एयरपोर्ट वर्क पर बीएंडआर से रिपोर्ट तलब:विभाग ने लिखित में दिया जवाब, कहा- बाउंड्री वाल नियमों के अनुरूप बनी, 22 करोड़ खर्च हुए

एयरपोर्ट वर्क पर बीएंडआर से रिपोर्ट तलब:विभाग ने लिखित में दिया जवाब, कहा- बाउंड्री वाल नियमों के अनुरूप बनी, 22 करोड़ खर्च हुए

हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे हिसार पर बीएंडआर के वर्क को लेकर सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर हिसार डीसी ने बीएंडआर से एयरपोर्ट वर्क को लेकर पूरी डिटेल रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद बीएंडआर ने अपनी तरफ से लिखित में पूरी रिपोर्ट बनाकर जवाब दिया है। बीएंडआर ने साफ कहा कि एयरपोर्ट वर्क में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई। बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ लगने की बात का कोई आधार नहीं है। बाउंड्री वाल के अलावा 12 और वर्क एयरपोर्ट पर किए गए जिसकी कोस्ट 185 करोड़ है इसमें से बाउंड्री वाल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। डीसी को दी गई रिपोर्ट में बीएंडआर ने कहा कि एयरपोर्ट पर जितने भी काम बीएंडआर ने किए हैं वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के हिसाब से किए हैं इसका बाकायदा टेंडर में जिक्र है। बीएंडआर ने मीडिया में आई रिपोर्ट को तथ्य रहित बताया है। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ खर्च होने की बात गलत है। यहां तक की बाउंड्रीवाल की नींव भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुरूप डाली गई है। सुरक्षा के लिए भरी जा रही नींव
एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल में भरी जा रही नींव पर बीएंडआर का कहना है कि जंगली जानकार दीवार के नीचे से खोदकर एयरपोर्ट की चहारदीवारी में प्रवेश कर रहे थे इसलिए बाउंड्रीवाल के नीचे दीवार बनाई जा रही है ताकि जंगली जानवर एयरपोर्ट के अंदर ना आ सके। सिर्फ उन जगहों पर दीवार डाली जा रही है जहां जंगली जानकार अंदर से प्रवेश करते थे। आइये जानते हैं बीएंडआर ने रिपोर्ट में क्या-क्या बताया…
1. एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल करीब 13.11 किमी बनाई गई है। इसमें 3 मीटर अंदर तक पाइल फाउंडेशन डाली गई है। बाकायदा इसकी ड्राइंग पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई है। 2. एयरपोर्ट बाउंड्री वाल सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की निगरानी और मार्गदर्शन में ही बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। बाउंड्रीवाल को पहले 18 करोड़ में बनाया जाना था मगर इस पर फाइनल कोस्ट करीब 22 करोड़ रही। हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल जल्द जारी होगा
बता दें कि DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है। 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के सुबह फ्लाइट शुरू की जाएगी जो शाम तक वापस आएगी। हिसार से अयोध्या का करीब आधे घंटे का सफर होगा। हिसार से 5 राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी
14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद अलग-अलग 5 और स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, जिसमें जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं। सरकार का विमानन कंपनी के साथ एमओयू 2024 में हुआ था। यही कंपनी विमान उड़ाएगी। 28 मार्च को एएआई ने हिसार एयरपोर्ट के लिए उड़ान का लाइसेंस जारी कर दिया था। हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे हिसार पर बीएंडआर के वर्क को लेकर सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर हिसार डीसी ने बीएंडआर से एयरपोर्ट वर्क को लेकर पूरी डिटेल रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद बीएंडआर ने अपनी तरफ से लिखित में पूरी रिपोर्ट बनाकर जवाब दिया है। बीएंडआर ने साफ कहा कि एयरपोर्ट वर्क में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई। बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ लगने की बात का कोई आधार नहीं है। बाउंड्री वाल के अलावा 12 और वर्क एयरपोर्ट पर किए गए जिसकी कोस्ट 185 करोड़ है इसमें से बाउंड्री वाल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। डीसी को दी गई रिपोर्ट में बीएंडआर ने कहा कि एयरपोर्ट पर जितने भी काम बीएंडआर ने किए हैं वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के हिसाब से किए हैं इसका बाकायदा टेंडर में जिक्र है। बीएंडआर ने मीडिया में आई रिपोर्ट को तथ्य रहित बताया है। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ खर्च होने की बात गलत है। यहां तक की बाउंड्रीवाल की नींव भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुरूप डाली गई है। सुरक्षा के लिए भरी जा रही नींव
एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल में भरी जा रही नींव पर बीएंडआर का कहना है कि जंगली जानकार दीवार के नीचे से खोदकर एयरपोर्ट की चहारदीवारी में प्रवेश कर रहे थे इसलिए बाउंड्रीवाल के नीचे दीवार बनाई जा रही है ताकि जंगली जानवर एयरपोर्ट के अंदर ना आ सके। सिर्फ उन जगहों पर दीवार डाली जा रही है जहां जंगली जानकार अंदर से प्रवेश करते थे। आइये जानते हैं बीएंडआर ने रिपोर्ट में क्या-क्या बताया…
1. एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल करीब 13.11 किमी बनाई गई है। इसमें 3 मीटर अंदर तक पाइल फाउंडेशन डाली गई है। बाकायदा इसकी ड्राइंग पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई है। 2. एयरपोर्ट बाउंड्री वाल सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की निगरानी और मार्गदर्शन में ही बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। बाउंड्रीवाल को पहले 18 करोड़ में बनाया जाना था मगर इस पर फाइनल कोस्ट करीब 22 करोड़ रही। हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल जल्द जारी होगा
बता दें कि DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है। 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के सुबह फ्लाइट शुरू की जाएगी जो शाम तक वापस आएगी। हिसार से अयोध्या का करीब आधे घंटे का सफर होगा। हिसार से 5 राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी
14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद अलग-अलग 5 और स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, जिसमें जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं। सरकार का विमानन कंपनी के साथ एमओयू 2024 में हुआ था। यही कंपनी विमान उड़ाएगी। 28 मार्च को एएआई ने हिसार एयरपोर्ट के लिए उड़ान का लाइसेंस जारी कर दिया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर