ऊना में आज बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा ने शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन किए। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी की पिंडी के आगे गोविंदा और उनके परिवार के लिए अरदास की और माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट की। इससे पहले प्रधान रविंद्र छिंदा की अगुआई में पुजारी ने गोविंदा का स्वागत किया, जिसके बाद प्रधान रविंदर छिंदा ने गोविंदा और इनके परिवार को विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंदा ने कहा कि अक्टूबर में उनके पैर में अपनी ही रिवाल्वर से गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद अब पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद उनके परिवार पर हमेशा ही बना रहा है, यही कारण है कि वह समय-समय पर माता रानी का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। एसडीएम अंब सचिन शर्मा और पुजारी रविंदर छिंदा ने गोविंदा को माता रानी की फोटो भेंट की। गोविंदा के माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचने की खबर फैलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऊना में आज बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा ने शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन किए। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी की पिंडी के आगे गोविंदा और उनके परिवार के लिए अरदास की और माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट की। इससे पहले प्रधान रविंद्र छिंदा की अगुआई में पुजारी ने गोविंदा का स्वागत किया, जिसके बाद प्रधान रविंदर छिंदा ने गोविंदा और इनके परिवार को विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंदा ने कहा कि अक्टूबर में उनके पैर में अपनी ही रिवाल्वर से गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद अब पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद उनके परिवार पर हमेशा ही बना रहा है, यही कारण है कि वह समय-समय पर माता रानी का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। एसडीएम अंब सचिन शर्मा और पुजारी रविंदर छिंदा ने गोविंदा को माता रानी की फोटो भेंट की। गोविंदा के माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचने की खबर फैलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में वोट डाल घोड़ी चढ़ा दूल्हा, पंजाब में नाबालिग से रेप; दावा- पाकिस्तान से केजरीवाल के लिए वोट की अपील
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में वोट डाल घोड़ी चढ़ा दूल्हा, पंजाब में नाबालिग से रेप; दावा- पाकिस्तान से केजरीवाल के लिए वोट की अपील नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले वोट डाला
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक दूल्हे ने वोटिंग के दिन शादी से पहले देश के प्रति अपने फर्ज को तरजीह दी। बारात ले जाने से पहले उसने अपने सभी सगे संबंधियों के साथ जाकर बूथ पर वोट डाला। उसके बाद बारात लेकर राजस्थान को रवाना हुआ।
पढ़े पूरी खबर… 2. BJP बोली- पाकिस्तान से केजरीवाल के लिए वोट की अपील; पूर्व पाक मंत्री ने दिल्ली CM की फोटो पोस्ट की थी
लोकसभा चुनाव के छठे फेज की वोटिंग के दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इसकी तस्वीर X पर पोस्ट की। इस पोस्ट को शेयर करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी। जिस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि, आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। आप अपने देश को संभालें। उधर दिल्ली बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल के लिए पाकिस्तान से वोट की अपील की जा रही है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान, सुबह 3 बजे तक 46.26% वोटिंग
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। 3 बजे तक 46.26% मतदान हुआ। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच भिवानी में भाजपा विधायक और कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हो गई। विधायक घनश्याम दास सर्राफ PA सतनारायण का वोट डलवाना चाहते थे, लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट राव दान सिंह के समर्थकों ने इसका विरोध किया।
पढ़ें पूरी खबर… 4. हार्दिक की पत्नी नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटाया: सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाह
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा कि, तलाक लेने पर हार्दिक, नताशा को अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा देंगे। फिलहाल हार्दिक और नताशा की तरफ से कोई अफिशियल बयान नहीं दिया गया। एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 को शादी की थी। उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में नाबालिग से रेप, आरोपी ने बेचने की कोशिश की
पंजाब के फाजिल्का में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक उसे श्रीगंगानगर ले गया। वहां उसे बेचने का प्रयास किया, लेकिन GRP पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. ₹10 के 2 भारतीय नोट, 2 लाख में नीलाम होंगे: 106 साल पहले डूबे जहाज पर मिले
लंदन में 106 साल पहले डूबे जहाज से मिले 10 रुपए के दो भारतीय नोट की नीलामी की जाएगी। इनके 2 लाख 60 हजार रुपए तक में बिकने की संभावना जताई गई है। नीलामी 29 मई को होगी। दरअसल, 1918 में लंदन से मुंबई जाते समय SS शिराला नाम का एक जहाज डूब गया था। इस पर 213 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से 7 भारतीय थे। जहाज से मिले नोट पर 25 मई 1918 की डेट लिखी हुई है, इन्हें लंदन में नूनन्स मेफेयर नीलामी घर में ब्रिकी के लिए रखा जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में युवती के चेहरे पर चाकू मारा, रेप की कोशिश
पंजाब के लुधियाना में काम की तलाश में आई उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की युवती को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवती के चेहरे और पीठ पर गहरे घाव हैं। आरोपी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। विरोध करने पर उसने हमला कर दिया।
पढ़ें पूरी खबर… 8. कांस में पहली बार भारतीय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड: अनसुइया सेनगुप्ता को मिला सम्मान
77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनसुइया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. राहुल गांधी आज पंजाब में, पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के अमृतसर पहुंच रहे हैं। तकरीबन 4 बजे वह रैली स्थल पर पहुंच जाएंगे और अमृतसर से पार्टी उम्मीदवार मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के हक में प्रचार करेंगे। बीते शुक्रवार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय पंजाब दौरा संपन्न हुआ है। इसके बाद अब राहुल गांधी पंजाब में 3 रैलियां करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 10. PM मोदी बिहार और यूपी दौरे पर, एक जून को दोनों राज्यों की 21 सीटों पर वोटिंग होगी
PM मोदी बिहार और यूपी दौरे पर हैं। काराकाट में उन्होंने रैली करते हुए कहा- इंडी अलायंस को वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। उन्हें वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा। बिहार की 8 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।
पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल में PM हेल्थ-कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी:प्रधान-बीमा एजेंट के 4.50 लाख उड़ाए; APK फाइल के लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट खाली
हिमाचल में PM हेल्थ-कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी:प्रधान-बीमा एजेंट के 4.50 लाख उड़ाए; APK फाइल के लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट खाली हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इस बार PM हेल्थ कार्ड को ठगी का जरिया बनाया है। PM हेल्थ कार्ड के नाम की APK (एंड्रोइड पैकेजिंग किट) फाइल लोगों के वॉट्सऐप पर भेजकर कुल्लू जिला की एक पंचायत प्रधान और एक बीमा एजेंट के साथ 4.50 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों क शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पोखरी पंचायत के प्रधान भीमसैन को जान पहचान के किसी व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर PM हेल्थ कार्ड की जानकारी से जुड़ी APK फाइल शेयर करी। भीमसेन ने जैसे ही इस पर क्लिक किया, उसके खाते से उसी 3 लाख 30 हजार और 900 रुपए निकाल दिए गए। ठीक इसी तरह बीमा कंपनी के एजेंट महेंद्र सिंह को भी एक APK फाइल का लिंक मिला। महेंद्र ने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते में जमा 93 हजार और 28 हजार निकाले गए। दोनों पीड़ितों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने यह मामला साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि भीमसेन को बीते 28 अक्टूबर को पीएम हेल्थ कार्ड का लाभ उठाने से जुड़ा मेसेज आया था। इसे ओपन करते ही उसके मोबाइल नंबर पर OTP आते रहे और कुछ ही देरी में खाते में जमा नकदी निकाल दी गई। लोकल लोगों ने शेयर किया मेसेज चिंता इस बात की है कि APK फाइल से जुड़ा मेसेज कुल्लू में लोकल लोगों ने वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया है, ताकि लोग पीएम हेल्थ कार्ड में मुफ्त इलाज का फायदा उठा सके। मगर इस मेसेज की सच्चाई अब जाकर पता चल रही है। कैसे हुई ठगी? पुलिस के अनुसार, इस APK फाइल के जरिए शातिर लोगों के फोन को हैक कर देते है। इससे लोगों के मोबाइल की स्क्रीन साइबर ठगों के साथ शेयर हो जाती है। जैसे ही बैंक से OTP किसी खाताधारक के नंबर पर आता है, वह स्क्रीन शेयर के कारण साइबर ठग भी देख लेते है। इसी से कुल्लू में प्रधान और बीमा एजेंट के साथ ठगी हुई है। APK फाइल दिखे तो हो जाएं अलर्ट DSP आनी चंद्रशेखर कायथ ने सचेत किया कि अगर आपको भेजा गया लिंक या फाइल APK है तो इसे बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। इसमें एक एप्लिकेशन कोड होता है, जिससे फोन में वायरस इंस्टाल किया जाता है। इससे आपके फोन का कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैकिंग डिटेल, गैलरी और जरूरी जानकारी का ठगों एक्सेस मिल जाता है और आपका फोन हैक कर आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। हिमाचल पुलिस भी कर चुकी अलर्ट हिमाचल पुलिस ने भी बीते सप्ताह एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने और APK फाइल डाउनलोड न करने की एडवाइजरी जारी की थी। साइबर ठग शादी के डिजीटल कार्ड और पीएम हेल्थ कार्ड के मेसेज भेजकर ठगी को अंजाम दे रहे है। हकीकत में यह सब आपके मोबाइल से पर्सनल डाटा चुराने के लिए किया जा रहा है, ताकि आपके फोन से जरूरी जानकारी चुराकर लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले जा सके।
चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब:मेले का छठां दिन, मिनी पंजाब जैसा माहौल, दर्शन करने के लिए लगे 6 घंटे
चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब:मेले का छठां दिन, मिनी पंजाब जैसा माहौल, दर्शन करने के लिए लगे 6 घंटे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में श्रावण माह की अष्टमी मेले के छठें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की तादाद में भारी वृद्धि दर्ज की गई। जिस कारण श्रद्धालुओं की डबल लाइन नया बस स्टैंड चिंतपूर्णी के पास स्थित बैरियर के पास पहुंच गई। श्रद्धालुओं को डबल लाइन में दर्शन करने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। बारिश के बीच में भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु पूरी लगन के साथ मां के दीदार को करने के लिए उत्साहित हैं। पूरे मेला क्षेत्र को देखने पर मानो ऐसा लग रहा है जैसे की पूरा चिंतपूर्णी क्षेत्र मिनी पंजाब बन गया है। आने वाले दो दिनों में और भीड़ बढ़ने के आसार हैं। वहीं दूसरी और मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ रही है। भीड़ बढ़ने के कारण रूट की बसों को भंरवाई में ही रोका जा रहा है।