ऐल्कोहल सेवन से यंगस्टर्स का लिवर तेजी से डैमेज हो रहा है। इसके अलावा हेपेटाइटिस B और C जैसे रोग भी लिवर में होने वाले इंफेक्शन का बढ़ाते हैं। ये कहना है टॉप लिवर एक्सपर्ट डॉ.उदय घोषाल का। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। ऐसे में बच्चों को ये वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। कैंपस@सीरीज के 87वें एपिसोड में यूपी के प्रीमियर मेडिकल संस्थान SGPGI के गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट विभाग के पूर्व प्रमुख प्रो. यूसी घोषाल से खास बातचीत.. डॉ. यूसी घोषाल कहते हैं कि हेपेटाइटिस की वैक्सीन बच्चों के साथ एडल्ट के लिए भी बेहद कारगर है। ऐल्कोहल सेवन से यंगस्टर्स का लिवर तेजी से डैमेज हो रहा है। इसके अलावा हेपेटाइटिस B और C जैसे रोग भी लिवर में होने वाले इंफेक्शन का बढ़ाते हैं। ये कहना है टॉप लिवर एक्सपर्ट डॉ.उदय घोषाल का। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। ऐसे में बच्चों को ये वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। कैंपस@सीरीज के 87वें एपिसोड में यूपी के प्रीमियर मेडिकल संस्थान SGPGI के गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट विभाग के पूर्व प्रमुख प्रो. यूसी घोषाल से खास बातचीत.. डॉ. यूसी घोषाल कहते हैं कि हेपेटाइटिस की वैक्सीन बच्चों के साथ एडल्ट के लिए भी बेहद कारगर है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में पलटी अमृतसर पुलिस की कार:तेजरफ्तार होने के कारण डिवाइडर से टकराई,कैदी को आए थे छोड़ने,3 घायल
लुधियाना में पलटी अमृतसर पुलिस की कार:तेजरफ्तार होने के कारण डिवाइडर से टकराई,कैदी को आए थे छोड़ने,3 घायल पंजाब के लुधियाना में बीती रात दुगरी पुल पर अमृतसर पुलिस की कार संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। फ्रंट और पिछला शीशा टूट गया। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह डिवाइडर पर टकराने के बाद काफी दूर जाकर गिरी। कार के पीछे आ रहे बाइक सवार को भी चोट लगी। राहगीरों ने कार को किया सीधा,घायलों को निकाला बाहर ग़नीमत रही कि सड़क काफी चल रही थी। राहगीरों ने खून से लथपथ कैदी और 2 पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कैदी के काफी चोटें आई है जबकि पुलिस कर्मी मामूली घायल हुए है। राहगीर युवकों ने घायलों को अपनी कार में बैठा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मचारी विचारधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केन्द्र में छोड़ने आए थे। दुगरी पुल पर बिगड़ा कार का संतुलन जानकारी देते हुए थाना छेहरटा के एएसआई राजिंद्र कुमार ने कहा कि लुधियाना में एक नाबालिग विचाराधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केंद्र में छोड़ने आ रहे थे, जहां रास्ते में दुगरी पुल पर कार का संतुलन खोने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पुलिस कर्मियों के शोर मचाने पर राहगीरों ने कार को सीधा कर घायलो को बाहर निकाल सिविल अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल में नाबालिग विचाराधीन कैदी को गंभीर चोटें होने के चलते भर्ती किया गया है। वही घटनास्थल पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू की।
Chhapra Bridge Collapsed: छपरा में गिर गए 3 पुल… 24 घंटे में तीन जगहों पर हुई घटना, DM को पता भी नहीं!
Chhapra Bridge Collapsed: छपरा में गिर गए 3 पुल… 24 घंटे में तीन जगहों पर हुई घटना, DM को पता भी नहीं! <p style=”text-align: justify;”><strong>Bridge Collapsed News:</strong> बिहार के छपरा में बीते 24 घंटे में अलग-अलग तीन जगहों पर तीन पुल ध्वस्त हो गए हैं. पुल के टूटने से कई गावों का संपर्क टूट गया है. गुरुवार (04 जुलाई) को सारण जिले के बनियापुर प्रखंड में सरैया और सतुआ पंचायत को जोड़ने वाला गंडकी नदी पर बना पुल गिर गया. इससे पहले बीते बुधवार (03 जुलाई) को दो पुल गिरा था. आज यह तीसरी घटना हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएम को नहीं है कोई जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय लोगों ने बताया कि सतुआ बाजार जाने के लिए अब पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. लौवा और बनियापुर होकर जाना पड़ेगा. पांच वर्ष पहले पंचायत स्तर से पुल का निर्माण हुआ था. उधर सारण में तीन पुल गिर चुके हैं, लेकिन जिलाधिकारी को जानकारी नहीं है. डीएम अमन समीर ने पुल टूटने की बात से इनकार कर दिया. कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुधवार को अलग-अलग दो जगहों पर गिरा था पुल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर प्रखंड में बाबा ढोढ़ा नाथ मंदिर के पास बना पुल करीब 12 बजे अचानक गिर गया. यह पुल गंडकी नदी पर बना था. अचानक पुल के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है. गंडकी नदी पर ब्रिटिशकाल के समय बने पुल के निकट ही 2004 में एक समानांतर पुल बनाया गया था. अब पानी के कटाव के कारण वह टूट गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं लहलादपुर प्रखंड की दंदासपुर पंचायत के सारण गांव में भी बुधवार को गंडकी नदी पर बना एक पुल गिर गया. ढोढ़ा नाथ मंदिर के पास एक पुल गिरा था और दूसरा करीब 500 मीटर की दूरी पर गिरा. सारण गांव में बना यह पुल लगभग सौ साल पुराना है. स्थानीय लोगों की मानें तो लगातार पुल टूटने का सिलसिला जारी है. पुल के टूटने से दर्जन भर से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है. बच्चे जो पढ़ाई करने एक गांव से दूसरे गांव जाते थे उनके लिए भी परेशानी हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/lalu-prasad-yadav-attack-on-pm-modi-nitish-kumar-on-bridge-collapsed-tejashwi-yadav-also-raised-question-2729591″>15 दिन में 12 पुल गिरे, लालू बोले- ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष…’, तेजस्वी ने भी दागे सवाल</a></strong></p>
हिसार में ओवरस्पीड दूध टैंकर ने 2 बुजुर्गों को कुचला:मौके पर मौत; बाइक से हांसी की ओर जा रहे थे, नहीं हुई पहचान
हिसार में ओवरस्पीड दूध टैंकर ने 2 बुजुर्गों को कुचला:मौके पर मौत; बाइक से हांसी की ओर जा रहे थे, नहीं हुई पहचान हिसार के हांसी में ओवरस्पीड दूध के टैंकर ने बाइक सवार 2 बुजुर्गों को कुचल दिया। जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूध कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा बीते कल हुआ दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर गढ़ी गांव के पास हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया जा रहा है। आज दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक दूध का टैंकर दोनों बाइक सवारों को कुचल कर फरार हो गया। बाइक सवार हांसी से गढ़ी की ओर जा रहे थे और टैंकर भी इसी दिशा में चल रहा था। टैंकर काफी तेज रफ्तार में था।