एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल की एडीएलआई-24 संपन्न, सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश

एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल की एडीएलआई-24 संपन्न, सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश

भास्कर न्यूज | जालंधर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126एन की एडीएलआई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन ‌चेयरमैन इंटरनेशनल डायरेक्टर जेएस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। इसके कन्वीनर पूर्व गवर्नर एमपी सिंह बिनाका थे। इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप ‌गवर्नर-2 एनके महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज, पीआईडी अनिल कुमार, राकेश शर्मा, जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस पन्नू थे और स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंडिया थीं। बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 ‌डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया। जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल, मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एनएस राना ने शिरकत की। डीसीएस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को सम्मानित किया गया। इस मौके अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | जालंधर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126एन की एडीएलआई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन ‌चेयरमैन इंटरनेशनल डायरेक्टर जेएस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। इसके कन्वीनर पूर्व गवर्नर एमपी सिंह बिनाका थे। इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप ‌गवर्नर-2 एनके महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज, पीआईडी अनिल कुमार, राकेश शर्मा, जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस पन्नू थे और स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंडिया थीं। बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 ‌डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया। जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल, मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एनएस राना ने शिरकत की। डीसीएस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को सम्मानित किया गया। इस मौके अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर