कंगना का राहुल गांधी पर हमला:बोलीं- इनका तो 50 की उम्र में भी बचपन चल रहा; लव लेटर लिखने की उम्र में हमने स्क्रिप्ट लिखी

कंगना का राहुल गांधी पर हमला:बोलीं- इनका तो 50 की उम्र में भी बचपन चल रहा; लव लेटर लिखने की उम्र में हमने स्क्रिप्ट लिखी

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा और कहा कि पप्पू और उनकी बहन ने छोटे-छोटे बच्चे पाल कर रखे हैं। कंगना ने कहा, हम लोग जब बच्चे थे तो हमारा बचपन छिन गया। 15 साल की उम्र में कमाना शुरू कर दिया। कंगना ने कहा, हमारी उम्र की लड़कियां जब प्रेम पत्र लिखा करती थीं तो हमने तो स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था। हमारा तो बचपन छिन गया। बच्चे तो ये हैं। बचपना तो इनका खूब चल रहा है। 50 साल की उम्र में भी बच्चे हैं। 3 कृषि कानून वापस लाने की अपील करें किसान: कंगना दरअसल, कंगना रनोट सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नाचन विधानसभा क्षेत्र के ख्योड़ नलवाड़ मेले के समापन अवसर पर पहुंची थीं। इस दौरान कंगना ने कहा कि भारत है तो हम हैं और जो किसानों के हितकारी तीन कानून है, वह वापस आने चाहिए। कंगना ने कहा कि वह चाहती है किसान खुद अपील करें कि तीनों कानूनों को वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा कहता है कि उनके संबंध किसानों के साथ ठीक नहीं है। वह किसान परिवार से आती हैं। यह पूरा देश जानता है कि जिस तरह से गलत खबरें चलाकर उनकी छवि को खराब किया जा रहा है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। अपना नुकसान कर देश के बारे में सोचने वाली इकलौती बेटी: कंगना कंगना ने कहा कि देश जानता है कि वह भारत की इकलौती ऐसी बेटी है जो अपना नुकसान कर देश के बारे में सोचती हैं। यह लड़की सिक्योरिटी लेकर घूमती है और टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ अकेली खड़ी है। अगर उन पर कोई बात आती है तो देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा होता है। मुंबई में जब उनका घर तोड़ा गया तब भी देश का हर नागरिक उनके साथ खड़ा रहा। हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा और कहा कि पप्पू और उनकी बहन ने छोटे-छोटे बच्चे पाल कर रखे हैं। कंगना ने कहा, हम लोग जब बच्चे थे तो हमारा बचपन छिन गया। 15 साल की उम्र में कमाना शुरू कर दिया। कंगना ने कहा, हमारी उम्र की लड़कियां जब प्रेम पत्र लिखा करती थीं तो हमने तो स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था। हमारा तो बचपन छिन गया। बच्चे तो ये हैं। बचपना तो इनका खूब चल रहा है। 50 साल की उम्र में भी बच्चे हैं। 3 कृषि कानून वापस लाने की अपील करें किसान: कंगना दरअसल, कंगना रनोट सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नाचन विधानसभा क्षेत्र के ख्योड़ नलवाड़ मेले के समापन अवसर पर पहुंची थीं। इस दौरान कंगना ने कहा कि भारत है तो हम हैं और जो किसानों के हितकारी तीन कानून है, वह वापस आने चाहिए। कंगना ने कहा कि वह चाहती है किसान खुद अपील करें कि तीनों कानूनों को वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा कहता है कि उनके संबंध किसानों के साथ ठीक नहीं है। वह किसान परिवार से आती हैं। यह पूरा देश जानता है कि जिस तरह से गलत खबरें चलाकर उनकी छवि को खराब किया जा रहा है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। अपना नुकसान कर देश के बारे में सोचने वाली इकलौती बेटी: कंगना कंगना ने कहा कि देश जानता है कि वह भारत की इकलौती ऐसी बेटी है जो अपना नुकसान कर देश के बारे में सोचती हैं। यह लड़की सिक्योरिटी लेकर घूमती है और टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ अकेली खड़ी है। अगर उन पर कोई बात आती है तो देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा होता है। मुंबई में जब उनका घर तोड़ा गया तब भी देश का हर नागरिक उनके साथ खड़ा रहा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर