उद्धव ठाकरे ने CM से की मुलाकात तो कांग्रेस बोली, ‘अब देवेंद्र फडणवीस कोई…’ उद्धव ठाकरे ने CM से की मुलाकात तो कांग्रेस बोली, ‘अब देवेंद्र फडणवीस कोई…’ महाराष्ट्र ‘जल्द जिहादियों के कब्जे से…’ संभल में मिले मंदिर-कूप को लेकर ऋषि राज गिरी का बड़ा बयान
Related Posts
NEET UG row: Union govt agreeing to cancel grace marks is acceptance of incompetence, says Tamil Nadu CM Stalin
NEET UG row: Union govt agreeing to cancel grace marks is acceptance of incompetence, says Tamil Nadu CM Stalin Chennai: Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin has said that the union government’s move to cancel the grace marks is another admission of their own ineptitude. In his ‘X’ post he has said “While condemning their incompetence as well apathy towards the agony of students, we reiterate that the only solution for this issue is
संजय राउत की फिसली जुबान! CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को लेकर कह दी यह बात
संजय राउत की फिसली जुबान! CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को लेकर कह दी यह बात <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) पर शिवसेना-यूबीटडी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने विवादित बयान दिया है. संजय राउत ने उन्हें ‘बंदर का बेटा’ कहकर संबोधित किया. दरअसल, श्रीकांत शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thacekray) पर निशाना साधा था. श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ”बंदर के हाथ में मशाल”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी विषय़ में पूछे जाने पर संजय राउत ने यह टिप्पणी श्रीकांत के लिए की है. वह यहीं तक नहीं रुके और आगे श्रीकांत को लेकर कहा कि उसके पास मेडिकल ज्ञान नहीं है फिर भी डॉक्टर है. संजय राउत ने कहा, ”वह (श्रीकांत) बंदर का बेटा है जिसने एक पार्टी को चुरा लिया है. बालासाहेब ठाकरे जी की पार्टी चोरी की है जिस व्यक्ति को उद्धव ठाकरे जी ने सांसद बनाया उनकी औकात नहीं थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना मेडिकल ज्ञान के है डॉक्टर – राउत</strong><br />राउत ने कहा, ”उसका बाप आया मेरा बेटा बेरोजगार है मेरे बेटे के पास काम नहीं है. मेरे बेटे के पास डॉक्टर की डिग्री है लेकिन अस्पताल नहीं चला पा रहा है उसके पास मेडिकल ज्ञान नहीं है फिर भी डॉक्टर है. राउत ने आगे कहा, ”उसे सांसद बनाया. वह नाक रगड़ रहा था. ऐसा व्यक्ति उद्धव ठाकरे के ऊपर बात करता है. उसे शर्म आनी चाहिए, वह बेशर्म आदमी है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना के दोनों गुटों में बयानबाजी हुई तेज</strong><br />बता दें कि शिवसेना में बगावत और उसके विभाजन के बाद से दोनों गुट एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. लेकिन इस बार यह जुबानी जंग ज्यादा तीखी हो गई है. चुनाव के दौरान श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना-यूबीटी के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली थी और कहा था, ”बाप, बेटा और प्रवक्ता रोज सुबह उठकर सबसे पहले लोगों को गाली देने का काम करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘यह केवल चुनाव तक ही…’, मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aadiya-thackeray-claims-majhi-ladki-bahin-yojana-will-continue-till-elections-only-2762962″ target=”_self”>’यह केवल चुनाव तक ही…’, मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा</a></strong></p>
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने की उम्मीदवार की घोषणा, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने की उम्मीदवार की घोषणा, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव! <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> लोकसभा के नतीजों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि शरद पवार ने विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है. इसीलिए उन्होंने अब महाराष्ट्र से पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. शरद पवार ने तासगांव-कवथे महांकाल विधानसभा क्षेत्र से रोहित पाटील को समर्थन देने की अपील की है. शरद पवार सांगली के दौरे पर थे, जब उन्होंने तासगांव में आरआर पाटिल की समाधि का दौरा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा, “विधायक सुमनताई के बाद अब रोहित पाटील के साथ खड़े हों, रोहित को ताकत दें, हम सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रोहित पाटील के जन्मदिन के बाद से ये कयास लगाए रहे थे कि वह अब तासगांव कवठे महांकाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अब शरद पवार ने अपनी उम्मीदवारी का साफ संकेत दे दिया है. सुमनताई पाटिल वर्तमान में तासगांव से विधायक हैं और उनसे पहले इस निर्वाचन क्षेत्र का नेतृत्व आरआर पाटिल करते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जनता ने भाजपा के सिर से सत्ता छीन ली'</strong><br />बीजेपी की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान कुछ लोगों को नुकसान हुआ है अगर इन्हें महाराष्ट्र की सत्ता से हटाना है तो लोगों को अपने साथ लेना चाहिए. हमने दस में से आठ में जीत हासिल की.” शरद पवार ने कहा कि हमने एक सामान्य परिवार से आने वाले नीलेश लंके को मौका दिया और अब वह लोकसभा में बैठे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया गया था लेकिन महाराष्ट्र से भी बीजेपी को चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले. इस पर शरद पवार ने कहा कि <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने लगातार जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की आलोचना की, लेकिन मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”वर्ली हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा, महिला को कार से डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया और फिर…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-bmw-hit-and-run-case-accused-mihir-shah-dragged-woman-for-one-and-half-kilometer-said-police-2732952″ target=”_blank” rel=”noopener”>वर्ली हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा, महिला को कार से डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया और फिर…</a></strong></p>