ऊना में भारी पुलिस बल तैनात:भिंडरावाला समर्थकों की सभा के मद्देनजर फैसला; SP बोले- किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

ऊना में भारी पुलिस बल तैनात:भिंडरावाला समर्थकों की सभा के मद्देनजर फैसला; SP बोले- किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे हटाने के विवाद के बीच ऊना पुलिस सतर्क हो गई है। पंजाब में एचआरटीसी बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगने और सिख संगठनों द्वारा समर्थन सभाओं की घोषणा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय में तनावपूर्ण माहौल रहा। सिख संगठनों ने हिमाचल-पंजाब सीमा और शहर के एमसी पार्क में सभा का ऐलान किया। इसके मद्देनजर पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए हैं। मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर दो संदेश वायरल हुए। इनमें भिंडरावाला के समर्थन में गगरेट-होशियारपुर सीमा और म्युनिसिपल पार्क में सभा का आह्वान किया गया था। संदेश वायरल होते ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। हिमाचल-पंजाब सीमा से लेकर जिले के अंदरूनी हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे हटाने के विवाद के बीच ऊना पुलिस सतर्क हो गई है। पंजाब में एचआरटीसी बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगने और सिख संगठनों द्वारा समर्थन सभाओं की घोषणा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय में तनावपूर्ण माहौल रहा। सिख संगठनों ने हिमाचल-पंजाब सीमा और शहर के एमसी पार्क में सभा का ऐलान किया। इसके मद्देनजर पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए हैं। मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर दो संदेश वायरल हुए। इनमें भिंडरावाला के समर्थन में गगरेट-होशियारपुर सीमा और म्युनिसिपल पार्क में सभा का आह्वान किया गया था। संदेश वायरल होते ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। हिमाचल-पंजाब सीमा से लेकर जिले के अंदरूनी हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर