ऊना में शराबी ले गया दूसरे की गाड़ी:ऑल्टो को छोड़ वैगनआर ले गया, माफी मांगकर छुड़ाई अपनी कार, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

ऊना में शराबी ले गया दूसरे की गाड़ी:ऑल्टो को छोड़ वैगनआर ले गया, माफी मांगकर छुड़ाई अपनी कार, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली थाना में बीती रात एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। जब अहाते में शराब पीने आया एक व्यक्ति नशे में धुत हाेने पर दूसरे की वैगनआर कार अपने घर ले गया और अपनी ऑल्टो कार अहाते के बाहर ही छोड़ गया। शनिवार की रात हरोली थाना को सूचना मिली कि रामपुर पुल के पास बने अहाता से एक वैगनआर कार चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रामपुर पुल के पास पहुंची। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शराब ठेके के पास बने अहाते में आया था और उसने अपनी कार बाहर खड़ी की थी। इसके बाद वह खुद अहाते में शराब पीने चला गया। जब वह आधे घंटे बाद अहाते से बाहर निकला तो उसकी कार वहां से चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे इसके बाद पुलिस ने रामपुर पुल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस बीच वहां पर एक ऑल्टो कार खड़ी पाई गई। जिसका कोई मालिक नहीं मिल रहा था। जिस पर पुलिस ने आल्टो कार के मालिक का पता ट्रेस कर उससे संपर्क किया तो वह गाड़ी एक व्यक्ति की निकली। जो अहाते में शराब पीने आया था। लेकिन नशे में धुत होने पर गलती से दूसरे व्यक्ति की वैगनआर कार अपने घर ले गया, जबकि अपनी ऑल्टो कार को अहाता के बाहर छोड़ दिया। हरोली पुलिस ऑल्टो कार को थाना ले आई थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने पुलिस थाना आकर माफी मांग ली। जिस पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों को कोई भी चाबी लग जा रही थी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली थाना में बीती रात एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। जब अहाते में शराब पीने आया एक व्यक्ति नशे में धुत हाेने पर दूसरे की वैगनआर कार अपने घर ले गया और अपनी ऑल्टो कार अहाते के बाहर ही छोड़ गया। शनिवार की रात हरोली थाना को सूचना मिली कि रामपुर पुल के पास बने अहाता से एक वैगनआर कार चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रामपुर पुल के पास पहुंची। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शराब ठेके के पास बने अहाते में आया था और उसने अपनी कार बाहर खड़ी की थी। इसके बाद वह खुद अहाते में शराब पीने चला गया। जब वह आधे घंटे बाद अहाते से बाहर निकला तो उसकी कार वहां से चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे इसके बाद पुलिस ने रामपुर पुल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस बीच वहां पर एक ऑल्टो कार खड़ी पाई गई। जिसका कोई मालिक नहीं मिल रहा था। जिस पर पुलिस ने आल्टो कार के मालिक का पता ट्रेस कर उससे संपर्क किया तो वह गाड़ी एक व्यक्ति की निकली। जो अहाते में शराब पीने आया था। लेकिन नशे में धुत होने पर गलती से दूसरे व्यक्ति की वैगनआर कार अपने घर ले गया, जबकि अपनी ऑल्टो कार को अहाता के बाहर छोड़ दिया। हरोली पुलिस ऑल्टो कार को थाना ले आई थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने पुलिस थाना आकर माफी मांग ली। जिस पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों को कोई भी चाबी लग जा रही थी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर