<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Oath Ceremony:</strong> 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समारोह के लिए 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे का समय तय किया है. उपराज्यपाल की तरफ से उमर को जारी चिट्ठी में उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, आप और निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया था. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Oath Ceremony:</strong> 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समारोह के लिए 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे का समय तय किया है. उपराज्यपाल की तरफ से उमर को जारी चिट्ठी में उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, आप और निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया था. </p> जम्मू और कश्मीर झारखंड में NDA में फंसा सीटों का पेंच? AJSU-JDU का जिक्र कर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
Related Posts
पंजाब यूनिवर्सिटी में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की हार, निर्दलीय अनुराग दलाल बने छात्रसंघ के नए अध्यक्ष
पंजाब यूनिवर्सिटी में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की हार, निर्दलीय अनुराग दलाल बने छात्रसंघ के नए अध्यक्ष <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab University Election Result 2024:</strong> पंजाब यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव हुआ. इसमें निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल ने बाजी मारी और पीयू के छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग (CYSS) के प्रिंस चौधरी दूसरे नंबर पर रहे. अनुराग दलाल को 3434 और प्रिंस चौधरी को 3129 वोट मिले. वहीं एबीवीपी की अमृता मलिक 1114 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार को महज 497 वोट ही मिले. कुल मिलाकर किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत के बाद क्या बोले अनुराग दलाल?</strong><br />पीयू छात्रसंघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि उनका किसी राजनीतिक परिवार से कोई संबंध नहीं रहा है. उनके माता-पिता टीचर और भाई डॉक्टर हैं. वे खुद पीएचडी स्कॉलर हैं. वे हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन गांव के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुराग दलाल ने कहा वे हमेशा स्टूडेंट के हक में खड़े रहेंगे. काउंसिल सबके सहयोग से ही चलेगी. उन्होंने कहा अभी उनका किसी पार्टी को जॉइन करने का कोई इरादा नहीं है. एनएसयूआई चंडीगढ़ प्रधान पद छोड़ने वाले सिकंदर भूरा का अनुराग दलाल ने धन्यवाद किया और कहा कि जो वायदे उन्होंने किए थे, अब पूरे किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अर्चित गर्ग बने उपाध्यक्ष</strong><br />एनएसयूआई के अर्चित गर्ग उपाध्यक्ष चुने गए, 3631 वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की. इसके अलावा इनसो के विनीत यादव ने 3298 वोट हासिल किए और सेक्रेटरी चुने गए. जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी के जसविंदर राणा ने 3489 वोटों के साथ जीत हासिल की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्लेसी चावला बनी खालसा कॉलेज प्रधान</strong><br />खालसा कॉलेज वूमेन में ब्लेसी चावला ने जीत दर्ज की. इसके अलावा महक वाइस प्रेसिडेंट, प्रभजोत कौर महासचिव और खुशी जॉइंट सेक्रेटरी चुनी गई. वहीं गुरु गोबिंद सिंह वुमन कॉलेज में चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई. इससे पहले पिछले साल भी पूरा पैनल निर्विरोध जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”अमृतसर में हथियार की नोंक पर 2 करोड़ के काजू-बादाम की लूट, गाड़ियों में भरकर ले भागे बदमाश” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/dry-fruits-rs-2-crore-looted-in-amritsar-cold-storages-of-punjab-news-ann-2777069″ target=”_blank” rel=”noopener”>अमृतसर में हथियार की नोंक पर 2 करोड़ के काजू-बादाम की लूट, गाड़ियों में भरकर ले भागे बदमाश</a></strong></p>
यूपी उपचुनाव: ‘दिल्ली और लखनऊ के टकराने से यूपी DGP की नियुक्ति नहीं हो पाई’- अखिलेश यादव
यूपी उपचुनाव: ‘दिल्ली और लखनऊ के टकराने से यूपी DGP की नियुक्ति नहीं हो पाई’- अखिलेश यादव <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElection 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच अब नेताओं के बयानबाजी तेज होते जा रही है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा हुआ है. इस वजह से हर दल एक-दूसरे के खिलाफ सियासी दांवपेच कर रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने रविवार को अंबेडकर नगर के कटेहरी में एक जनसभा को संबोधित किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (यूपी सरकार) के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. इस टकराव के पीछे कई कारण हैं. इसी वजह से (यूपी) डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. पहले इनके (दिल्ली और यूपी) इंजन टकरा रहे थे, अब इनके नारे भी टकरा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. वे (भाजपा) यूपी भी खो देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है- सपा प्रमुख</strong><br />अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारा समाज बंटने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश और कटेहरी की जनता सौहार्द और भाईचारा पसंद करती है. हम आपस में मिलकर रहने का काम करते हैं. सच्चाई ये है कि जब से पीडीए का नारा हमलोगों ने दिया है, सरकार को पीडीए में ही डीएपी दिखाई दे रही है. जिस खुशी के साथ हम लोग त्योहार मनाते हैं, इस महंगाई में उतनी खुशियां से हम लोग नहीं मना पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-bjp-minority-president-kunwar-basit-ali-attacked-on-samajwadi-party-in-kundarki-ann-2824941″><strong>UP ByPolls 2024: ‘सपा कभी मुसलमानों की हितैषी पार्टी नहीं रही,’ यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष का बड़ा बयान</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को आपने ऐतिहासिक परिणाम देकर न केवल जीत दिलवाई है बल्कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में दो नंबर की पार्टी बनाने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं. अपने इंटरनल सर्वे में यह लोग हार रहे थे, इस बात की भनक बीजेपी को पहले लग गई थी इसीलिए 13 तारीख से चुनाव इन्होंने 20 तारीख को टाल दिया, जो लोग टालेंगे वह लोग चुनाव हारेंगे.'</p>
संजय सिंह ने फिर SMA से पीड़ित बच्ची को बचाने की सभी से की अपील, किया ये ऐलान
संजय सिंह ने फिर SMA से पीड़ित बच्ची को बचाने की सभी से की अपील, किया ये ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की जिंदगी को बचाने के लिए आम लोगों सहित सरकार से सहयोग की अपील की है. इस बार उन्होंने 10 महीने की जैशवी के लिए लोगों से आगे आने को कहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जैशवी के पिता भारतीय वायु सेना में जॉब करते हैं. इस इलाज को DCGI के द्वारा भारत में स्वीकृत न होने के कारण इस बेटी को ये इलाज सैनिक अस्पताल से नहीं मिला पा रहा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जैशवी यादव नौ महीने की मासूम बच्ची स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) टाईप 1 जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। इस बेटी के इलाज के लिए 10 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।<br /><br />जैशबी के पिता भारतीय वायु सेना में जॉब करते हैं। इस इलाज को DCGI के द्वारा भारत में स्वीकृत न होने के कारण इस बेटी को… <a href=”https://t.co/EnnUe1EvZX”>pic.twitter.com/EnnUe1EvZX</a></p>
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1852320072334733561?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 1, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रुपये </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 10 महीने की जैशवी यादव गंभीर बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टरों ने कहा है कि उसका दो साल से अधिक जीवन नहीं है. जैशवी का बचना मुश्किल है. इस बच्ची को एसएमए टाइप वन (SMA Type 1) की बीमारी है. इसके लिए बहुत महंगा इंजेक्शन लगता है. इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रुपये है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह के अनुसार टैक्स में छूट के बाद भी ये इंजेक्शन 10 करोड़ का पड़ता है. एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इतना पैसा जुटाना नामुमकिन होता है. ऐसे लोगों के लिए अब तक कई लोग समाने भी आए. लोगों से डोनेशन मिलता है तो ऐसे लोगों की जिंदगी बच जाती है, लेकिन लोगों का सहयोग नहीं मिला तो बच्चों को बचाना मुश्किल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जैशवी को अभी तक मिला 1.5 करोड़ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जैशवी को 1.5 करोड़ तक का डोनेशन मिल चुका है. बाकी पैसों के लिए डोनेशन की मांग कर रहे हैं. सभी लोग अगर अपनी क्षमता के हिसाब से पैसे देंगे तो इस बच्ची को बचाया जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपनी तरफ से 1 लाख रूपये का सहयोग अपनी सेलरी अकाउंट से इनको दे रहा हूं. आने वाले संसद के सत्र में इस मुद्दे को उठाऊंगा. संसद में मांग करूंगा कि सरकार ऐसे बच्चों का जीवन बचाने के लिए सामने आये.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>