गुरुग्राम के बसई चौक पर भीषण आग:200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख; फायर ब्रिगेड की टीमें बुझाने में जुटी

गुरुग्राम के बसई चौक पर भीषण आग:200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख; फायर ब्रिगेड की टीमें बुझाने में जुटी

गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों में आज सुबह छह बजे भीषण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 200 झुग्गियों में आग पहुंच गई। इन झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोगों ने अंदर ही छोटी छोटी कपड़े की दुकानें कर रखी थी, जो आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई है। पांच फायर ब्रिगेड स्टेशन से पहुंची टीमें फायर अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि सुबह करीब छह बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। यहां पर आग ज्यादा भड़क चुकी थी तो उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत पांच स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। अभी वजह पता नहीं चली फायर अधिकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी टीम की प्राथमिकता पहले आग पर काबू पाना है। कितना नुकसान हुआ है यह बाद में आकलन किया जाएगा। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची वहीं आग में कोई व्यक्ति या जानकार के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच चुकी है। इससे पहले पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सभी टीमें ज्वाइंट रूप से रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। भास्कर इस न्यूज को अपडेट करेगा… गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों में आज सुबह छह बजे भीषण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 200 झुग्गियों में आग पहुंच गई। इन झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोगों ने अंदर ही छोटी छोटी कपड़े की दुकानें कर रखी थी, जो आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई है। पांच फायर ब्रिगेड स्टेशन से पहुंची टीमें फायर अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि सुबह करीब छह बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। यहां पर आग ज्यादा भड़क चुकी थी तो उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत पांच स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। अभी वजह पता नहीं चली फायर अधिकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी टीम की प्राथमिकता पहले आग पर काबू पाना है। कितना नुकसान हुआ है यह बाद में आकलन किया जाएगा। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची वहीं आग में कोई व्यक्ति या जानकार के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच चुकी है। इससे पहले पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सभी टीमें ज्वाइंट रूप से रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। भास्कर इस न्यूज को अपडेट करेगा…   हरियाणा | दैनिक भास्कर