उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली के लिए उठाया बड़ा कदम, भड़क गई महबूबा मुफ्ती की PDP

उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली के लिए उठाया बड़ा कदम, भड़क गई महबूबा मुफ्ती की PDP

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu-Kashmir News:</strong> नेशनल कांफ्रेंस (NC) की बुधवार (21 मई) को हुई कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में केंद्र सरकार से मांग की गई कि राज्य को पुनः राज्य का दर्जा प्रदान किया जाए. वहीं इस पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीडीपी नेता वहीद पारा इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि NC ने यह प्रस्ताव विधानसभा में नहीं, बल्कि अपने पार्टी कार्यालय ‘नवा-ए-सुबह’ में पारित किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या अब पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी- PDP</strong><br />उन्होंने लिखा, “नेशनल नेशनल कांफ्रेंस ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को लेकर प्रस्ताव पारित किया. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नहीं ऐसा नहीं किया, जहां ऐसे मामले रखे जाते हैं. बल्कि पार्टी कार्यालय नवा-ए-सुबह में किया. इसे समझिए. आगे क्या? पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>So, the National Conference, armed with a brute mandate of 50 MLAs, passed a resolution on special status and statehood&mdash;not in the J&amp;K Assembly, where such matters belong, but in its party office, Nawai-i-Subh. Let that sink in.<br />What&rsquo;s next? A cabinet meeting in the party office?</p>
&mdash; Waheed Para (@parawahid) <a href=”https://twitter.com/parawahid/status/1925184387399749703?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>वहीद पारा ने NC पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि अगर पार्टी कार्यालय में ही इस तरह के प्रस्ताव पारित किए जाने हैं, तो क्या अगली बार वहां कैबिनेट की बैठक भी होगी? उन्होंने इस प्रक्रिया को जनभावनाओं से दूर और केवल प्रतीकात्मक करार दिया. पारा के मुताबिक, इस तरह की घोषणाएं तब तक प्रभावी नहीं होतीं, जब तक वे लोकतांत्रिक और संवैधानिक मंचों पर नहीं रखी जातीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, NC के नेताओं ने PDP के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल नहीं होता, तब तक पार्टी हर मंच से आवाज उठाती रहेगी.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu-Kashmir News:</strong> नेशनल कांफ्रेंस (NC) की बुधवार (21 मई) को हुई कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में केंद्र सरकार से मांग की गई कि राज्य को पुनः राज्य का दर्जा प्रदान किया जाए. वहीं इस पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीडीपी नेता वहीद पारा इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि NC ने यह प्रस्ताव विधानसभा में नहीं, बल्कि अपने पार्टी कार्यालय ‘नवा-ए-सुबह’ में पारित किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या अब पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी- PDP</strong><br />उन्होंने लिखा, “नेशनल नेशनल कांफ्रेंस ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को लेकर प्रस्ताव पारित किया. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नहीं ऐसा नहीं किया, जहां ऐसे मामले रखे जाते हैं. बल्कि पार्टी कार्यालय नवा-ए-सुबह में किया. इसे समझिए. आगे क्या? पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>So, the National Conference, armed with a brute mandate of 50 MLAs, passed a resolution on special status and statehood&mdash;not in the J&amp;K Assembly, where such matters belong, but in its party office, Nawai-i-Subh. Let that sink in.<br />What&rsquo;s next? A cabinet meeting in the party office?</p>
&mdash; Waheed Para (@parawahid) <a href=”https://twitter.com/parawahid/status/1925184387399749703?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>वहीद पारा ने NC पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि अगर पार्टी कार्यालय में ही इस तरह के प्रस्ताव पारित किए जाने हैं, तो क्या अगली बार वहां कैबिनेट की बैठक भी होगी? उन्होंने इस प्रक्रिया को जनभावनाओं से दूर और केवल प्रतीकात्मक करार दिया. पारा के मुताबिक, इस तरह की घोषणाएं तब तक प्रभावी नहीं होतीं, जब तक वे लोकतांत्रिक और संवैधानिक मंचों पर नहीं रखी जातीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, NC के नेताओं ने PDP के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल नहीं होता, तब तक पार्टी हर मंच से आवाज उठाती रहेगी.&nbsp;</p>  जम्मू और कश्मीर दिल्ली से देहरादून की यात्रा सिर्फ ढाई घंटे में होगी पूरी, जानें कबसे हो रही शुरुआत