अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए। अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला में रिश्वत लेते महिला गिरफ्तार:ट्रांसफर करवाने के बदले मांगे 2 लाख, 50 हजार रुपए में तय हुआ सौदा
पटियाला में रिश्वत लेते महिला गिरफ्तार:ट्रांसफर करवाने के बदले मांगे 2 लाख, 50 हजार रुपए में तय हुआ सौदा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक महिला डिंपल निवासी धोबी घाट पटियाला को 20 हजार नकद और 30 हजार रुपए का चेक रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगेहाथों काबू किया है। इस केस में उसका सहयोगी अजय गोयल फरार है। इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी महिला को राकेश कुमार निवासी गुरू नानक नगर, पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। ट्रांसफर के बदले मांगी रिश्वत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर बताया है कि उसकी साली पूनम अरोड़ा पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीऐसपीसीऐल) पटियाला में अपर डिवीजन क्लर्क के तौर पर सेवा निभा रही है। उसका मुख्य दफ्तर पीएसपीसीएल पटियाला से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, पीएसपीसीएल के दफ़्तर के नजदीक 23 नंबर फाटक, पटियाला में तबादला कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को आरोपी महिला डिंपल और उसके साथी अजय गोयल, निवासी राम बाग कालोनी पटियाला ने संपर्क किया। उन्होंने शिकायतकर्ता से तबादला करवाने संबंधी 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और कहा कि उनके पीएसपीसीएल के सीनियर अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं, बाद में वह 50000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए, परंतु उनकी तरफ से 20,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए चेक के जरिए लेने की मांग रखी गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी महिला डिंपल को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस केस में सह-आरोपी अजय गोयल फरार है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया भास्कर न्यूज | अमृतसर स्पोर्ट्स सेल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों से अपील की कि मां बाप का दर्जा भी गुरु के सम्मान होता है, क्योंकि उन्होंने हमें जन्म दिया है। इसलिए सर्वप्रथम हमें गुरु के साथ मां-बाप की पुजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल देखने को मिलता है कि लोग गुरु का सत्कार तो करते हैं पर मां-बाप को पूछते तक भी नहीं है। यहां तक के काफी मां-बाप अपने बच्चों को कुछ कहने से डरते के कही, वह उनकी बेइज्जती न कर दे। उन्होंने कहा कि काफी हद तक उन मां-बाप से मिलते हैं जो अपनी ही औलाद से बहुत दुखी होते हैं।

लुधियाना में बहन के घर ले जाकर युवती से रेप:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, घरेलू काम के लिए रखा था
लुधियाना में बहन के घर ले जाकर युवती से रेप:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, घरेलू काम के लिए रखा था लुधियाना में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती की वीडियो बनाई और फिर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने थाना मेहरबान में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल आरोपी अभी फरार है। घरेलू काम करने के लिए पीड़िता को रखा था घर जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मंगत सिंह निवासी गांव रौड़ ने उसे कुछ साल पहले घर का काम करने के लिए रखा था। जिसके बाद आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा। आरोपी मंगत ने उसकी जबरन अश्लील वीडियो बनाई। 21 जून 2024 को आरोपी ने उसे धमकी दी। उसने उसे कहा कि मुझे कल रात को गांव के बाहर मिल, नहीं तो वीडियो वायरल कर देगा। 22 जून को आरोपी जबरन ले गया बहन के घर 22 जून 2024 को रात के समय आरोपी मंगत ने अपने अपनी बहन दीपो के साथ मिलकर उसे उसके घर ले गए। मंगत ने वहां उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी जबरदस्ती अपनी बहन घर 26 जून तक कैद रखा। फिलहाल थाना मेहरबान की पुलिस ने आरोपी मंगत के खिलाफ IPC की धारा 376,342,506 341के तहत मामला दर्ज किया है।