्ट्र में ऐसी चीजें हमेशा होते आई है और होते रहेगी. हम राजनीति तौर से भले विरोधी रहे हों लेकिन इस तरह के कार्यक्रम में हम एक रहते हैं. ये अच्छी बात उनके पल्ले नहीं पड़ी. जब उनसे सवाल किया गया कि संजय राउत ने कहा कि गुगली डालने वाला भी हिट विकेट हो जाता है. इस पर संजय शिरसाट ने कहा, ”गुगली डालने वाला हिट विकेट हो जाता है, ये बातें राजनीति में नहीं चलती है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शरद पवार ने कभी नीचले स्तर की राजनीति नहीं की'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना प्रवक्ता ने ये भी कहा, ”शरद पवार साहब ने तो जिंदगी भर गुगली डाली है लेकिन इतने नीचे लेवल पर जाकर उन्होंने कभी राजनीति नहीं की है. उन्हें राजनीति में एक सीनियर लीडर माना जाता है. हम भी कभी भी उनके ऊपर नीचे स्तर का टिप्पणी नहीं करते हैं. उनका एज फैक्टर, उनका बड़प्पन देखो. ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए लेकिन संजय राउत जैसे आदमी को कौन समझाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाविकास अघाड़ी अब खत्म हो चुकी- संजय शिरसाट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि संजय राउत कह रहे हैं कि ‘गद्दार का सम्मान’ किया गया. इस सवाल पर संजय शिरसाट ने कहा, ”वो कल शरद पवार साहब को भी गद्दार बोल सकते हैं. वो बोलेंगे महाविकास अघाड़ी के गद्दार नेता. महाविकास अघाड़ी अब खत्म हो चुकी है, उसका अस्तित्व खत्म हो चुका है. कांग्रेस अब एमवीए में साथ नहीं रहना चाहती है. शरद पवार कब क्या फैसला लेंगे, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ठाकरे के कुछ राज अभी संजय राउत के पास'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय शिरसाट से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे भी नाराजगी जता रहे हैं कि ऐसे कैसे वो <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के सम्मान समारोह में पहुंच गए. इस पर शिवसेना नेता ने कहा, ”उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए. पीछे में बोलेंगे कि मैं नाराज हूं, जो भी बोलना है सामने बोलो. लेकिन मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे ये सब चीजें नहीं बोलेंगे. उनके भी कुछ राज अभी संजय राउत के पास है. वो ना उन्हें डांटते हैं और ना ही शरद पवार से खुलकर बात करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>क्या संजय राउत के साथ वैलेंटाइन डे मना सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ”वैलेंटाइन डे मां-बेटी मना सकते हैं. बाप-बेटा, बाप-बेटी मना सकता है. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मना सकता है. लेकिन भौंकने वाले के साथ हम वैलेंटाइन डे तो नहीं मनाएंगे. हमें वो पसंद नहीं हैं. हमारे दूसरे कोई भी सहयोगी कम से कम इंसान तो है वो अच्छी बातें तो करते हैं. उनके मुंह से गंदगी तो नहीं निकलती है. वो हमें अच्छे लगते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा कि शरद पवार साहब कुछ बोलेंगे नहीं लेकिन उन्हें पता है कि राजनीति में कब गुगली डालनी है और किसे आउट करना है. अब शिवसेना यूबीटी को राजनीति से आउट करने के लिए शरद पवार साहब जुट जाएंगे. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/hDPrKJDtwAU?si=tTD0mTOyijcNezk2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले बोले, ‘अब संजय राउत ने शरद पवार को…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/chandrashekhar-bawankule-maharashtra-minister-on-sanjay-raut-and-sharad-pawar-2883012″ target=”_self”>महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले बोले, ‘अब संजय राउत ने शरद पवार को…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार की ओर से एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किए जाने को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उद्धव गुट के नेता संजय राउत की ओर से शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब पर जो उन्होंने टिप्पणी की है, शायद इसका भुगतान उनको करना पड़ेगा. उनके साथ महाविकास अघाड़ी में शरद पवार अब नहीं रहेंगे, ये पक्का हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय शिरसाट ने कहा, ”शरद पवार के हाथों से दिल्ली में एकनाथ शिंदे का सम्मान किया गया. हमारे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था. हर मराठी इसकी तारीफ कर रहा था लेकिन ये शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत को नहीं भाया कि शरद पवार साहब एकनाथ शिंदे साहब का सम्मान कैसे कर सकते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत में संस्कृति और संस्कार नहीं- शिरसाट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”संजय राउत में संस्कृति और संस्कार नहीं है. महाराष्ट्र में ऐसी चीजें हमेशा होते आई है और होते रहेगी. हम राजनीति तौर से भले विरोधी रहे हों लेकिन इस तरह के कार्यक्रम में हम एक रहते हैं. ये अच्छी बात उनके पल्ले नहीं पड़ी. जब उनसे सवाल किया गया कि संजय राउत ने कहा कि गुगली डालने वाला भी हिट विकेट हो जाता है. इस पर संजय शिरसाट ने कहा, ”गुगली डालने वाला हिट विकेट हो जाता है, ये बातें राजनीति में नहीं चलती है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शरद पवार ने कभी नीचले स्तर की राजनीति नहीं की'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना प्रवक्ता ने ये भी कहा, ”शरद पवार साहब ने तो जिंदगी भर गुगली डाली है लेकिन इतने नीचे लेवल पर जाकर उन्होंने कभी राजनीति नहीं की है. उन्हें राजनीति में एक सीनियर लीडर माना जाता है. हम भी कभी भी उनके ऊपर नीचे स्तर का टिप्पणी नहीं करते हैं. उनका एज फैक्टर, उनका बड़प्पन देखो. ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए लेकिन संजय राउत जैसे आदमी को कौन समझाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाविकास अघाड़ी अब खत्म हो चुकी- संजय शिरसाट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि संजय राउत कह रहे हैं कि ‘गद्दार का सम्मान’ किया गया. इस सवाल पर संजय शिरसाट ने कहा, ”वो कल शरद पवार साहब को भी गद्दार बोल सकते हैं. वो बोलेंगे महाविकास अघाड़ी के गद्दार नेता. महाविकास अघाड़ी अब खत्म हो चुकी है, उसका अस्तित्व खत्म हो चुका है. कांग्रेस अब एमवीए में साथ नहीं रहना चाहती है. शरद पवार कब क्या फैसला लेंगे, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ठाकरे के कुछ राज अभी संजय राउत के पास'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय शिरसाट से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे भी नाराजगी जता रहे हैं कि ऐसे कैसे वो <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के सम्मान समारोह में पहुंच गए. इस पर शिवसेना नेता ने कहा, ”उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए. पीछे में बोलेंगे कि मैं नाराज हूं, जो भी बोलना है सामने बोलो. लेकिन मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे ये सब चीजें नहीं बोलेंगे. उनके भी कुछ राज अभी संजय राउत के पास है. वो ना उन्हें डांटते हैं और ना ही शरद पवार से खुलकर बात करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>क्या संजय राउत के साथ वैलेंटाइन डे मना सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ”वैलेंटाइन डे मां-बेटी मना सकते हैं. बाप-बेटा, बाप-बेटी मना सकता है. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मना सकता है. लेकिन भौंकने वाले के साथ हम वैलेंटाइन डे तो नहीं मनाएंगे. हमें वो पसंद नहीं हैं. हमारे दूसरे कोई भी सहयोगी कम से कम इंसान तो है वो अच्छी बातें तो करते हैं. उनके मुंह से गंदगी तो नहीं निकलती है. वो हमें अच्छे लगते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा कि शरद पवार साहब कुछ बोलेंगे नहीं लेकिन उन्हें पता है कि राजनीति में कब गुगली डालनी है और किसे आउट करना है. अब शिवसेना यूबीटी को राजनीति से आउट करने के लिए शरद पवार साहब जुट जाएंगे. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/hDPrKJDtwAU?si=tTD0mTOyijcNezk2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले बोले, ‘अब संजय राउत ने शरद पवार को…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/chandrashekhar-bawankule-maharashtra-minister-on-sanjay-raut-and-sharad-pawar-2883012″ target=”_self”>महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले बोले, ‘अब संजय राउत ने शरद पवार को…'</a></strong></p> महाराष्ट्र महाकुंभ में शुरू हुआ बैल बचाओ अभियान, चलाया कोल्हू, चक्की भी लगाई
उद्धव ठाकरे गुट के साथ बड़ा खेल करेंगे शरद पवार? शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट के दावे से हलचल
![उद्धव ठाकरे गुट के साथ बड़ा खेल करेंगे शरद पवार? शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट के दावे से हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/cf4c1221a97086caaa88b5c2385b16d51739367086273129_original.jpg)