अमृतसर | खालिस्तानी आतंकी की ओर से पुलिस थानों को टारगेट करते हुए ग्रेनेड से धमाके करने के मामले में पुलिस प्रशासन, बीएसएफ, एनआईए सहित कई एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट में 150 पुलिस मुलाजिमों की 15 टीमें बना दी हैं। इसमें डीसीपी, एसपी और डीएसपी के अगुवाई में जांच हो रही है। टीमें पाकिस्तान बेस आतंकी खालिस्तानी रिंदा के अंतर्गत अपराध करवाने वाले हैप्पी पशियां, जीवन फौजी और गोपी नवांशहरिया के आतंकी मॉडयूल के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा बॉर्डर एरिया में ड्रोन एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही है। एसएसओसी की टीम जांच करते हुए रेड कर रही है। इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड धमाके के मामले में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस के पास ग्रेनेड फेंकने वालों की सीसीटीवी तस्वीर आई है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। अमृतसर | खालिस्तानी आतंकी की ओर से पुलिस थानों को टारगेट करते हुए ग्रेनेड से धमाके करने के मामले में पुलिस प्रशासन, बीएसएफ, एनआईए सहित कई एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट में 150 पुलिस मुलाजिमों की 15 टीमें बना दी हैं। इसमें डीसीपी, एसपी और डीएसपी के अगुवाई में जांच हो रही है। टीमें पाकिस्तान बेस आतंकी खालिस्तानी रिंदा के अंतर्गत अपराध करवाने वाले हैप्पी पशियां, जीवन फौजी और गोपी नवांशहरिया के आतंकी मॉडयूल के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा बॉर्डर एरिया में ड्रोन एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही है। एसएसओसी की टीम जांच करते हुए रेड कर रही है। इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड धमाके के मामले में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस के पास ग्रेनेड फेंकने वालों की सीसीटीवी तस्वीर आई है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सीएम भगवंत मान पहुंचे लुधियाना:युवक मेले में की शिरकत, बोले- युवाओं के सिर होती प्रदेश की तरक्की
सीएम भगवंत मान पहुंचे लुधियाना:युवक मेले में की शिरकत, बोले- युवाओं के सिर होती प्रदेश की तरक्की पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना पहुंच चुके हैं। सीएम मान लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में होने जा रहे युवक मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। लुधियाना के पीएयू में होने जा रहा युवक मेला पंजाब की अंतर यूनिवर्सिटी स्तर का है। जिसमें युवाओं द्वारा भंगडा, गिद्धा पंजाब से जूडी सभ्याचारक झाकियां पेश की जाएगी। युवा होते हैं रीढ़ की हड्डी सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की तरक्की युवाओं के सिर होती है। युवा ही देश-प्रदेश रीढ़ की हड्डी होते हैं। युवाओं की ताकत ही देश या राज्य को आगे लेकर जाती है। होनहारों का सीएम करेंगे सम्मान युवक मेले में भाग लेने वाले पंजाब के होनहार युवाओं का सीएम सम्मान भी करेंगे। राजनेता व अधिकारी भी रहे मौजूद युवक मेले में पहुंचने पर सीएम भगवंत मान का यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने स्वागत किया। मेले में लुधियाना के विधायक के अलावा कई राजनेता, डीसी जतिंदर जोरवाल, सीपी कुलदीप चहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, डीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर व कई प्रशासिनक अधिकारी भी मौजूद थे।
लुधियाना में ED ने दायर की आशू मामले में PC:घोटाले में पूर्व मंत्री समेत 31 लोग शामिल, अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले पर जल्द होगा खुलासा
लुधियाना में ED ने दायर की आशू मामले में PC:घोटाले में पूर्व मंत्री समेत 31 लोग शामिल, अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले पर जल्द होगा खुलासा पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू सहित 31 लोगों पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में केस दर्ज है। इस केस में अब ED प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर घोटाले में धन शोधन निवारण (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 26.09.2029 को विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर की है। विशेष न्यायालय ने 19 अक्टूबर को पीसी का संज्ञान लिया है। ED ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में ‘टेंडर घोटाले’ से संबंधित आईपीसी, 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत सतर्कता ब्यूरो, पंजाब द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि अब ED जल्द ही इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट स्केम पर भी खुलासा हो सकता है। ED की जांच में पता चला है कि पंजाब सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्कालीन मंत्री भारत भूषण आशु ने टेंडर आवंटन में चुनिंदा ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया और उन्हें अधिक लाभ का वादा किया, जिसके लिए उन्होंने राजदीप सिंह नागरा, राकेश कुमार सिंगला और पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कुछ सरकारी अधिकारियों सहित अन्य व्यक्तियों के माध्यम से उनसे रिश्वत ली। रिश्वत के पैसे को फर्जी संस्थाओं के नेटवर्क के माध्यम से चल और अचल संपत्तियां खरीदने के लिए आगे बढ़ाया गया। 28 जगहों पर ED ने दी थी दबिश
इससे पहले, ED ने पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 28 स्थानों पर 24 अगस्त 2023 और 4 सितंबर 2024 को दो तलाशी ली थीं। इसके अलावा, जांच के दौरान, भारत भूषण शर्मा उर्फ आशु और उनके करीबी सहयोगी राजदीप सिंह नागरा को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में क्रमशः 1 अगस्त और 4 सितंबर 2024 को पीएमएलए, 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया और दोनों वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। 22.8 करोड़ रुपए की संपत्ती हो चुकी कुर्क ED ने अस्थायी रूप से 22.8 करोड़ रुपए (लगभग) मूल्य की संपत्तियां कुर्क की थीं, जिनमें लुधियाना, मोहाली, खन्ना और पंजाब के अन्य हिस्सों में स्थित अचल संपत्तियां और एफडीआर, स्वर्ण आभूषण, बुलियन और बैंक खातों के रूप में चल संपत्तियां शामिल हैं।
फतेहगढ़ साहिब में साढ़े 37 लाख का सोना बरामद:बड़े उद्योगपति के घर से हुआ था चोरी, जानकार ने ही दिया वारदात को अंजाम
फतेहगढ़ साहिब में साढ़े 37 लाख का सोना बरामद:बड़े उद्योगपति के घर से हुआ था चोरी, जानकार ने ही दिया वारदात को अंजाम फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने करीब साढ़े 37 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर बरामद किए हैं। यह सोना कुछ महीने पहले एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के एक बड़े उद्योगपति के घर से चोरी किया गया था। इस उद्योगपति का नाम बताने से पुलिस ने इनकार किया। इस केस में एक आरोपी को काबू किया गया है। जिसकी पहचान मंडी गोबिंदगढ़ के सुभाष नगर के रहने वाले नरिंदर कुमार उर्फ निखिल कश्यप के तौर पर हुई है। घर का भेदी निकला चोर, सीआईए स्टाफ ने पकड़ा एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि थाना मंडी गोबिंदगढ़ में 14 जुलाई 2024 को चोरी का केस दर्ज किया गया था। इस केस की जांच सीआईए स्टाफ को संभाली गई थी। सीआईए इंचार्ज नरपिंदर पाल सिंह की टीम ने इस केस में नरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया। नरिंदर की निशानदेही पर करीब 50 तोले सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि नरिंदर कुमार उद्योगपति के घर का भेदी था। आरोपी उद्योगपति का जानकार था और अक्सर उनके घर पर आता जाता रहता था। इस कारण उसे उद्योगपति के बारे में काफी कुछ जानकारी थी। इसी जानकारी का फायद उठाकर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी का एक केस भी दर्ज है।