ऊना में शॉर्ट सर्किट से डंपर में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; खराब होने पर साइड में लगाकर सो रहा था

ऊना में शॉर्ट सर्किट से डंपर में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; खराब होने पर साइड में लगाकर सो रहा था

हिमाचल प्रदेश के ऊना में डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं केबिन में सो रहे ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक खराब होने के कारण ड्राइवर साइड में लगाकर सो गया था। घटना बीती रात हरोली के टाहलीवाल औद्योगिक में क्रेमिका उद्योग के पास हुई है। जब जगजीत सिंह अपने डंपर में बजरी लेकर पंजाब की ओर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के पास चढ़ाई पर डंपर खराब हो गया। ड्राइवर ने वहीं टिप्पर रोक दिया और केबिन में सो गया। सुबह लगभग साढ़े 5 बजे डंपर के केबिन में अचानक स्पार्किंग हुई और आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत केबिन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों की मदद से फायर स्टेशन टाहलीवाल को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दो साल पहले खरीदे गए इस डंपर की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण वाहन का करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। हिमाचल प्रदेश के ऊना में डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं केबिन में सो रहे ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक खराब होने के कारण ड्राइवर साइड में लगाकर सो गया था। घटना बीती रात हरोली के टाहलीवाल औद्योगिक में क्रेमिका उद्योग के पास हुई है। जब जगजीत सिंह अपने डंपर में बजरी लेकर पंजाब की ओर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के पास चढ़ाई पर डंपर खराब हो गया। ड्राइवर ने वहीं टिप्पर रोक दिया और केबिन में सो गया। सुबह लगभग साढ़े 5 बजे डंपर के केबिन में अचानक स्पार्किंग हुई और आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत केबिन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों की मदद से फायर स्टेशन टाहलीवाल को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दो साल पहले खरीदे गए इस डंपर की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण वाहन का करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर