हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री (PWD) विक्रमादित्य सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर सवाल उठाए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं, पर उन्हें इस तरह के होर्डिंग्स लगाने से परहेज करना चाहिए। विक्रमादित्य आगे लिखते हैं, हो सकता है कि यह उनके निर्देशों पर नहीं किया गया हो, पर इन्हें उतारने के भी आदेश दिए जा सकते हैं। मंत्री ने लिखते हैं कि ऐसा करने से जवानों का मनोबल गिरेगा। आखिर में विक्रमादित्य सिंह, प्रधानमंत्री को नसीहत देते हैं कि कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती है। मंत्री ने हाईवे पर लगाया पोस्टर किया शेयर विक्रमादित्य सिंह द्वारा शेयर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर किसी हाईवे पर लगाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर के अलावा एक फाइटर जेट और कुछ सैनिक व एक तिरंगा दिखाया गया हैं। ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लिखा गया है। विक्रमादित्य के पोस्ट पर लोग दे रहे तीखी प्रतिक्रिया विक्रमादित्य के इस पोस्ट पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर पर प्रधानमंत्री की फोटो को सही ठहरा है तो ज्यादातर लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ठाकुर सुरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा, कोविड काल में भी वैक्सीन के नाम पर ऐसी ही नौटंकी की जा चुकी है। अजय ने लिखा- ऑपरेशन सिंदूर सेना ने किया अजय प्रकाश शर्मा नेम के सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सेना ने किया था, इसलिए मोदी जी को इसका श्रेय नहीं मिलना चाहिए। कई यूजर ने इसे देश से ज्यादा वोट की चिंता बता रहे हैं। केसी कश्यप पब्लिसिटी की अपार भूख है, साहेब को, देश सेना के साथ एकजुटता से खड़ा था, प्रेस ब्रीफिंग सैन्य अधिकारियों व विदेश सचिव द्वारा निष्पक्ष ढंग से हो रही थी, लेकिन मोदी जी और सरकार का कहीं महिला मंडन नहीं हो रहा था। इसलिए सीजफायर कर दिया। वह आगे लिखते हैं कि मोदी जी को श्रेय देने के लिए तिरंगा यात्रा शुरू की गई, होर्डिंग्स लगवाए, ताकि सेना को दरकिनार करके क्रेडिट मोदी जी को दिया जा सके। विक्रमादित्य सिंह के फेसबुक पर 4 लाख 9000 से ज्यादा फॉलोअर्स है, जो तेजी से इस पर कमेंट कर रहे हैं और इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। मंत्री विक्रमादित्य के पोस्ट पर कुछ लोगों के कमेंट… हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री (PWD) विक्रमादित्य सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर सवाल उठाए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं, पर उन्हें इस तरह के होर्डिंग्स लगाने से परहेज करना चाहिए। विक्रमादित्य आगे लिखते हैं, हो सकता है कि यह उनके निर्देशों पर नहीं किया गया हो, पर इन्हें उतारने के भी आदेश दिए जा सकते हैं। मंत्री ने लिखते हैं कि ऐसा करने से जवानों का मनोबल गिरेगा। आखिर में विक्रमादित्य सिंह, प्रधानमंत्री को नसीहत देते हैं कि कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती है। मंत्री ने हाईवे पर लगाया पोस्टर किया शेयर विक्रमादित्य सिंह द्वारा शेयर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर किसी हाईवे पर लगाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर के अलावा एक फाइटर जेट और कुछ सैनिक व एक तिरंगा दिखाया गया हैं। ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लिखा गया है। विक्रमादित्य के पोस्ट पर लोग दे रहे तीखी प्रतिक्रिया विक्रमादित्य के इस पोस्ट पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर पर प्रधानमंत्री की फोटो को सही ठहरा है तो ज्यादातर लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ठाकुर सुरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा, कोविड काल में भी वैक्सीन के नाम पर ऐसी ही नौटंकी की जा चुकी है। अजय ने लिखा- ऑपरेशन सिंदूर सेना ने किया अजय प्रकाश शर्मा नेम के सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सेना ने किया था, इसलिए मोदी जी को इसका श्रेय नहीं मिलना चाहिए। कई यूजर ने इसे देश से ज्यादा वोट की चिंता बता रहे हैं। केसी कश्यप पब्लिसिटी की अपार भूख है, साहेब को, देश सेना के साथ एकजुटता से खड़ा था, प्रेस ब्रीफिंग सैन्य अधिकारियों व विदेश सचिव द्वारा निष्पक्ष ढंग से हो रही थी, लेकिन मोदी जी और सरकार का कहीं महिला मंडन नहीं हो रहा था। इसलिए सीजफायर कर दिया। वह आगे लिखते हैं कि मोदी जी को श्रेय देने के लिए तिरंगा यात्रा शुरू की गई, होर्डिंग्स लगवाए, ताकि सेना को दरकिनार करके क्रेडिट मोदी जी को दिया जा सके। विक्रमादित्य सिंह के फेसबुक पर 4 लाख 9000 से ज्यादा फॉलोअर्स है, जो तेजी से इस पर कमेंट कर रहे हैं और इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। मंत्री विक्रमादित्य के पोस्ट पर कुछ लोगों के कमेंट… हिमाचल | दैनिक भास्कर
