कंगना बोली-मूवी मेरा प्राइमरी काम, जनसेवा भी करुंगी:केंद्र की ‘उड़ान योजना’ को स्टेट की बताकर फंसी; मंडी में खोला सांसद जन संवाद कार्यालय खोला

कंगना बोली-मूवी मेरा प्राइमरी काम, जनसेवा भी करुंगी:केंद्र की ‘उड़ान योजना’ को स्टेट की बताकर फंसी; मंडी में खोला सांसद जन संवाद कार्यालय खोला

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को सांसद जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर दफ्तर में आ सकता है। कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा, मूवी उनका प्राइमरी काम है। जनता की सेवा का भी दायित्व मिला है, लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, जो उन्हें काम दिया है, उसको भी करने का मेरा मन लगता है, तो मैं ये भी काम करुंगी। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मंडी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया मीडिया कर्मियों के सवाल पर कंगना ने कहा, मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस के कारण लटका है। जब पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस की वजह से कैसे प्रोजेक्ट लटका है, क्योंकि हकीकत में यह प्रोजेक्ट केंद्र का है। इस पर कंगना गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल गई और कहा,जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसी दौरान कंगना ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना को भी राज्य सरकार की योजना बता दिया। थियेयर में जाकर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठाएं: कंगना इमरजेंसी फिल्म से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, 6 सितंबर को उनकी फिल्म आ रही है। प्रदेश में जहां-जहां भी थियेटर हैं, वहां जाकर फिल्म का आनंद उठाए। आधार कार्ड दिखाकर शिकायत लेकर आए जनता कंगना ने कहा, हमारा लक्ष्य न केवल काम कराना है, बल्कि जो जनसेवा व राजनीति कि इच्छाशक्ति रखते हैं, ऐसे लोग भी इस कार्यालय में आकर उनसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, संसदीय क्षेत्र के लोग मंडी सदर में खोले गए इस दफ्तर के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी घर पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। कंगना ने कहा, बजट सत्र आ रहा है। इसे देखते हुए वह हर दिन पांच से छह सवाल डाल रही हूं। जनता के मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे। शपथ और काम की वजह से उपचुनाव में प्रचार नहीं किया हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, उनकी संसद में शपथ होनी थी। शपथ और दिल्ली में काम की वजह से उप चुनाव में प्रचार को नहीं आ पाई। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को सांसद जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर दफ्तर में आ सकता है। कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा, मूवी उनका प्राइमरी काम है। जनता की सेवा का भी दायित्व मिला है, लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, जो उन्हें काम दिया है, उसको भी करने का मेरा मन लगता है, तो मैं ये भी काम करुंगी। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मंडी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया मीडिया कर्मियों के सवाल पर कंगना ने कहा, मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस के कारण लटका है। जब पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस की वजह से कैसे प्रोजेक्ट लटका है, क्योंकि हकीकत में यह प्रोजेक्ट केंद्र का है। इस पर कंगना गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल गई और कहा,जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसी दौरान कंगना ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना को भी राज्य सरकार की योजना बता दिया। थियेयर में जाकर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठाएं: कंगना इमरजेंसी फिल्म से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, 6 सितंबर को उनकी फिल्म आ रही है। प्रदेश में जहां-जहां भी थियेटर हैं, वहां जाकर फिल्म का आनंद उठाए। आधार कार्ड दिखाकर शिकायत लेकर आए जनता कंगना ने कहा, हमारा लक्ष्य न केवल काम कराना है, बल्कि जो जनसेवा व राजनीति कि इच्छाशक्ति रखते हैं, ऐसे लोग भी इस कार्यालय में आकर उनसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, संसदीय क्षेत्र के लोग मंडी सदर में खोले गए इस दफ्तर के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी घर पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। कंगना ने कहा, बजट सत्र आ रहा है। इसे देखते हुए वह हर दिन पांच से छह सवाल डाल रही हूं। जनता के मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे। शपथ और काम की वजह से उपचुनाव में प्रचार नहीं किया हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, उनकी संसद में शपथ होनी थी। शपथ और दिल्ली में काम की वजह से उप चुनाव में प्रचार को नहीं आ पाई।   हिमाचल | दैनिक भास्कर