एक व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें बरामद

अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए। अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर