फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में धुंध के कारण स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है। वहीं टोहना में रोडवेज बस भी सड़क से नीचे उतर। हांलाकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मृतक की पहचान यूपी निवासी 35 वर्षीय संजय के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह भूना के गांव नहला के निजी स्कूल की वैन दहमान गांव से बच्चों को लेकर सिवानी रोड होते हुए वापस नहला आ रही थी। इसी दौरान दहमान के मुर्गी फार्म पर काम करने वाला संजय बाइक पर सवार होकर जा रहा था। अस्पताल ले जाते समय मौत कोहरे में बाइक और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वैन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय को लेकर सीधे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सड़क से नीचे उतरी बस उधर, टोहाना जा रही रोडवेज बस आज धुंध में सड़क से उतर गई। हालांकि बस पलटने से बच गई। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। टोहाना -रतिया रोड पर जमालपुर शेखां के फाटक पर ब्रिज बन रहा है। जिस कारण वाहन जमालपुर से लोकल रोड पर दमकोरा होकर टोहाना जा रहे हैं। यहां सड़क संकरी होने पर काफी बार वाहन सड़क से उतर जाते हैं। फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में धुंध के कारण स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है। वहीं टोहना में रोडवेज बस भी सड़क से नीचे उतर। हांलाकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मृतक की पहचान यूपी निवासी 35 वर्षीय संजय के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह भूना के गांव नहला के निजी स्कूल की वैन दहमान गांव से बच्चों को लेकर सिवानी रोड होते हुए वापस नहला आ रही थी। इसी दौरान दहमान के मुर्गी फार्म पर काम करने वाला संजय बाइक पर सवार होकर जा रहा था। अस्पताल ले जाते समय मौत कोहरे में बाइक और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वैन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय को लेकर सीधे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सड़क से नीचे उतरी बस उधर, टोहाना जा रही रोडवेज बस आज धुंध में सड़क से उतर गई। हालांकि बस पलटने से बच गई। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। टोहाना -रतिया रोड पर जमालपुर शेखां के फाटक पर ब्रिज बन रहा है। जिस कारण वाहन जमालपुर से लोकल रोड पर दमकोरा होकर टोहाना जा रहे हैं। यहां सड़क संकरी होने पर काफी बार वाहन सड़क से उतर जाते हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा:फाइनेंस की मोटरसाइकिल बताकर बेचता था, 19 बाइक बरामद; 15 मामलों में पहले जा चुका जेल
करनाल पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा:फाइनेंस की मोटरसाइकिल बताकर बेचता था, 19 बाइक बरामद; 15 मामलों में पहले जा चुका जेल हरियाणा के करनाल की एंटी ऑटो थेफ्ट पुलिस टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की 19 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने सभी बाइक बरामद कर ली हैं। चोरी के बाद आरोपी बाइक को किसी और को यह कहकर बेच देता था कि उसने यह बाइक किसी फाइनेंसर से खरीदी है। आरोपी पहले भी बाइक चोरी के करीब 15 मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को गुरुवार देर शाम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया। कैसे पकड़ा गया आरोपी करनाल एंटी थेफ्ट टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम प्रवीण कुमार है, जो करनाल की न्यू वाल्मीकि बस्ती में रहता है। गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइकों का धंधा करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रडार पर लिया। 14 अगस्त की शाम को पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 4-5 ग्रीन बेल्ट करनाल से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने 19 वारदातों का खुलासा किया। अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी बाइक टीम प्रभारी रोहताश ने बताया कि आरोपियों ने सभी मोटरसाइकिल अलग-अलग जिलों से चुराई थी। इनमें से 3 करनाल, 2 जींद, 2 पानीपत, 1 पिहोवा, 3 कैथल और 8 मोटरसाइकिल कुरुक्षेत्र जिले से चुराई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले भी करीब 15 दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है और अभी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। ऐसे बेचता था आरोपी चोरी की बाइक पुलिस ने आरोपी द्वारा बताई गई जगहों से सभी बाइक बरामद कर ली हैं। रोहताश ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलें बेचता था और खरीदारों से कहता था कि उसने ये मोटरसाइकिलें किसी फाइनेंसर से खरीदी हैं, ये वो मोटरसाइकिलें हैं जिन्हें लोग लोन पर लेते हैं और लोन की किश्तें नहीं चुकाते। इसलिए वह बैंकों से अनुमति लेकर सस्ते दामों पर ये मोटरसाइकिलें बेच देता है। लेकिन इसके बाद जब लोग उससे कागजात मांगते तो वह टाल देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
बहादुरगढ़ में 4 बदमाश गिरफ्तार:MP से लाए थे अवैध हथियार, पहले से एक आरोपी पर 9 मामले दर्ज
बहादुरगढ़ में 4 बदमाश गिरफ्तार:MP से लाए थे अवैध हथियार, पहले से एक आरोपी पर 9 मामले दर्ज झज्जर के बहादुरगढ़ में पुलिस की CIA-2 टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिसका पालन करते हुए बहादुरगढ़ पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कर रहे थे किसी का इंतजार
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की अगुआई वाली CIA-2 ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि अपराधी किस्म के कुछ युवक हथियारों के साथ ड्रेन रोड पर दुर्गा कॉलोनी के पास मौजूद हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची और वहां एक स्कोडा गाड़ी नजर आई। गाड़ी में चार युवक सवार थे। टीम ने उनको काबू कर लिया। 4 पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद
तलाशी लेने पर उनके पास चार अवैध पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ लाइनपार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी, रवींद्र निवासी टिटौली (रोहतक), अमन निवासी नौनंद (रोहतक) तथा दिनेश उर्फ गोगा निवासी निजामपुर माजरा सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपियों की गांव में ही एक दूसरे से रंजिश चल रही है। अब सन्नी और उसके तीन साथियों को बहादुरगढ़ पुलिस ने काबू किया है। सन्नी पर सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रवींद्र उसके साथ लगभग सभी वारदातों में शामिल रहा है। पूछताछ में होंगे खुलासे
रवींद्र पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दिनेश पर भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य केस हैं। पुलिस ने सन्नी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ये सभी बदमाश बहादुरगढ़ इलाके में भारी मात्रा में हथियार लेकर किससे और किस मकसद से मिलने आए थे, इसका खुलासा पूछताछ के दौरान हो पाएगा। पूछताछ में वारदातों और हथियारों के बारे में भी अहम सुराग लगने की उम्मीद है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सन्नी और उसके साथियों द्वारा कुछ समय पहले एमपी से हथियारों की खेप लाई गई थी। इनमें से काफी हथियार रोहतक और झज्जर की पुलिस बरामद कर चुकी है।
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल हरियाणा और राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को नारनौल के एडिशनल सेशन जज (ASJ) डीएन भारद्वाज की कोर्ट ने श्रीराम मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पपला को पहले भी कई केस में कोर्ट से सजा हो चुकी है और कई मामले अभी भी कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिस श्रीराम नाम के बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसे सजा हुई, उसकी कहानी खौफनाक है। गैंगस्टर पपला ने श्रीराम को पुलिस सुरक्षा के बीच गोलियों ने भून दिया था। पपला ने डेढ़ साल के भीतर श्रीराम के अलावा उसकी बेटी बिमला, बेटे महेश और भांजे संदीप उर्फ फौजी का मर्डर कर दिया। पपला गुर्जर के खौफ की कहानी उसके गुरु शक्ति पहलवान के कत्ल से शुरू हुई। 10 साल पहले तक महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव में रहने वाले विक्रम उर्फ पपला की पहचान सिर्फ एक पहलवान के रूप में थी। 4 फरवरी 2014 को उसके गुरु शक्ति पहलवान उर्फ दूधिया की खैरोली गांव में ही हत्या हो गई। हत्या का आरोप कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ चीकू पर लगा। पपला को पता चला कि उसके गांव खैरोली में ही रहने वाले संदीप उर्फ फौजी ने शक्ति पहलवान की मुखबिरी की है। पुलिस ने शक्ति गुर्जर की हत्या में सुरेंद्र उर्फ चीकू के साथ संदीप को भी साजिश का हिस्सेदार मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। 2014 में पहला मर्डर किया
गुरु की हत्या से शुरू हुई अदावत में पपला गुर्जर के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने एक महीने बाद मार्च 2014 में संदीप की मां बिमला पर घर में घुसकर हमला कर दिया। उसने बिमला के दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले। उस समय घर में बिमला को अस्पताल पहुंचाने वाला कोई नहीं था। महेंद्रगढ़ के ही बिहारीपुर गांव में रहने वाला बिमला का भाई महेश और पिता श्रीराम उसे लेने खैरोली गांव पहुंचे। श्रीराम अपनी बेटी बिमला को एंबुलेंस में लेकर नारनौल के लिए चल पड़े। महेश बाइक पर रवाना हुआ। पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश को रास्ते में गुलावला गांव के पास रोक लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 2015 में 3 और हत्याएं
इसके बाद शक्ति पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार संदीप को जमानत मिल गई। जनवरी 2015 में संदीप पेशी पर नारनौल कोर्ट में पहुंचा। वहां कोर्ट से निकलते ही पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नारनौल सिटी थाने में पपला और उसके साथियों पर मर्डर का दूसरा केस दर्ज हो गया। संदीप मर्डर केस में उसके नाना श्रीराम मुख्य गवाह बने। पुलिस पहले से दर्ज मर्डर के 2 मामलों में पपला को तलाश ही रही थी कि उसने 21 अगस्त 2015 को संदीप की मां बिमला को घर में घुसकर 23 गोलियां मारीं। एक के बाद एक लगातार हो रही हत्याओं के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस ने संदीप के नाना श्रीराम को पुलिस सिक्योरिटी मुहैया करवा दी। इसके बावजूद 16 नवंबर 2015 को पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर बिहारीपुर गांव में धावा बोला और श्रीराम को घर में घुसकर गोली मार दी। इस वारदात के समय श्रीराम के घर में हथियारों से लैस 2 पुलिसवाले मौजूद थे, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद श्रीराम की हत्या हो जाने से पुलिस महकमे की चारों तरफ किरकिरी होने लगी। 2021 में राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा
पुलिस पर दबाव बढ़ा तो महेंद्रगढ़ CIA की टीम ने 12 फरवरी 2016 को पपला गुर्जर को अरेस्ट कर लिया। लगभग डेढ़ साल बाद 5 सितंबर 2017 को पपला गुर्जर के साथी महेन्द्रगढ़ कोर्ट में फायरिंग कर उसे पुलिस सुरक्षा से छुड़ाकर फरार हो गए। इसके बाद पपला साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उसे राजस्थान की बहरोड़ पुलिस ने पकड़ लिया। उसी रात उसकी गैंग के 20 से ज्यादा बदमाशों ने बहरोड़ थाना में AK-47 से हमला बोलते हुए पपला को पुलिस कस्टडी से ही छुड़ा लिया। उसके बाद पपला इधर-उधर भागता रहा। आखिर में 28 जनवरी 2021 को राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र से दबोच लिया। इसके बाद से ही पहले वह राजस्थान और हरियाणा की जेल में बंद हैं। श्रीराम मर्डर केस में उसे सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।