उमेशपाल मर्डर से पहले अतीक ने कहा-सब धोखेबाज निकल गए:गुड्‌डू से वादा किया- शाइस्ता जीते या हारे, वसूली तुम करोगे; चार्जशीट के खास फैक्ट

उमेशपाल मर्डर से पहले अतीक ने कहा-सब धोखेबाज निकल गए:गुड्‌डू से वादा किया- शाइस्ता जीते या हारे, वसूली तुम करोगे; चार्जशीट के खास फैक्ट

पुराने वाले सभी धोखेबाज निकल गए। सब डर गए। बुरे वक्त में सब साथ छोड़ गए। गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से ऐप फेसटाइम कॉल पर गुड्‌डू मुस्लिम की बात हुई। ये वो वक्त था, जब प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग हो रही थी। गुड्डू बमबाज को लीवर की बीमारी थी, इलाज अतीक ने करवाया था। 8 लाख खर्च हुए, गुड्‌डू इसके लिए अतीक का एहसान मानता था। इस बड़े मर्डर केस में शामिल होकर वह अतीक का भरोसा जीत लेना चाहता था। इसलिए अतीक के बेटे असद के साथ बम फेंकता हुआ गुड्‌डू बमबाज सभी CCTV में नजर आया। यह सारे फैक्ट प्रयागराज पुलिस की चार्जशीट में सामने आए हैं, जो उमेश पाल हत्याकांड में गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ कोर्ट में पेश हुई है। CCTV में गुड्‌डू बम फेंकता हुआ दिखा
24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या कर दी गई। CCTV में गुड्‌डू मुस्लिम ने उमेश और गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था। जबकि साबिर और अरमान ने कार में बैठे गनर संदीप निषाद पर राइफल और पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। तीनों आरोपियों की तलाश 14 राज्यों में हुई। मगर, STF इनका सुराग नहीं लगा सकी। बेटों के जेल जाने के बाद अतीक को लगने लगा कि गैंग कमजोर हो जाएगा
चार्जशीट में पुलिस ने लिखा कि यूपी के गैंग IS-227 का सरगना अतीक अहमद गुजरात और उसका भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद थे। इसी बीच अतीक के बड़े बेटे उमर और अली को जेल भेजा गया। इसके बाद अतीक बौखला गया था। उसको लगने लगा कि पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा असद गैंग को ऑपरेट करने में कमजोर पड़ जाएंगे। इसी बीच उमेश पाल की हत्या करने की प्लानिंग हुई, ताकि गैंग के सामने कोई टिकने की हिम्मत न जुटा पाए। 2700 लोगों के बयान के बाद मर्डर केस की कहानी साफ हुई
STF ने चार्जशीट लगाने से पहले करीब 2700 लोगों के बयान दर्ज किए। तीनों आरोपी भले ही पकड़ से दूर हैं, मगर बयानों से जो इनपुट सामने आए, उसको चार्जशीट में लिखा गया। उसी से पूरी कहानी भी साफ हो सकी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली से मिलने गए सभी शूटरों की CCTV फुटेज सामने आने के बाद साफ हुआ था कि सारी साजिश अतीक-अशरफ ने रची। परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल था, लेकिन ऑपरेशन की सारी जिम्मेदारी बमबाज गुड्डुू मुस्लिम पर थी। गुड्‌डू पर असलहा मुहैया कराने से लेकर पनाह देना, मददगार तय करने की भी जिम्मेदारी थी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने फेसटाइम पर हुई बातचीत में साफ कहा था कि असद को इसमें न उतारें। सभी इस बार पर मुतमईन थे, लेकिन अतीक ने कहा था कि सभी हमारे बेटे हैं, असद वहां रहेगा, जरूरत पड़ी तो सामने आएगा। अतीक का वादा: गुड्‌डू के मीट के कारोबार को विदेश तक पहुंचाएगा
गुड्‌डू मीट कारोबार से जुड़ा था। उसने अपने बेटे को उसी कारोबार में लगाया था। अतीक का वादा था कि उसे कंपनी के जरिए मीट कारोबार में विदेश तक पहुंचाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुड्‌डू मुस्लिम रह चुका था। उसे अंदाजा था कि यह कितना बड़ा कारोबार है। अतीक ने यह भी वादा किया था कि गुड्‌डू ही आने वाले चुनाव में पूरी वसूली करेगा। सारा हिसाब-किताब उसी के हाथ होगा। शाइस्ता परवीन मेयर होती हैं ताे भी, नहीं होती हैं ताे भी, वही सब संभालेगा। यानी की राजनीतिक विरासत में एक तरह से वह ही शाइस्ता का ट्रबल शूटर रहेगा। राजनीतिक विंग की बागडोर का वादा साबिर के पास था। तीसरे शूटर अरमान से वादा था कि उसे सरेंडर कराया जाएगा। इसके बाद सिविल लाइन में मार्केट का संचालन वही करेगा। अरमान से कहा गया था कि वह नफीस बिरयानी के यहां बैठकर कुछ खास नहीं कमा पा रहा है, इस हत्याकांड के बाद उसे सिविल लाइन में नफीस जैसे 10 लोगों के ऊपर काम करने का मौका मिलेगा। उमेश पाल हत्याकांड में यह 5वीं चार्जशीट दाखिल हुई
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने यह पांचवीं चार्जशीट दाखिल की है। पहली चार्जशीट मई, 2023 में आरोपी सादाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी। फिर 17 जून, 2023 को दूसरी चार्जशीट अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, इक़लाक अहमद और छह अन्य के खिलाफ दाखिल की गई थी। तीसरी चार्जशीट अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ अक्टूबर 2023 में दाखिल की गई थी। 1 जुलाई को अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई थी। अन्य आरोपियों में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश के बाद अब पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। ————————————- यह भी पढ़ें : मोदी को धमकाने वाले सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम: 2014 लोकसभा चुनाव में बोला था- सहारनपुर आए, तो बोटी-बोटी काट देंगे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था। पढ़िए पूरी खबर… पुराने वाले सभी धोखेबाज निकल गए। सब डर गए। बुरे वक्त में सब साथ छोड़ गए। गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से ऐप फेसटाइम कॉल पर गुड्‌डू मुस्लिम की बात हुई। ये वो वक्त था, जब प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग हो रही थी। गुड्डू बमबाज को लीवर की बीमारी थी, इलाज अतीक ने करवाया था। 8 लाख खर्च हुए, गुड्‌डू इसके लिए अतीक का एहसान मानता था। इस बड़े मर्डर केस में शामिल होकर वह अतीक का भरोसा जीत लेना चाहता था। इसलिए अतीक के बेटे असद के साथ बम फेंकता हुआ गुड्‌डू बमबाज सभी CCTV में नजर आया। यह सारे फैक्ट प्रयागराज पुलिस की चार्जशीट में सामने आए हैं, जो उमेश पाल हत्याकांड में गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ कोर्ट में पेश हुई है। CCTV में गुड्‌डू बम फेंकता हुआ दिखा
24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या कर दी गई। CCTV में गुड्‌डू मुस्लिम ने उमेश और गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था। जबकि साबिर और अरमान ने कार में बैठे गनर संदीप निषाद पर राइफल और पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। तीनों आरोपियों की तलाश 14 राज्यों में हुई। मगर, STF इनका सुराग नहीं लगा सकी। बेटों के जेल जाने के बाद अतीक को लगने लगा कि गैंग कमजोर हो जाएगा
चार्जशीट में पुलिस ने लिखा कि यूपी के गैंग IS-227 का सरगना अतीक अहमद गुजरात और उसका भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद थे। इसी बीच अतीक के बड़े बेटे उमर और अली को जेल भेजा गया। इसके बाद अतीक बौखला गया था। उसको लगने लगा कि पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा असद गैंग को ऑपरेट करने में कमजोर पड़ जाएंगे। इसी बीच उमेश पाल की हत्या करने की प्लानिंग हुई, ताकि गैंग के सामने कोई टिकने की हिम्मत न जुटा पाए। 2700 लोगों के बयान के बाद मर्डर केस की कहानी साफ हुई
STF ने चार्जशीट लगाने से पहले करीब 2700 लोगों के बयान दर्ज किए। तीनों आरोपी भले ही पकड़ से दूर हैं, मगर बयानों से जो इनपुट सामने आए, उसको चार्जशीट में लिखा गया। उसी से पूरी कहानी भी साफ हो सकी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली से मिलने गए सभी शूटरों की CCTV फुटेज सामने आने के बाद साफ हुआ था कि सारी साजिश अतीक-अशरफ ने रची। परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल था, लेकिन ऑपरेशन की सारी जिम्मेदारी बमबाज गुड्डुू मुस्लिम पर थी। गुड्‌डू पर असलहा मुहैया कराने से लेकर पनाह देना, मददगार तय करने की भी जिम्मेदारी थी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने फेसटाइम पर हुई बातचीत में साफ कहा था कि असद को इसमें न उतारें। सभी इस बार पर मुतमईन थे, लेकिन अतीक ने कहा था कि सभी हमारे बेटे हैं, असद वहां रहेगा, जरूरत पड़ी तो सामने आएगा। अतीक का वादा: गुड्‌डू के मीट के कारोबार को विदेश तक पहुंचाएगा
गुड्‌डू मीट कारोबार से जुड़ा था। उसने अपने बेटे को उसी कारोबार में लगाया था। अतीक का वादा था कि उसे कंपनी के जरिए मीट कारोबार में विदेश तक पहुंचाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुड्‌डू मुस्लिम रह चुका था। उसे अंदाजा था कि यह कितना बड़ा कारोबार है। अतीक ने यह भी वादा किया था कि गुड्‌डू ही आने वाले चुनाव में पूरी वसूली करेगा। सारा हिसाब-किताब उसी के हाथ होगा। शाइस्ता परवीन मेयर होती हैं ताे भी, नहीं होती हैं ताे भी, वही सब संभालेगा। यानी की राजनीतिक विरासत में एक तरह से वह ही शाइस्ता का ट्रबल शूटर रहेगा। राजनीतिक विंग की बागडोर का वादा साबिर के पास था। तीसरे शूटर अरमान से वादा था कि उसे सरेंडर कराया जाएगा। इसके बाद सिविल लाइन में मार्केट का संचालन वही करेगा। अरमान से कहा गया था कि वह नफीस बिरयानी के यहां बैठकर कुछ खास नहीं कमा पा रहा है, इस हत्याकांड के बाद उसे सिविल लाइन में नफीस जैसे 10 लोगों के ऊपर काम करने का मौका मिलेगा। उमेश पाल हत्याकांड में यह 5वीं चार्जशीट दाखिल हुई
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने यह पांचवीं चार्जशीट दाखिल की है। पहली चार्जशीट मई, 2023 में आरोपी सादाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी। फिर 17 जून, 2023 को दूसरी चार्जशीट अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, इक़लाक अहमद और छह अन्य के खिलाफ दाखिल की गई थी। तीसरी चार्जशीट अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ अक्टूबर 2023 में दाखिल की गई थी। 1 जुलाई को अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई थी। अन्य आरोपियों में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश के बाद अब पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। ————————————- यह भी पढ़ें : मोदी को धमकाने वाले सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम: 2014 लोकसभा चुनाव में बोला था- सहारनपुर आए, तो बोटी-बोटी काट देंगे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है। 10 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में PM मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4 प्रतिशत मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव में दिया था। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर