एकता मर्डर केस…जिम ट्रेनर की बाइक डीएम आवास में मिली:4 महीने से बाइक के बारे में सुरक्षा कर्मचारियों को पता नहीं; विमल सोनी से पूछताछ जारी

एकता मर्डर केस…जिम ट्रेनर की बाइक डीएम आवास में मिली:4 महीने से बाइक के बारे में सुरक्षा कर्मचारियों को पता नहीं; विमल सोनी से पूछताछ जारी

कानपुर एकता मर्डर केस में बुधवार को एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी विमल सोनी उर्फ विमल कुमार की बाइक डीएम आवास में खड़ी मिली है। सबसे बड़ी बात है कि चार महीने से हत्यारोपी जिम ट्रेनर की बाइक डीएम आवास में खड़ी है, इस बात की भनक उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को नहीं लगी। आनन-फानन में अब इस बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है। इससे एक बात तो साफ है कि विमल का डीएम आवास पर आना-जाना था। रजिस्ट्रेशन पेपर से हुई तस्दीक
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस में हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक खड़ी होने की जानकारी मिली है। दैनिक भास्कर की टीम इस बात की तस्दीक करने के लिए डीएम आवास पर पहुंची। डीएम आवास के गेट पर सुरक्षा कर्मियों के केबिन के पीछे होडा साइन बाइक खड़ी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP78 EC 4275 था। टीम ने गाड़ी नंबर को आरटीओ भेजकर इसकी जानकारी मांगी तो पूरी तस्वीर साफ हो गई। आरटीओ से मिली बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर में गाड़ी मालिक का नाम विमल कुमार निवासी 86/65 शक्कर मिल कोपरगंज कानपुर निकला। पुलिस ने हत्यारोपी विमल कुमार उर्फ विमल सोनी के पिता और पते के नाम पर यही दर्ज किया है। इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये बाइक विमल सोनी की है। बाइक को थाने में लाया जा रहा
पुलिस कस्टडी में विमल ने कभी नहीं कहा कि वह रेगुलर डीएम आवास आता-जाता था। मगर अब उसकी बाइक का डीएम आवास में खड़ा मिलना, यह इशारा करता है कि वह डीएम आवास आता-जाता रहता था। जब मीडिया कर्मियों ने कवरेज शुरू की। तब सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी डीएम राकेश कुमार को दी और मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। अब हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक को डीएम आवास से हटाकर थाने में लाया जा रहा है। रिमांड पर चल रही विमल से पूछताछ
विमल को रिमांड पर लेने के बाद उसे गोपनीय जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है। विमल से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस अफसर नहीं दे रहे हैं। विमल को रिमांड के दौरान ऑफिसर्स क्लब कब ले जाया जाएगा? ऑफिसर्स क्लब में काइम सीन कब दोहराया जाएगा…? विमल सोनी मर्डर केस से जुड़ी कोई भी बात पुलिस अफसर मीडिया से फिलहाल साझा नहीं कर रहे हैं। ये था एकता गुप्ता मर्डर केस
कानपुर में 24 जून, 2024 को सिविल लाइन में रहने वाली एकता गुप्ता की जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद डीएम आवास से सटे हुए ऑफिसर्स क्लब में एकता का शव गाड़कर फरार हो गया था। चार महीने बाद पुलिस ने जिम शक्करमिल खलवा रायपुरवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। विमल ने पूछताछ में बताया कि उसने एकता का मर्डर करने के बाद शव को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने ऑफिसर्स क्लब से 26 अक्टूबर की देर रात एकता का कंकाल बरामद किया था। ——– यह भी पढ़ें ‘डीएम कंपाउंड में जिम ट्रेनर ने मेरी पत्नी को मारा’:कानपुर में कारोबारी बोला- अकेले 8 फीट गड्‌ढा खोदना आसान नहीं, कोई और भी शामिल कानपुर में एकता गुप्ता मर्डर केस के पुलिस खुलासे पर पीड़ित परिवार को भरोसा नहीं है। शेयर कारोबारी और एकता के पति राहुल गुप्ता ने कहा- पुलिस ने हत्यारोपी विमल सोनी के बयान पर मेरी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठा दी। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर एकता मर्डर केस में बुधवार को एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी विमल सोनी उर्फ विमल कुमार की बाइक डीएम आवास में खड़ी मिली है। सबसे बड़ी बात है कि चार महीने से हत्यारोपी जिम ट्रेनर की बाइक डीएम आवास में खड़ी है, इस बात की भनक उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को नहीं लगी। आनन-फानन में अब इस बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है। इससे एक बात तो साफ है कि विमल का डीएम आवास पर आना-जाना था। रजिस्ट्रेशन पेपर से हुई तस्दीक
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस में हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक खड़ी होने की जानकारी मिली है। दैनिक भास्कर की टीम इस बात की तस्दीक करने के लिए डीएम आवास पर पहुंची। डीएम आवास के गेट पर सुरक्षा कर्मियों के केबिन के पीछे होडा साइन बाइक खड़ी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP78 EC 4275 था। टीम ने गाड़ी नंबर को आरटीओ भेजकर इसकी जानकारी मांगी तो पूरी तस्वीर साफ हो गई। आरटीओ से मिली बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर में गाड़ी मालिक का नाम विमल कुमार निवासी 86/65 शक्कर मिल कोपरगंज कानपुर निकला। पुलिस ने हत्यारोपी विमल कुमार उर्फ विमल सोनी के पिता और पते के नाम पर यही दर्ज किया है। इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये बाइक विमल सोनी की है। बाइक को थाने में लाया जा रहा
पुलिस कस्टडी में विमल ने कभी नहीं कहा कि वह रेगुलर डीएम आवास आता-जाता था। मगर अब उसकी बाइक का डीएम आवास में खड़ा मिलना, यह इशारा करता है कि वह डीएम आवास आता-जाता रहता था। जब मीडिया कर्मियों ने कवरेज शुरू की। तब सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी डीएम राकेश कुमार को दी और मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। अब हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक को डीएम आवास से हटाकर थाने में लाया जा रहा है। रिमांड पर चल रही विमल से पूछताछ
विमल को रिमांड पर लेने के बाद उसे गोपनीय जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है। विमल से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस अफसर नहीं दे रहे हैं। विमल को रिमांड के दौरान ऑफिसर्स क्लब कब ले जाया जाएगा? ऑफिसर्स क्लब में काइम सीन कब दोहराया जाएगा…? विमल सोनी मर्डर केस से जुड़ी कोई भी बात पुलिस अफसर मीडिया से फिलहाल साझा नहीं कर रहे हैं। ये था एकता गुप्ता मर्डर केस
कानपुर में 24 जून, 2024 को सिविल लाइन में रहने वाली एकता गुप्ता की जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद डीएम आवास से सटे हुए ऑफिसर्स क्लब में एकता का शव गाड़कर फरार हो गया था। चार महीने बाद पुलिस ने जिम शक्करमिल खलवा रायपुरवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। विमल ने पूछताछ में बताया कि उसने एकता का मर्डर करने के बाद शव को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने ऑफिसर्स क्लब से 26 अक्टूबर की देर रात एकता का कंकाल बरामद किया था। ——– यह भी पढ़ें ‘डीएम कंपाउंड में जिम ट्रेनर ने मेरी पत्नी को मारा’:कानपुर में कारोबारी बोला- अकेले 8 फीट गड्‌ढा खोदना आसान नहीं, कोई और भी शामिल कानपुर में एकता गुप्ता मर्डर केस के पुलिस खुलासे पर पीड़ित परिवार को भरोसा नहीं है। शेयर कारोबारी और एकता के पति राहुल गुप्ता ने कहा- पुलिस ने हत्यारोपी विमल सोनी के बयान पर मेरी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठा दी। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर