<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) की पत्नी स्वीकृति शर्मा (Swikriti Sharma) ने शिवसेना में बगावत कर दी है. वह टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. स्वीकृति शर्मा अंधेरी ईस्ट (Andheri East) से नामांकन दाखिल करेंगी. वह निर्दलीय ही नामांकन दाखिल करेंगी. महाराष्ट्र में कल (29 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वीकृति शर्मा ने जुलाई में ही शिवसेना ज्वाइन की है. स्वीकृति के साथ ही उनकी बेटियों अंकिता और निकिता ने भी शिवसेना ज्वाइन किया था. स्वीकृति एनजीओ पीएस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं. जब उन्होंने शिवसेना ज्वाइन की थी तभी से कहा जा रहा था कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. महायुति में हुई सीट साझेदारी के तहत अंधेरी ईस्ट शिवसेना को तो मिली लेकिन <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने मुरजी कानजी पटेल को टिकट दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप शर्मा ने पत्नी की उम्मीदवारी पर लिया बड़ा फैसला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, स्वीकृति के नाम की घोषणा ना होने पर प्रदीप शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और यह फैसला लिया गया कि स्वीकृति निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि जुलाई में जब स्वीकृति ने शिवसेना ज्वाइन की थी, तो उन्हें एकनाथ शिंदे के आवास पर बुलाकर पार्टी ज्वाइन कराई गई थी और वह 50 गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंची थीं. तभी से उनकी दावेदारी तय मानी जा रही थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर स्वीकृति शर्मा को टिकट क्यों नहीं दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंधेरी ईस्ट में लड़ाई शिवसेना बनाम शिवसेना-यूबीटी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, अंधेरी ईस्ट में मुरजी कानजी पटेल का मुकाबला उद्धव गुट की नेता रुतुजा लटके से होगा जो कि यहां से निर्वतमान विधायक हैं. उन्होंने 2022 के उपचुनाव में यह सीट जीती थी. वह रमेश लटके की पत्नी हैं. रमेश लटके ने 2014 और 2019 का चुनाव अंधेरी ईस्ट से जीता था लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. उद्धव ठाकरे ने उपचुनाव में रुतुजा को उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/diwali-2024-mumbai-residents-are-not-allowed-to-burst-crackers-after-10-pm-bmc-guidelines-ann-2812578″ target=”_self”>Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) की पत्नी स्वीकृति शर्मा (Swikriti Sharma) ने शिवसेना में बगावत कर दी है. वह टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. स्वीकृति शर्मा अंधेरी ईस्ट (Andheri East) से नामांकन दाखिल करेंगी. वह निर्दलीय ही नामांकन दाखिल करेंगी. महाराष्ट्र में कल (29 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वीकृति शर्मा ने जुलाई में ही शिवसेना ज्वाइन की है. स्वीकृति के साथ ही उनकी बेटियों अंकिता और निकिता ने भी शिवसेना ज्वाइन किया था. स्वीकृति एनजीओ पीएस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं. जब उन्होंने शिवसेना ज्वाइन की थी तभी से कहा जा रहा था कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. महायुति में हुई सीट साझेदारी के तहत अंधेरी ईस्ट शिवसेना को तो मिली लेकिन <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने मुरजी कानजी पटेल को टिकट दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप शर्मा ने पत्नी की उम्मीदवारी पर लिया बड़ा फैसला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, स्वीकृति के नाम की घोषणा ना होने पर प्रदीप शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और यह फैसला लिया गया कि स्वीकृति निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि जुलाई में जब स्वीकृति ने शिवसेना ज्वाइन की थी, तो उन्हें एकनाथ शिंदे के आवास पर बुलाकर पार्टी ज्वाइन कराई गई थी और वह 50 गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंची थीं. तभी से उनकी दावेदारी तय मानी जा रही थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर स्वीकृति शर्मा को टिकट क्यों नहीं दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंधेरी ईस्ट में लड़ाई शिवसेना बनाम शिवसेना-यूबीटी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, अंधेरी ईस्ट में मुरजी कानजी पटेल का मुकाबला उद्धव गुट की नेता रुतुजा लटके से होगा जो कि यहां से निर्वतमान विधायक हैं. उन्होंने 2022 के उपचुनाव में यह सीट जीती थी. वह रमेश लटके की पत्नी हैं. रमेश लटके ने 2014 और 2019 का चुनाव अंधेरी ईस्ट से जीता था लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. उद्धव ठाकरे ने उपचुनाव में रुतुजा को उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/diwali-2024-mumbai-residents-are-not-allowed-to-burst-crackers-after-10-pm-bmc-guidelines-ann-2812578″ target=”_self”>Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल</a></strong></p> महाराष्ट्र Bihar News: किशनगंज में संदिग्ध स्थिति में छात्रा की मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव