कानपुर में रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- सीसामऊ में होने वाले उपचुनाव में अगर कोई गड़बड़ी हुई, तो आप लोग बस चेहरा याद रखना। समय आने पर सबकी जांच की जाएगी। वैसे तो मैं आप सबको बता दूं। इस बार सपा पूरी 9 सीटें जीत रही है। जनता अब सच जान चुकी है। दरअसल, शिवपाल सपा प्रत्याशी नसील सोलंकी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। नसीम को जनता का आशीर्वाद मिलेगा
मंच से शिवपाल यादव ने कहा- पहले यहां से हाजी मुश्ताक सोलंकी फिर इरफान सोलंकी विधायक रहे हैं। अब नसीम प्रत्याशी हैं। 13 नवंबर को उपचुनाव में वही जीतेंगी। जब-जब किसी पर अन्याय होता है, सपा ने संघर्ष किया है। जो अधिकार संविधान ने दिया है। अधिकारियों को इसका पालन करना चाहिए। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ स्लोगन दिया है। इसी सिद्धांत पर हमने लोकसभा में जीत हासिल की थी। कांग्रेस-सपा मिलकर काम कर रहे
शिवपाल यादव ने कहा- हम एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। इस दौरान अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। शिवपाल यादव ने बताया कि सांसद किशोरी लाल से भी इस संबंध में गंभीरता से विचार विमर्श किया गया है। वह भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरी नजर रखेंगे और मिलकर चुनाव कराया जाएगा। क्योंकि सीसामऊ सीट हमेशा से सपा के पास रही है। पूरी उम्मीद है कि आगे भी इस पर सपा को ही विजय मिलेगी। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा- हम यहां पहले भी आए थे। 2 बैठकें हुई थीं। हम सपा को ही समर्थन दे रहे हैं। आज भी मैं इसी सिलसिले में यहां आया हूं। हम और शिवपाल जी एक साथ उनकी (सपा) जीत के लिए कोशिश करेंगे। नसीम सोलंकी के मंदिर जाने को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा- वे (भाजपा) चुनाव के समय ऐसी हरकतें करती हैं। सिर्फ योगी जी ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा का काम है कि समाज को बांटों और राज करो। गंगा-जमुनी तहजीब उत्तर प्रदेश की पहचान है, जिसे वे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर ने नसीम सोलंकी का समर्थन किया:कानपुर में बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले- हरिजन बोलकर सीएम ही बांट रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा- हमारा नारा ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’ है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा- सीएम मंच पर खड़े होकर हरिजन और गैर हरिजन की बात करते हैं, वो बताएं कि बांटा किसने है?…(पढ़ें पूरी खबर) नसीम के जल चढ़ाने के बाद मंदिर का शुद्धिकरण:कानपुर में गंगाजल से धोया; सपा प्रत्याशी बोलीं-तकलीफ में हूं…जहां कोई कहता है, वहां जाती हूं कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी और सपा प्रत्याशी नसीम ने दिवाली पर जिस मंदिर में जल चढ़ाया। उसका मंदिर के पुजारियों ने शुद्धिकरण किया है। पुजारियों ने हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाया। इसके बाद पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया…(पढ़ें पूरी खबर) कानपुर में रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- सीसामऊ में होने वाले उपचुनाव में अगर कोई गड़बड़ी हुई, तो आप लोग बस चेहरा याद रखना। समय आने पर सबकी जांच की जाएगी। वैसे तो मैं आप सबको बता दूं। इस बार सपा पूरी 9 सीटें जीत रही है। जनता अब सच जान चुकी है। दरअसल, शिवपाल सपा प्रत्याशी नसील सोलंकी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। नसीम को जनता का आशीर्वाद मिलेगा
मंच से शिवपाल यादव ने कहा- पहले यहां से हाजी मुश्ताक सोलंकी फिर इरफान सोलंकी विधायक रहे हैं। अब नसीम प्रत्याशी हैं। 13 नवंबर को उपचुनाव में वही जीतेंगी। जब-जब किसी पर अन्याय होता है, सपा ने संघर्ष किया है। जो अधिकार संविधान ने दिया है। अधिकारियों को इसका पालन करना चाहिए। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ स्लोगन दिया है। इसी सिद्धांत पर हमने लोकसभा में जीत हासिल की थी। कांग्रेस-सपा मिलकर काम कर रहे
शिवपाल यादव ने कहा- हम एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। इस दौरान अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। शिवपाल यादव ने बताया कि सांसद किशोरी लाल से भी इस संबंध में गंभीरता से विचार विमर्श किया गया है। वह भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरी नजर रखेंगे और मिलकर चुनाव कराया जाएगा। क्योंकि सीसामऊ सीट हमेशा से सपा के पास रही है। पूरी उम्मीद है कि आगे भी इस पर सपा को ही विजय मिलेगी। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा- हम यहां पहले भी आए थे। 2 बैठकें हुई थीं। हम सपा को ही समर्थन दे रहे हैं। आज भी मैं इसी सिलसिले में यहां आया हूं। हम और शिवपाल जी एक साथ उनकी (सपा) जीत के लिए कोशिश करेंगे। नसीम सोलंकी के मंदिर जाने को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा- वे (भाजपा) चुनाव के समय ऐसी हरकतें करती हैं। सिर्फ योगी जी ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा का काम है कि समाज को बांटों और राज करो। गंगा-जमुनी तहजीब उत्तर प्रदेश की पहचान है, जिसे वे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर ने नसीम सोलंकी का समर्थन किया:कानपुर में बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले- हरिजन बोलकर सीएम ही बांट रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा- हमारा नारा ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’ है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा- सीएम मंच पर खड़े होकर हरिजन और गैर हरिजन की बात करते हैं, वो बताएं कि बांटा किसने है?…(पढ़ें पूरी खबर) नसीम के जल चढ़ाने के बाद मंदिर का शुद्धिकरण:कानपुर में गंगाजल से धोया; सपा प्रत्याशी बोलीं-तकलीफ में हूं…जहां कोई कहता है, वहां जाती हूं कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी और सपा प्रत्याशी नसीम ने दिवाली पर जिस मंदिर में जल चढ़ाया। उसका मंदिर के पुजारियों ने शुद्धिकरण किया है। पुजारियों ने हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाया। इसके बाद पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर