लुधियाना में आज एक 59 वर्षीय महिला की तेजाब पीने से मौत हो गई। महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैल गई जिस कारण उसकी हालत बिगड़ती देख उसे परिवार के सदस्य सीएमसी अस्पताल लेकर गए। हालत में सुधार होता न देख परिजन उसे बस्सी अस्पताल ले कर गए। महिला की हालत खराब होने पर उसने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। मरने वाली महिला का नाम निर्मला देवी है। दवा की जगह तेजाब तेजाब पीने से हुई मौत जानकारी देते हुए ASI भूपिंदर सिंह ने बताया कि महिला पिछले 25 साल से इलाका इस्लाम गंज नजदीक गोपाल मंदिर रहती है। उसकी दो बेटियां है जो शादीशुदा है। दो बेटे और पति चप्पल बेचने का काम करते है। कुछ समय से निर्मला काफी बीमार चल रही थी। आज सुबह उसने दवाई पीने की जगह तेजाब की बोतल मुंह को लगा ली। तेजाब पीने के कारण उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गई जिस कारण उपचार दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। परिवार को पोस्टमार्टम के दौरान शव सुपुर्द कर दिया जाएगा। लुधियाना में आज एक 59 वर्षीय महिला की तेजाब पीने से मौत हो गई। महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैल गई जिस कारण उसकी हालत बिगड़ती देख उसे परिवार के सदस्य सीएमसी अस्पताल लेकर गए। हालत में सुधार होता न देख परिजन उसे बस्सी अस्पताल ले कर गए। महिला की हालत खराब होने पर उसने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। मरने वाली महिला का नाम निर्मला देवी है। दवा की जगह तेजाब तेजाब पीने से हुई मौत जानकारी देते हुए ASI भूपिंदर सिंह ने बताया कि महिला पिछले 25 साल से इलाका इस्लाम गंज नजदीक गोपाल मंदिर रहती है। उसकी दो बेटियां है जो शादीशुदा है। दो बेटे और पति चप्पल बेचने का काम करते है। कुछ समय से निर्मला काफी बीमार चल रही थी। आज सुबह उसने दवाई पीने की जगह तेजाब की बोतल मुंह को लगा ली। तेजाब पीने के कारण उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गई जिस कारण उपचार दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। परिवार को पोस्टमार्टम के दौरान शव सुपुर्द कर दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
![लुधियाना में महिला की मौत:लंबे समय से थी बीमार,दवा पीने की जगह पी लिया तेजाब](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/10/whatsapp-image-2025-02-10-at-190105_1739194298.jpeg)