‘औरंगजेब यहां गाड़ा गया…’, राज ठाकरे की MNS ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कर दी ये बड़ी मांग

‘औरंगजेब यहां गाड़ा गया…’, राज ठाकरे की MNS ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कर दी ये बड़ी मांग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Aurangzeb Tomb Row:</strong> महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुगल शासक की कब्र हटाए जाने की मांग लगातार की महाराष्ट्र के किसी न किसी कोने से उठती रहती है. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी आए दिन चुनौती देते रहे हैं कि वे खुद ही कब्र को उखाड़ कर फेंक देंगे. इसको लेकर लगातार राज्य में विवाद चल रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी कड़ी में अब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. पत्र के माध्य से मनसे ने मांग की है कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाई नहीं जा रही तो कम से कम उसपर एक बोर्ड लगाया जा. इस बोर्ड पर लिखा हो- ‘औरंगजेब यहां गाड़ा गया’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनसे ने पत्र में क्या लिखा?</strong><br />राज ठाकरे की पार्टी मनसे की ओर से सीएम देवेंद्र फडणवीस को जो खत भेजा गया है, उसमें विषय है ‘औरंगजेब की कब्र पर पट्टिका लगाने के बारे में’. पत्र में लिखा गया है, “30 मार्च, 2025 को अपने गुड़ीपाडवा भाषण में, राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र पर एक पट्टिका लगाने की बात कही थी. बोर्ड पर लिखना है- “औरंगजेब जो हम मराठों को ख़त्म करने आया था, उसे यहीं दफनाया गया था” ताकि हमारी अगली पीढ़ी को पता चले कि हमारा इतिहास कितना महान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनसे ने लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज एक ऐसी सोच है जिसे कोई खत्म नहीं कर सका, लेकिन जिन्होंने इस सोच को खत्म करने की सोची वो यहीं खत्म हो गया. इसलिए, सभी सजावटों को हटाकर औरंगजेब की एक कब्र साधारण रखी जानी चाहिए और इसे मराठों की वीरता के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कब्र पर चादर चढ़ाने वालों पर देशद्रोह का केस हो'</strong><br />इतना ही नहीं, मनसे की मांग है कि औरंगजेब की कब्र पर सीसीटीवी भी लगाया जाए, ताकि जो भी उस कब्र पर चादर चढ़ाने आए, उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सके. मनसे ने पत्र में लिखा कि बस एक ही मांग है कि हमारे महाराज की प्रसिद्धि और उनके विचारों को हर कोई जाने. हमारा अनुरोध है कि इस मांग पर विचार कर इसे तुरंत लागू किया जाए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Aurangzeb Tomb Row:</strong> महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुगल शासक की कब्र हटाए जाने की मांग लगातार की महाराष्ट्र के किसी न किसी कोने से उठती रहती है. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी आए दिन चुनौती देते रहे हैं कि वे खुद ही कब्र को उखाड़ कर फेंक देंगे. इसको लेकर लगातार राज्य में विवाद चल रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी कड़ी में अब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. पत्र के माध्य से मनसे ने मांग की है कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाई नहीं जा रही तो कम से कम उसपर एक बोर्ड लगाया जा. इस बोर्ड पर लिखा हो- ‘औरंगजेब यहां गाड़ा गया’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनसे ने पत्र में क्या लिखा?</strong><br />राज ठाकरे की पार्टी मनसे की ओर से सीएम देवेंद्र फडणवीस को जो खत भेजा गया है, उसमें विषय है ‘औरंगजेब की कब्र पर पट्टिका लगाने के बारे में’. पत्र में लिखा गया है, “30 मार्च, 2025 को अपने गुड़ीपाडवा भाषण में, राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र पर एक पट्टिका लगाने की बात कही थी. बोर्ड पर लिखना है- “औरंगजेब जो हम मराठों को ख़त्म करने आया था, उसे यहीं दफनाया गया था” ताकि हमारी अगली पीढ़ी को पता चले कि हमारा इतिहास कितना महान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनसे ने लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज एक ऐसी सोच है जिसे कोई खत्म नहीं कर सका, लेकिन जिन्होंने इस सोच को खत्म करने की सोची वो यहीं खत्म हो गया. इसलिए, सभी सजावटों को हटाकर औरंगजेब की एक कब्र साधारण रखी जानी चाहिए और इसे मराठों की वीरता के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कब्र पर चादर चढ़ाने वालों पर देशद्रोह का केस हो'</strong><br />इतना ही नहीं, मनसे की मांग है कि औरंगजेब की कब्र पर सीसीटीवी भी लगाया जाए, ताकि जो भी उस कब्र पर चादर चढ़ाने आए, उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सके. मनसे ने पत्र में लिखा कि बस एक ही मांग है कि हमारे महाराज की प्रसिद्धि और उनके विचारों को हर कोई जाने. हमारा अनुरोध है कि इस मांग पर विचार कर इसे तुरंत लागू किया जाए.</p>  महाराष्ट्र Waqf Bill: एकनाथ शिंदे की पार्टी ने साफ किया रुख, मिलिंद देवड़ा बोले- ‘उद्धव ठाकरे आने वाले दिनों में…’