ऊना जिले के चिंतपूर्णी में बस स्टैंड के पास एक हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दुकान के गल्ले से दो हजार रुपए समेत कुछ सामान लेकर भाग गए। चोरी की घटना को बीती रात अंजाम दिया गया है। जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया। दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया की जब उन्होंने सोमवार सुबह दुकान खोली तो देखा कि दुकान के अंदर का दरवाजा खुला है। और गल्ले से दो हजार रुपए भी गायब थे। चोर लेंटर की ग्रिल तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। पीड़ित ने की इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऊना जिले के चिंतपूर्णी में बस स्टैंड के पास एक हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दुकान के गल्ले से दो हजार रुपए समेत कुछ सामान लेकर भाग गए। चोरी की घटना को बीती रात अंजाम दिया गया है। जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया। दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया की जब उन्होंने सोमवार सुबह दुकान खोली तो देखा कि दुकान के अंदर का दरवाजा खुला है। और गल्ले से दो हजार रुपए भी गायब थे। चोर लेंटर की ग्रिल तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। पीड़ित ने की इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में नदी में डूबने से फौजी की मौत:भांजे के साथ गया था नहाने, कीचड़ साफ करने चला गया गहराई में, शव बरामद
हिमाचल में नदी में डूबने से फौजी की मौत:भांजे के साथ गया था नहाने, कीचड़ साफ करने चला गया गहराई में, शव बरामद हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के भैरा में स्वां नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी पंजावर टकारला गांव निवासी 14 वर्षीय भांजे शिव कुमार के साथ गाड़ी में सवार होकर स्वां नदी में नहाने आया था। काफी देर तक नहाने के बाद जब यह लोग वापस जाने लगे तो उनकी गाड़ी स्वां नदी में फंस गई। स्थानीय ट्रैक्टर वालों की मदद से अपनी गाड़ी को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। गाड़ी को निकलते वक्त कीचड़ के छींटें पड़ने से दोनों के कपड़े खराब हो गए। दोबारा नदी में नहाने गए जिसके बाद वह दोनों फिर से स्वां नदी में नहाने चले गए। इस दौरान भरत कुमार नहाते समय गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। उसे डूबते देख शिव कुमार ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, मगर वह भरत कुमार को न बचा सके। शिवकुमार ने फोन कर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भारत के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी अनुसार भरत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत था। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी:सिरमौर-किन्नौर में लैंडस्लाइड का पूर्वानुमान; 14 सितंबर से कमजोर पड़ेगा मानसून, 290 की मौत, 182 मकान जमींदोज
प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी:सिरमौर-किन्नौर में लैंडस्लाइड का पूर्वानुमान; 14 सितंबर से कमजोर पड़ेगा मानसून, 290 की मौत, 182 मकान जमींदोज हिमाचल प्रदेश में फ्रैश वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान 8 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर और किन्नौर में कुछेक स्थानों पर एक-दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ सकती है। परसो यानी 14 सितंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश में अब तक इस मानसून सीजन में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। एक जून से 11 सितंबर के बीच प्रदेश में 674.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 538.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर दो ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। शिमला में सामान्य से 12 प्रतिशत और बिलासपुर में 3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बादल फटने से 23 की मौत, 30 लापता प्रदेश में इस मानसून सीजन में 290 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 132 लोगों की जान सड़कों हादसों में गई है, जबकि 6 की मौत लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 23 की बादल फटने, 27 की पानी में डूबने, 1 की आसमानी बिजली, 26 की सांप के काटने, 17 की बिजली के करंट से, 39 की ढांक व ऊंचाई से गिरने तथा 11 की मौत अन्य कारणों से हुई है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता है। इस मानसून में 6825 मवेशियों की भी जान गई है। 182 मकान जमींदोज भारी बारिश से 182 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, 532 घरों को आंशिक नुकसान, 58 दुकानें, 32 लेबर शेड, 489 गौशालाएं और 27 घ्राट क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पांवटा साहिब का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद:ऑपरेशन अलर्ट का हिस्सा था: 6 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था
पांवटा साहिब का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद:ऑपरेशन अलर्ट का हिस्सा था: 6 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था सिरमौर के आंज भोज के भरली गांव का 25 साल का आशीष कुमार चौहान सोमवार को शहीद हो गया। वह अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान शहीद हो गया। आशीष जुड़वां भाई था। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में काम करता है। आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था। वह वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत था। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां संतरों देवी, बड़े भाई राहुल, जुड़वां भाई रोहित और बहन पूजा हैं। बहन पूजा वनरक्षक है। शाहिद आशीष चौहान उर्फ आशु की शहादत की खबर के बाद पूरे आंज भोज क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत प्रधान रीना चौहान ने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को मिल गई है। आसपास के गांव के लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।