ऊना में 200 फीट गहरी खाई में मिला शव:5 दिन पहले लापता हुआ था युवक, पत्नी समेत मेले में आया था

ऊना में 200 फीट गहरी खाई में मिला शव:5 दिन पहले लापता हुआ था युवक, पत्नी समेत मेले में आया था

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले के सेक्टर 6 की हैवी पार्किंग के पास 200 फीट गहरी खाई से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के गांव गैरी निवासी 25 वर्षीय हर्षदीप सिंह के रूप में हुई है। हर्षदीप 10 मार्च को अपनी पत्नी के साथ मेले में आया था। अगले दिन वह पत्नी से अलग हो गया और उसके बाद से लापता था। पत्नी ने पहले खुद तलाश की और फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने हर्षदीप के परिवार को भी सूचित किया। इसके बाद मृतक के पिता और भाई मेले में पहुंचकर उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को कुछ श्रद्धालुओं ने खड्ड के किनारे नहाते समय शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव की शिनाख्त करवाई। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले के सेक्टर 6 की हैवी पार्किंग के पास 200 फीट गहरी खाई से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के गांव गैरी निवासी 25 वर्षीय हर्षदीप सिंह के रूप में हुई है। हर्षदीप 10 मार्च को अपनी पत्नी के साथ मेले में आया था। अगले दिन वह पत्नी से अलग हो गया और उसके बाद से लापता था। पत्नी ने पहले खुद तलाश की और फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने हर्षदीप के परिवार को भी सूचित किया। इसके बाद मृतक के पिता और भाई मेले में पहुंचकर उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को कुछ श्रद्धालुओं ने खड्ड के किनारे नहाते समय शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव की शिनाख्त करवाई। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर