हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 3 IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 2011 बैच के IPS ओमापति जम्वाल को SP पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा भेजा है। साल 2018 बैच के IPS भाग मल को SP एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद के अगेंस्ट तैनाती दी है। इसी बैच के एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय राजेश कुमार को एसपी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) शिमला के लिए ट्रांसफर किया है। पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे अरविंद चौधरी वहीं एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 3 IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 2011 बैच के IPS ओमापति जम्वाल को SP पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा भेजा है। साल 2018 बैच के IPS भाग मल को SP एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद के अगेंस्ट तैनाती दी है। इसी बैच के एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय राजेश कुमार को एसपी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) शिमला के लिए ट्रांसफर किया है। पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे अरविंद चौधरी वहीं एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में फेरी वाले की पिटाई मामला:पीड़ित का करवाया मेडिकल; सख्त कार्रवाई की तैयारी, मेडिकल ओपिनियन के इंतजार में शिमला पुलिस
हिमाचल में फेरी वाले की पिटाई मामला:पीड़ित का करवाया मेडिकल; सख्त कार्रवाई की तैयारी, मेडिकल ओपिनियन के इंतजार में शिमला पुलिस हिमाचल के शिमला के धामी क्षेत्र में एक फेरी (वेंडर्स) वाले से मारपीट मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। शिमला पुलिस ने फेरी वाले युवक का मेडिकल करवा दिया है। बालूगंज पुलिस अब मेडिकल ओपिनियन का इंतजार कर रही है। शिमला पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। बीते कल भी पांचों आरोपियों से घंटों लंबी पूछताछ हुई। आज फिर से बालूगंज थाना में पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ करके पांचों आरोपियों की इस मामले में क्या भूमिका रही, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस अधीक्षक (SP) शिमला, संजीव गांधी ने बताया कि पीड़ित युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियमों के तहत सारी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मूलत यूपी का रहने वाला पीड़ित युवक अर्की के शालाघाट में रहता है और वह धामी क्षेत्र में भी बीच बीच में सामान बेचने आता था। क्या था मामला…? बता दें कि बीते शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे शिमला के साथ लगते धामी क्षेत्र में एक फेरी वाले युवक के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की और पिटाई के बाद उसका मुर्गा बनाया। तलवार से काटने की धमकी दे रहा आरोपी यही नहीं संजीव नाम का आरोपी तलवार से काट देने की भी धमकी वीडियो में देते हुए सुना जा सकता है। पीड़ित व्यक्ति विशेष समुदाय से संबंध रखता है। शिमला पुलिस ने वीडियो ध्यान में आते ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और पांचों आरोपियों की पहचान की। इसमें एक युवक पिटाई करते दिख रहा है।
हिमाचल: कल्पना ने 30 जुलाई को बनाई रील:बोली-जिंदगी में अभी कुछ नहीं देखा, अगले ही दिन 2 नन्हें बच्चों के साथ मलबे में दफन
हिमाचल: कल्पना ने 30 जुलाई को बनाई रील:बोली-जिंदगी में अभी कुछ नहीं देखा, अगले ही दिन 2 नन्हें बच्चों के साथ मलबे में दफन हिमाचल में रामपुर के समेज में मलबे में 2 नन्हें बच्चों के साथ दफन कल्पना केदारटा ने 30 जुलाई को रील बनाई। जिसमे कहा, यार लोग कहते हैं कि काम कर लो.., नहीं मौत आती.., अगर आ गई तो.., मैं इतना बड़ा रिस्क कैसे ले लूं.., अपनी जान के साथ.., अगर मैंने काम किया.. और आ गई मौत फिर.. मैंने तो जिंदगी में कुछ नहीं देखा अभी.., ये शब्द कल्पना के है। इस रील को बनाने के चंद घंटे बाद यानी 31 जुलाई की रात सच में कल्पना जिंदगी में ज्यादा कुछ देखे बिना चल पड़ी। कल्पना केदारटा ने समेज में खड्ड के डर से अपनी ट्रांसफर भी करवा दी थी। कल्पना ने आज झाखड़ी के रत्नपुर के लिए सामान शिफ्ट करना था। कल रत्नपुर में जॉइनिंग देनी थी। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। कल्पना (34), बेटी अक्षिता (7) और बेटा अद्विक (4) मलबे में दफन हो गए। परिवार में अब कल्पना के पति जय सिंह ही बचे हैं। वह अब जिंदा लाश बन गए हैं। बार बार बेसुध हो रहे हैं। अकाउंटेंट थीं कल्पना केदारटा जय सिंह मूल रूप से रामपुर के कांदरी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी कल्पना ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अकाउंट थीं और समेज में तैनात थी। जय के भाई कुशाल सुनैल ने बताया कि छोटे भाई का परिवार समेज खड्ड के सैलाब ने उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि खड्ड की वजह से ही भाभी की समेज से रत्नपुर को ट्रांसफर करवाई थी। एक हफ्ते तक घर में बच्चों ने की मौज मस्ती कुशाल सुनैल ने बताया कि अक्षिता और अद्विक को स्कूल से एक हफ्ते की मानसून ब्रेक थी। इसलिए दोनों बच्चे एक सप्ताह तक रामपुर के कांदरी गांव में मौज-मस्ती करते रहे। बीते 30 जुलाई को दोनों बच्चे भाभी कल्पना के साथ समेज गए। 31 जुलाई की रात ने उनके साथ कभी न भुला पाने वाला हादसा हो गया। चौथी में अक्षिता, पहली में पढ़ता था अद्विक अक्षिता और अद्विक झाखड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। अक्षिता चौथी क्लास और अद्विक पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बच्चों को उनके ठेकेदार पिता जय सिंह रोजाना समेज से झाखड़ी स्कूल ले जाते थे। हादसे वाले दिन जय सिंह समेज में नहीं थे। इस वजह से उनकी जान तो बच गई है। मगर उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई है। गोपाल का घर बहने से 12 दबे बताया जा रहा है कि जय सिंह और उनकी पत्नी कल्पना अपने दोनों बच्चों के साथ समेज में गोपाल के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहते थे। इसी बिल्डिंग के टॉप-फ्लोर पर उनका क्वार्टर था और इसी में निचले फ्लोर पर कंपनी का दफ्तर भी चल रहा था। गोपाल की बिल्डिंग में 12 लोगों की मौत गोपाल की ही बिल्डिंग ढहने से कुल 12 लोगों की गई है। इसमें जय सिंह की पत्नी, दो बच्चों के अलावा गोपाल की पत्नी शिक्षा (37), बेटी जिया (15) और ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट के 7 कर्मचारियों की भी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारी भी इसी बिल्डिंग में रहते थे। कल्पना केदारटा रील बनाने की शौंकीन थी। नौकरी के साथ साथ वह रील बनाती रहतीं थी। 36 लोगों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं समेज हादसे में कुल मिलाकर 36 लोग लापता है। 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि खड्ड में अत्यधिक पानी की वजह से लोग दूर तक बह गए हो। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने समेज से लेकर शिमला के सुन्नी तत्तापानी तक सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है।
शिमला पुलिस की गुरुग्राम में विमान कंपनी दफ्तर में दबिश:बागी विधायकों को हेलिकॉप्टर से ले जाने संबंधित रिकॉर्ड मांगा; आज भी कार्रवाई जारी रहेगी
शिमला पुलिस की गुरुग्राम में विमान कंपनी दफ्तर में दबिश:बागी विधायकों को हेलिकॉप्टर से ले जाने संबंधित रिकॉर्ड मांगा; आज भी कार्रवाई जारी रहेगी हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ वोट करने वाले नौ विधायकों को हवाई सेवाएं देने वाली हेलिकॉप्टर कंपनी तक जांच की आंच पहुंच गई है। बीती शाम को शिमला पुलिस ने गुरुग्राम में हवाई सेवाएं देने वाली एक कंपनी के दफ्तर में दबिश दी और कंपनी से रिकॉर्ड मांगा। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर की है। इस कार्रवाई में शिमला पुलिस हरियाणा पुलिस की भी मदद ले रही है। सूत्रों की माने तो आज भी पुलिस कंपनी दफ्तर जाकर पूछताछ और कुछ रिकॉर्ड मांग सकती है। पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि विधायकों को ले जाने के लिए 2 विमान कंपनियों की सेवाएं ली गई है। एक के दफ्तर में दबिश दे दी गई है,जबकि दूसरी कंपनी से भी जल्द रिकॉर्ड मांगा जा सकता है। राज्यसभा चुनाव के बाद हेलिकॉप्टर में ले जाने का मामला बता दें कि बीते 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हुए। इसमें क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों को हेलिकॉप्टर से कभी पंचकूला, कभी ऋषिकेष और गुरुग्राम ले जाया गया। यही नहीं इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक भी हेलिकॉप्टर में ही शिमला पहुंचे और वापस भी हेलिकॉप्टर से ही गुरुग्राम लौटें। इन विधायकों ने करा रखी है एफआईआर कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने शिमला के बालूगंज थाना में एफआईआर करा रखी है। यह एफआईआर पूर्व निर्वदलीय विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के आईएएस पिता राकेश शर्मा के खिलाफ है। इन पर सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपए के लेन-देन, बागियों को फाइव-सेवन स्टार होटलों में ठहराने जैसे गंभीर आरोप है। इन लोगों से पूछताछ कर चुकी पुलिस इस FIR में अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। यही वजह से इस केस में शिमला पुलिस कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, हरियाणा के पूर्व सीएम के प्रचार सलाहाकर तरुण भंडारी समेत कई लोगों को पूछताछ के शामिल कर चुकी है। अब बागी विधायकों को हेलिकॉप्टर सेवाएं देने वाली कंपनी पर जांच के दायरे में आ गई है। बहुमत के बावजूद राज्यसभा सीट हारी थी कांग्रेस हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को कैंडिडेट बनाया था। यहां कुल 68 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 40 विधायकों की वजह से बहुमत था। भाजपा के पास 25 विधायक थे जबकि 3 निर्दलीय विधायक थे। भाजपा ने हर्ष महाजन को कैंडिडेट बनाया था। जब चुनाव हुआ तो 6 कांग्रेसी और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिस वजह से भाजपा और कांग्रेस कैंडिडेट के 34-34 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी से भाजपा के हर्ष महाजन चुनाव जीत गए। इसके बाद सरकार पर संकट आ गया था।