भास्कर न्यूज | जालंधर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126एन की एडीएलआई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन चेयरमैन इंटरनेशनल डायरेक्टर जेएस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। इसके कन्वीनर पूर्व गवर्नर एमपी सिंह बिनाका थे। इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप गवर्नर-2 एनके महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज, पीआईडी अनिल कुमार, राकेश शर्मा, जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस पन्नू थे और स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंडिया थीं। बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया। जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल, मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एनएस राना ने शिरकत की। डीसीएस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को सम्मानित किया गया। इस मौके अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | जालंधर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126एन की एडीएलआई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन चेयरमैन इंटरनेशनल डायरेक्टर जेएस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। इसके कन्वीनर पूर्व गवर्नर एमपी सिंह बिनाका थे। इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप गवर्नर-2 एनके महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज, पीआईडी अनिल कुमार, राकेश शर्मा, जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस पन्नू थे और स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंडिया थीं। बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया। जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल, मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एनएस राना ने शिरकत की। डीसीएस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को सम्मानित किया गया। इस मौके अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मचारी की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 100 मीटर दूर गिरा, दोराहा में था तैनात
लुधियाना में सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मचारी की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 100 मीटर दूर गिरा, दोराहा में था तैनात पंजाब के लुधियाना में साहनेवाल पुल पर बुधवार रात सड़क हादसे में एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे के दौरान बैंक कर्मचारी काम के बाद दोराहा से बाइक पर लुधियाना के नूरवाला रोड स्थित अपने घर लौट रहा था। जहां रास्ते में उसकी बाइक को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। खून से लथपथ व्यक्ति को राहगीरों ने प्राथमिक उपचार दिया। उसके परिजनों को सूचना दी गई। घायल को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही साहनेवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान नूरवाला रोड निवासी 55 वर्षीय चंद्रशेखर के रूप में हुई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत मृतक चंद्रशेखर के भाई विक्रांत ने बताया कि उसका बड़ा भाई दोराहा स्थित एक निजी बैंक में गोल्ड वैल्यूअर का काम करता था। बुधवार रात को वह रोजाना की तरह बैंक से निकलकर बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में साहनेवाल पुल के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। फिलहाल चंद्रशेखर के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लुधियाना में बहन के घर ले जाकर युवती से रेप:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, घरेलू काम के लिए रखा था
लुधियाना में बहन के घर ले जाकर युवती से रेप:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, घरेलू काम के लिए रखा था लुधियाना में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती की वीडियो बनाई और फिर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने थाना मेहरबान में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल आरोपी अभी फरार है। घरेलू काम करने के लिए पीड़िता को रखा था घर जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मंगत सिंह निवासी गांव रौड़ ने उसे कुछ साल पहले घर का काम करने के लिए रखा था। जिसके बाद आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा। आरोपी मंगत ने उसकी जबरन अश्लील वीडियो बनाई। 21 जून 2024 को आरोपी ने उसे धमकी दी। उसने उसे कहा कि मुझे कल रात को गांव के बाहर मिल, नहीं तो वीडियो वायरल कर देगा। 22 जून को आरोपी जबरन ले गया बहन के घर 22 जून 2024 को रात के समय आरोपी मंगत ने अपने अपनी बहन दीपो के साथ मिलकर उसे उसके घर ले गए। मंगत ने वहां उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी जबरदस्ती अपनी बहन घर 26 जून तक कैद रखा। फिलहाल थाना मेहरबान की पुलिस ने आरोपी मंगत के खिलाफ IPC की धारा 376,342,506 341के तहत मामला दर्ज किया है।
स्टार कैंपेनर सांसद मनोज तिवारी पहुंचे भरत नगर
स्टार कैंपेनर सांसद मनोज तिवारी पहुंचे भरत नगर जालंधर | भारतीय जनता पार्टी की स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में शामिल सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को जालंधर पहुंचे हैं। उन्होंने भरत नगर में जनसभा में हिस्सा लिया। ये जनसभा शाम 6 बजे रखी गई थी, लेकिन तिवारी अढ़ाई घंटे लेट पहुंचे। मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासमुखी सोच के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस सभा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी विचार रखने थे, लेकिन उनका दौरा पहले ही रद्द हो गया था। धामी जालंधर सिटी में संविधान चौक के पास होटल में रुके थे। उनकी सुरक्षा के लिए कुछ देर होटल के सामने ट्रैफिक बंद रखा गया। धामी पूरा दिन भाजपा संगठन की गतिविधियों में शामिल रहे। जनसभा में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने भी विचार रखे।