एसके बाइक्स के मालिक से 1.38 करोड़ ठगे, 4 पर पर्चा

एसके बाइक्स के मालिक से 1.38 करोड़ ठगे, 4 पर पर्चा

लुधियाना| ऑनलाइन शेयरों की ट्रेडिंग करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने पीएयू के प्रोफेसर के बेटे से 16 लाख ठग लिए। मामले में इरविन प्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह भुल्लर वासी पीएयू कैंपस ने थाना साइबर सेल की पुलिस को बताया कि दिसंबर में इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग का वीडियो देखा था। वहां पर उन्हें एक वॉट्सएप ग्रुप का लिंक मिला। वे उससे जुड़ गए। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी। उनकी बातों में आ कर 16.8 लाख निवेश कर दिए। पैसे पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। लुधियाना|साइकिल कारोबारी से दक्षिण भारत के 3 विभिन्न राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह 4 लोगों ने करोड़ों की चपत लगा दी। इस मामले में एसके बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सचिन कालरा ने थाना फोकल पॉइंट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में सचिन ने बताया कि एमएस श्रीधरन ने राजाशेखर पीमिलापु राजा वासी तमिलनाडु, गुडीपत्ती दुर्गा महेश वासी कर्नाटक, ऐडार लेन बाबू वासी केरला से मिलवाया। आरोपी ने इन सभी को सरकारी कर्मचारी बताया। आरोपियों ने तीनों राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह कर पीड़ित से 1.38 करोड़ ले लिए। लेकिन आर्डर नहीं दिलवाया। लुधियाना| ऑनलाइन शेयरों की ट्रेडिंग करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने पीएयू के प्रोफेसर के बेटे से 16 लाख ठग लिए। मामले में इरविन प्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह भुल्लर वासी पीएयू कैंपस ने थाना साइबर सेल की पुलिस को बताया कि दिसंबर में इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग का वीडियो देखा था। वहां पर उन्हें एक वॉट्सएप ग्रुप का लिंक मिला। वे उससे जुड़ गए। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी। उनकी बातों में आ कर 16.8 लाख निवेश कर दिए। पैसे पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। लुधियाना|साइकिल कारोबारी से दक्षिण भारत के 3 विभिन्न राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह 4 लोगों ने करोड़ों की चपत लगा दी। इस मामले में एसके बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सचिन कालरा ने थाना फोकल पॉइंट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में सचिन ने बताया कि एमएस श्रीधरन ने राजाशेखर पीमिलापु राजा वासी तमिलनाडु, गुडीपत्ती दुर्गा महेश वासी कर्नाटक, ऐडार लेन बाबू वासी केरला से मिलवाया। आरोपी ने इन सभी को सरकारी कर्मचारी बताया। आरोपियों ने तीनों राज्यों में आर्डर दिलवाने की बात कह कर पीड़ित से 1.38 करोड़ ले लिए। लेकिन आर्डर नहीं दिलवाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर