भास्कर न्यूज | अमृतसर डीसी साक्षी साहनी ने आईलेट्स-ट्रैवल-वीजा कंसल्टेंसी सेंटरों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए 4 मेंबरी कमेटी गठित की है, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद कमेटी महीनावार रिपोर्ट तैयार कर एडीसी जनरल को सौंपेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ियों में संलिप्त मिलने वाले सेंटरों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस तो रद्द हो रहे लेकिन चेकिंग के दौरान बिना मंजूरी चलते मिले तो बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन कर सकता है। 4 मेंबरी कमेटी का प्रधान एसडीएम को बनाया गया है जबकि मेंबरों में सहायक कमिश्नर पुलिस, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 एसडीएम दफ्तर, रीडर/स्टेनो टू एसडीएम को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। दरअसल, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट होने पर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। सीनियर एडवोकेट पीसी शर्मा का कहना है कि प्रशासन को नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखना चाहिए। एडीसी ज्योतिबाला ने 8 सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए हैं जो रिन्युअल नहीं करवा रहे। इनमें यूनिक एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू, एचआईटी शिक्षा एवं परामर्श केंद्र जीटी रोड दबुर्जी, एजेआर गोलबल 35 सर्कुलर रोड, एक्सपर्ट्स इमिग्रेशन एंड एजुकेशन जीटी रोड ब्यास, गोल्डन स्टडीज रईया, पर्थ पीटीई आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर कबीर पार्क, आर्कवेअ कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू और एक्सपर्ट एजुकेशन कंसल्टेंसी अपोजिट खालसा कॉलेज शामिल हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर डीसी साक्षी साहनी ने आईलेट्स-ट्रैवल-वीजा कंसल्टेंसी सेंटरों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए 4 मेंबरी कमेटी गठित की है, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद कमेटी महीनावार रिपोर्ट तैयार कर एडीसी जनरल को सौंपेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ियों में संलिप्त मिलने वाले सेंटरों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस तो रद्द हो रहे लेकिन चेकिंग के दौरान बिना मंजूरी चलते मिले तो बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन कर सकता है। 4 मेंबरी कमेटी का प्रधान एसडीएम को बनाया गया है जबकि मेंबरों में सहायक कमिश्नर पुलिस, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 एसडीएम दफ्तर, रीडर/स्टेनो टू एसडीएम को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। दरअसल, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट होने पर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। सीनियर एडवोकेट पीसी शर्मा का कहना है कि प्रशासन को नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखना चाहिए। एडीसी ज्योतिबाला ने 8 सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए हैं जो रिन्युअल नहीं करवा रहे। इनमें यूनिक एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू, एचआईटी शिक्षा एवं परामर्श केंद्र जीटी रोड दबुर्जी, एजेआर गोलबल 35 सर्कुलर रोड, एक्सपर्ट्स इमिग्रेशन एंड एजुकेशन जीटी रोड ब्यास, गोल्डन स्टडीज रईया, पर्थ पीटीई आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर कबीर पार्क, आर्कवेअ कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू और एक्सपर्ट एजुकेशन कंसल्टेंसी अपोजिट खालसा कॉलेज शामिल हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला में अकाली उम्मीदवार पर केस दर्ज:आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एनके शर्मा बोले- सरकार करा रही फर्जी एफआईआर
पटियाला में अकाली उम्मीदवार पर केस दर्ज:आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एनके शर्मा बोले- सरकार करा रही फर्जी एफआईआर शिरोमणि अकाली दल के पटियाला लोकसभा सीट के कैंडिडेट एनके शर्मा के खिलाफ चुनावी नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया। यह मामला अनाज मंडी पुलिस स्टेशन में नोडल ऑफिसर की कंप्लेट पर दर्ज हुआ है। अनाज मंडी थाना पुलिस ने यह एफआईआर अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा पर दर्ज किया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि एनके शर्मा के समर्थन में पार्टी के पोस्टर, बैनर, बोर्ड, फ्लेक्स और झंडे वगैरह शहर के अलग-अलग जगह पर लगे हुए थे। यह सभी चुनाव सामग्री बिजली के सरकारी खंभे, सरकारी बिल्डिंग पर लगे हुए थे, ऐसा किए जाने पर लोकसभा चुनाव 2024 के मॉडल कोड आफ कंडक्ट की उल्लंघन पाए जाने पर केस दर्ज किया गया है। दबाव बनाने के लिए केस दर्ज किया: एनके शर्मा एनके शर्मा ने पुलिस केस दर्ज होने के मामले को लेकर कहा कि पंजाब सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बौखला गई है। जिस वजह से सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर फर्जी केस दर्ज कर रही है। उनके पास चुनाव प्रचार संबंधी सभी दस्तावेज हैं और उन्होंने परमिशन ली हुई है। घोटालों को उजागर करने वाली प्रेस कांफ्रेंस को रोकने के लिए झूठा केस दर्ज किया है।

पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला
पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला पटियाला के भादसों इलाके में मारपीट में जख्मी युवक को लेकर घर आ रहे उसके ही दोस्त को घायल युवक की मां ने मारपीट कर बाजू तोड़ दी। हमले में गंभीर रूप से जख्मी 23 साल के युवक मग्घर सिंह नामक युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मग्घर सिंह भादसों के गांव सहौली का रहने वाला है। जिसके बयान पर पुलिस ने हमला करने वाली राजवीर कौर व इसका साथ देने वाले पंच मेंबर गुरदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हमले में जख्मी मग्घर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन आरोपियों पर मारपीट कर जख्मी करने के अलावा पर्स चुराने की धारा भी लगाई गई है। जख्मी दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था शिकायत के अनुसार मग्घर सिंह और घायल युवक अर्शदीप के बीच कुछ महीने पहले मेले में बहस हुई थी। इस बहस के बाद दोनों युवकों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन अर्शदीप की मां रंजिश रखने लगी थी। कुछ युवकों के साथ 13 जून की देर शाम को अर्शदीप का झगड़ा हुआ था। घायल अर्शदीप ने फोन करके मग्घर सिंह को बुला लिया। मग्घर सिंह अपनी बाइक पर अर्शदीप को डॉक्टर के पास ले गया, जहां से पट्टी करवाने के बाद वह अर्शदीप को घर छोड़ने जा रहा था। गली के पास पहुंचते ही अर्शदीप की मां ने इसे घेरने के बाद गुरदीप को बुलाने के बाद लाठियों से हमला कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मग्घर सिंह के बेकसूर होने की बात भी कही, जिसके बाद भी मारपीट करनी बंद नहीं की थी। जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपी- एसएचओ मामले की जानकारी देते हुए थाना भादसों के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन:डेरा बाबा नानक से जतिंदर, चब्बेवाल से सोहन सिंह भरेंगे नामांकन; SAD नहीं लड़ेगा चुनाव
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन:डेरा बाबा नानक से जतिंदर, चब्बेवाल से सोहन सिंह भरेंगे नामांकन; SAD नहीं लड़ेगा चुनाव पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। राज्य में 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उप-चुनाव होने जा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को पंजाब के कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। आज दोहपर के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी कमेटी दस्तावेजों की जांच करेगी। पिछले 5 दिनों की बात करें तो चुनाव आयोग के पास 27 के करीब हलफनामे पहुंचे हैं। आज आखिरी दिन डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीटों पर बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। इन पूरे चुनावों में अकाली दल की तरफ से चुनाव ना लड़ने का फैसला किया गया है। अब देखना होगा कि अकाली दल के कोर वोटर किस की तरफ झुकते हैं। हालांकि अकाली दल ने अभी तक ये साफ नहीं किया कि चुनावों से दूर रहते हुए किस पार्टी का साथ दिया जाएगा। पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा की पत्नी डॉ. रजिंदर कौर शुक्रवार डेरा बाबा नानक सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, आज भाजपा की तरफ से चब्बेवाल से घोषित उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल भी शुक्रवार ही नामांकन दाखिल करेंगे। गुरुवार कई नेताओं ने भरा नामांकन पंजाब के कई बड़े नेताओं ने गुरुवार इन उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया। बरनाला से भाजपा उम्मीदवार केवल ढिल्लों और कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों ने नामांकन भरा। नामांकन से पहले दोनों ने रोड शो निकाला है। पंजाब की हॉट सीट बन चुकी गिद्दड़बाहा में पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल ने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग ने नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा चब्बेवाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. ईशाक, डेरा बाबा नानक से रवि करण सिंह काहलों, गिद्दड़बाहा से हरचरण सिंह बराड़ व आप उम्मीदवार हरदीप सिंह ने नामांकन भरा। अकाली दल ने चुनावों से किया किनारा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने राज्य की चार सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में कैंडिडेट्स नहीं उतारने का फैसला किया है। यह फैसला आज चंडीगढ़ में हुई पार्टी की कार्यसमिति और जिला प्रधानों की बैठक में लिया गया। पंजाब में वर्ष 1992 के बाद यह पहला मौका है जब अकाली दल ने राज्य में होने जा रहा कोई इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले की वजह पंथक संकट है।