<p style=”text-align: justify;”><strong>Farmers Protest:</strong> किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. 6 दिसंबर को किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे. एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर के साथ ही खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों का 13 फरवरी को दिल्ली कूच था, मगर उन्हें हरियाणा पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज ने आगे बढ़ने से रोक दिया था, जिसके बाद वे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो धारण दे रहे हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Farmers Protest:</strong> किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. 6 दिसंबर को किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे. एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर के साथ ही खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों का 13 फरवरी को दिल्ली कूच था, मगर उन्हें हरियाणा पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज ने आगे बढ़ने से रोक दिया था, जिसके बाद वे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो धारण दे रहे हैं.</p> हरियाणा यूपी उपचुनाव में सपा को नहीं मिल रहा इंडिया गठबंधन का साथ! अकेले पड़े अखिलेश यादव
Related Posts
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग:एक समर्थक की छाती पर लगी गोली, कइयों को छर्रे लगे, बाइक पर आए हमलावर, गैंगस्टर से जुड़े तार
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग:एक समर्थक की छाती पर लगी गोली, कइयों को छर्रे लगे, बाइक पर आए हमलावर, गैंगस्टर से जुड़े तार हरियाणा में शुक्रवार (20 सितंबर) को कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग हुई। इसमें काफिले में मौजूद एक समर्थक को गोली लगी है, जबकि कुछ को छर्रे लगे हैं। इसमें गोली लगने से गंभीर घायल कार्यकर्ता को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे PGI रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल कार्यकर्ता की पहचान गोल्डी के रूप में हुई है। वह कालका के खेड़ी गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर रायपुर रानी थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। शुक्रवार को कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी प्रचार के लिए काफिले के साथ रायपुर रानी के पास भरौली गांव जा रहे थे। इस दौरान स्प्लेंडर बाइक पर आए 3 बदमाशों ने कार में सवार गोल्डी पर 3 गोलियां चला दी। इसमें एक गोली गोल्डी की छाती में लगी। वहीं गोल्डी के साथ बैठे लोगों को छर्रे लगे। फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं गोल्डी को अस्पताल लाया गया। पुलिस और CIA की टीम इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार गोल्डी पर गोली गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग के गुर्गों ने चलाई है। गोल्डी का पहले भुप्पी राणा गैंग से झगड़ा हुआ था। घटना के बाद की PHOTOS… पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा था गोल्डी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोल्डी आपराधिक प्रवृत्ति का है। पंचकूला पुलिस ने 2017 में उसे पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। इसको लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। पंचकूला पुलिस ने गोल्डी की गिरफ्तारी को लेकर डाली पोस्ट… कौन है गैंगस्टर भुप्पी राणा
जिस गैंगस्टर भुप्पी राणा से हमले के तार जुड़े हैं वह मोहाली जिले के हंडेसरा का रहने वाला है। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में उसका नेटवर्क है। यहां पर उसके गुर्गे सक्रिय हैं। वह गुर्गों की मदद से अवैध वसूली करता है। शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत में भी भुप्पी राणा का नाम सामने आया था।
Cyber attacks mounted on Nimisha Sajayan after Suresh Gopis victory in Thrissur
Cyber attacks mounted on Nimisha Sajayan after Suresh Gopis victory in Thrissur With Suresh Gopi winning from Thrissur in a BJP candidate, a first-of-its-kind, the cyber activists associated with the party has dug up the old video and has begun trolling the actor with various memes and videos. Nimisha Sajayan has not commented on the trolls yet.
रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर घुसे चोर:4 लाख के गहने और कैश गायब; ऑपरेशन कराने चंडीगढ़ गया था परिवार
रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर घुसे चोर:4 लाख के गहने और कैश गायब; ऑपरेशन कराने चंडीगढ़ गया था परिवार हरियाणा के रेवाड़ी शहर में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घर का मुखिया सर्वाइकल का ऑपरेशन कराने चंडीगढ़ गया हुआ था। पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना दी। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के पुराना बिजली घर स्थित सुभाष बस्ती की गली नंबर-3 निवासी सूरजभान ने बताया कि उसका बेटा चंडीगढ़ में रहता है। उसे काफी समय से सर्वाइकल की समस्या थी। जिसके चलते बेटे ने उसे डेढ़ माह पहले सर्वाइकल का ऑपरेशन कराने के लिए चंडीगढ़ बुलाया था। तब से वह परिवार के साथ बेटे के घर पर ही था। रेवाड़ी स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने बताया- टूटा हुआ है ताला मंगलवार को पड़ोसी ने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद सूरजभान तुरंत अपने परिवार के साथ रेवाड़ी लौट आया और जब घर आया तो ताले टूटे हुए मिले। कमरे में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमारी चेक की तो उसमें रखी 4 सोने की अंगूठियां, 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी टॉप्स, 2 चेन और 1 नथ के साथ ही 35000 रुपये की नकदी गायब मिली। 4 लाख के जेवरात और नकदी चोरी सूरजभान के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब 4 लाख रुपये है। सूरजभान ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद सबसे पहले डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रामपुरा थाना पुलिस भी पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सुभाष बस्ती में सूरजभान के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।