<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चारों तरफ मातम-सा माहौल है. रविवार को ऊना से पंजाब की ओर जा रही एक गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई थी. इस गाड़ी में 11 लोग सवार थे. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अब भी लापता हैं. जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला, उसके बाद से ही जिला ऊना के साथ पूरे प्रदेश में मातम पसर गया. यह घटना जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के जैजों गांव में हुई. यह गांव हिमाचल और पंजाब की सीमा पर है. जैजों का पोस्टमार्टम भी होशियारपुर में किया गया. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को हुआ गाड़ी के ड्राइवर का अंतिम संस्कार</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गाड़ी चला रहे ड्राइवर कुलजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को कर दिया गया. इससे पहले सभी नौ शवों को पोस्टमार्टम के बाद दहलां और बूटीलाकलां लाया गया. इसमें पांच दहलां और चार बूटीलाकलां के रहने वाले थे. देहला के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है, जबकि एक अभी लापता है. बेटा विदेश में नौकरी करता है, जो अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल आया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अमरीक सिंह के लिए बुरे सपने से काम नहीं घटना</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं, भटोलीकलां के सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह भी विदेश में नौकरी करते हैं. अमरीक सिंह की दो बेटी और एक बेटे की इस हादसे में मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी सुरेंद्र कौर अब भी लापता है. उनकी दो बेटियों और एक बेटे का अंतिम संस्कार होगा. विदेश से लौट रहे उनके पिता अमरीक सिंह बच्चों को मुखाग्नि देंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अमरीक सिंह के लिए यह किसी बुरे सपने से काम नहीं है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की बात कही है. उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिमाचल प्रदेश: पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुक्खू सरकार से कर दी ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/jairam-thakur-support-of-himachal-police-demanded-sukhvinder-singh-sukhu-government-ann-2760051″ target=”_self”>हिमाचल प्रदेश: पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुक्खू सरकार से कर दी ये मांग</a></strong></div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चारों तरफ मातम-सा माहौल है. रविवार को ऊना से पंजाब की ओर जा रही एक गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई थी. इस गाड़ी में 11 लोग सवार थे. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अब भी लापता हैं. जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला, उसके बाद से ही जिला ऊना के साथ पूरे प्रदेश में मातम पसर गया. यह घटना जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के जैजों गांव में हुई. यह गांव हिमाचल और पंजाब की सीमा पर है. जैजों का पोस्टमार्टम भी होशियारपुर में किया गया. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को हुआ गाड़ी के ड्राइवर का अंतिम संस्कार</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गाड़ी चला रहे ड्राइवर कुलजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को कर दिया गया. इससे पहले सभी नौ शवों को पोस्टमार्टम के बाद दहलां और बूटीलाकलां लाया गया. इसमें पांच दहलां और चार बूटीलाकलां के रहने वाले थे. देहला के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है, जबकि एक अभी लापता है. बेटा विदेश में नौकरी करता है, जो अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल आया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अमरीक सिंह के लिए बुरे सपने से काम नहीं घटना</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं, भटोलीकलां के सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह भी विदेश में नौकरी करते हैं. अमरीक सिंह की दो बेटी और एक बेटे की इस हादसे में मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी सुरेंद्र कौर अब भी लापता है. उनकी दो बेटियों और एक बेटे का अंतिम संस्कार होगा. विदेश से लौट रहे उनके पिता अमरीक सिंह बच्चों को मुखाग्नि देंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अमरीक सिंह के लिए यह किसी बुरे सपने से काम नहीं है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की बात कही है. उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिमाचल प्रदेश: पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुक्खू सरकार से कर दी ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/jairam-thakur-support-of-himachal-police-demanded-sukhvinder-singh-sukhu-government-ann-2760051″ target=”_self”>हिमाचल प्रदेश: पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुक्खू सरकार से कर दी ये मांग</a></strong></div> हिमाचल प्रदेश 19 महीने से इमामों को नहीं मिली थी वक्फ बोर्ड से तन्ख्वाह, LG की दखल के बाद किस्तों में पेमेंट शुरू