सोनीपत में युवक ने काटा चाचा का गला:जमीन को लेकर परिवार में विवाद; भाइयों को कहा- अगला नंबर तुम दोनों का

सोनीपत में युवक ने काटा चाचा का गला:जमीन को लेकर परिवार में विवाद; भाइयों को कहा- अगला नंबर तुम दोनों का

हरियाणा के सोनीपत में जमीन के विवाद में युवक ने अपने चाचा का गला काट दिया। पिता को तलाश करते हुए चचेरे भाई बैठक में पहुंचे तो उनके ताऊ के बेटे ने कहा कि तुम्हारे पिता को तो मार दिया, अब तुम्हारी बारी है। व्यक्ति की हालत नाजुक है और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जटवाड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रामप्रकाश 7 दिसंबर को किसी काम से उसके ताऊ के लड़के सोनू उर्फ अजय के साथ गया हुआ था। इनका पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। उसके पिता देर रात तक घर वापस नहीं आए और न ही किसी भी घर वाले का फोन उठाया। हमें उनकी चिंता हुई और पिता की तलाश शुरू की। रात को साढ़े 11 बजे मिली मोटरसाइकिल उसने बताया कि उन्होंने पिता के फोन की लोकेशन चैक की तो फोन की लोकेशन सोनू की बैठक की दिखी। वह अपने भाई संदीप के साथ रात को साढ़े 11 बजे पिता की तलाश में सोनू की बैठक में पहुंचे। वहां पर उसके पिता की मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसको देख कर हमको पक्का यकीन हो गया कि उसके पिता यहीं पर हैं। दरवाजा तोड़ बैठक में गए, फर्श पर मिला पिता उसने बताया कि सोनू ने उनको देखकर कहा कि ‘तेरे पिता जी को तो मार दिया, अब तुम दोनों की बारी है’। इसके बाद वे दरवाजा तोड़कर बैठक के अंदर पहुंचे तो उसके पिता रामप्रकाश फर्श पर गिरे थे। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था। दरवाजा खुलते ही सोनू मौके का फायदा उठा कर भाग गया। जाते वक्त कह कर गया कि तुम दोनों भाइयों को भी जान से मार दूंगा। व्यक्ति की हालत गंभीर प्रदीप नग बताया कि सोनू ने उसके पिता से रंजिश रखते हुए किसी तेज धारदार चीज से गला काटा है। वह अपने पिता को इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लग गए। वहां से मैक्स अस्पताल दिल्ली लेकर गए हैं। उनके पिता की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने दर्ज किया केस सिविल लाइन थाना के SI दलजीत के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि रामप्रकाश के गले पर काटने का गहरा निशान है। वे अभी बयान देने के काबिल नहीं हैं। पुलिस ने उसके बेटे प्रदीप के बयान पर आरोपी सोनू के खिलाफ धारा 109(1), 351(3) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में लगी है। हरियाणा के सोनीपत में जमीन के विवाद में युवक ने अपने चाचा का गला काट दिया। पिता को तलाश करते हुए चचेरे भाई बैठक में पहुंचे तो उनके ताऊ के बेटे ने कहा कि तुम्हारे पिता को तो मार दिया, अब तुम्हारी बारी है। व्यक्ति की हालत नाजुक है और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जटवाड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रामप्रकाश 7 दिसंबर को किसी काम से उसके ताऊ के लड़के सोनू उर्फ अजय के साथ गया हुआ था। इनका पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। उसके पिता देर रात तक घर वापस नहीं आए और न ही किसी भी घर वाले का फोन उठाया। हमें उनकी चिंता हुई और पिता की तलाश शुरू की। रात को साढ़े 11 बजे मिली मोटरसाइकिल उसने बताया कि उन्होंने पिता के फोन की लोकेशन चैक की तो फोन की लोकेशन सोनू की बैठक की दिखी। वह अपने भाई संदीप के साथ रात को साढ़े 11 बजे पिता की तलाश में सोनू की बैठक में पहुंचे। वहां पर उसके पिता की मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसको देख कर हमको पक्का यकीन हो गया कि उसके पिता यहीं पर हैं। दरवाजा तोड़ बैठक में गए, फर्श पर मिला पिता उसने बताया कि सोनू ने उनको देखकर कहा कि ‘तेरे पिता जी को तो मार दिया, अब तुम दोनों की बारी है’। इसके बाद वे दरवाजा तोड़कर बैठक के अंदर पहुंचे तो उसके पिता रामप्रकाश फर्श पर गिरे थे। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था। दरवाजा खुलते ही सोनू मौके का फायदा उठा कर भाग गया। जाते वक्त कह कर गया कि तुम दोनों भाइयों को भी जान से मार दूंगा। व्यक्ति की हालत गंभीर प्रदीप नग बताया कि सोनू ने उसके पिता से रंजिश रखते हुए किसी तेज धारदार चीज से गला काटा है। वह अपने पिता को इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लग गए। वहां से मैक्स अस्पताल दिल्ली लेकर गए हैं। उनके पिता की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने दर्ज किया केस सिविल लाइन थाना के SI दलजीत के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि रामप्रकाश के गले पर काटने का गहरा निशान है। वे अभी बयान देने के काबिल नहीं हैं। पुलिस ने उसके बेटे प्रदीप के बयान पर आरोपी सोनू के खिलाफ धारा 109(1), 351(3) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में लगी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर