हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को सांसद जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर दफ्तर में आ सकता है। कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा, मूवी उनका प्राइमरी काम है। जनता की सेवा का भी दायित्व मिला है, लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, जो उन्हें काम दिया है, उसको भी करने का मेरा मन लगता है, तो मैं ये भी काम करुंगी। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मंडी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया मीडिया कर्मियों के सवाल पर कंगना ने कहा, मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस के कारण लटका है। जब पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस की वजह से कैसे प्रोजेक्ट लटका है, क्योंकि हकीकत में यह प्रोजेक्ट केंद्र का है। इस पर कंगना गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल गई और कहा,जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसी दौरान कंगना ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना को भी राज्य सरकार की योजना बता दिया। थियेयर में जाकर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठाएं: कंगना इमरजेंसी फिल्म से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, 6 सितंबर को उनकी फिल्म आ रही है। प्रदेश में जहां-जहां भी थियेटर हैं, वहां जाकर फिल्म का आनंद उठाए। आधार कार्ड दिखाकर शिकायत लेकर आए जनता कंगना ने कहा, हमारा लक्ष्य न केवल काम कराना है, बल्कि जो जनसेवा व राजनीति कि इच्छाशक्ति रखते हैं, ऐसे लोग भी इस कार्यालय में आकर उनसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, संसदीय क्षेत्र के लोग मंडी सदर में खोले गए इस दफ्तर के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी घर पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। कंगना ने कहा, बजट सत्र आ रहा है। इसे देखते हुए वह हर दिन पांच से छह सवाल डाल रही हूं। जनता के मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे। शपथ और काम की वजह से उपचुनाव में प्रचार नहीं किया हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, उनकी संसद में शपथ होनी थी। शपथ और दिल्ली में काम की वजह से उप चुनाव में प्रचार को नहीं आ पाई। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को सांसद जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर दफ्तर में आ सकता है। कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा, मूवी उनका प्राइमरी काम है। जनता की सेवा का भी दायित्व मिला है, लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, जो उन्हें काम दिया है, उसको भी करने का मेरा मन लगता है, तो मैं ये भी काम करुंगी। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मंडी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया मीडिया कर्मियों के सवाल पर कंगना ने कहा, मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस के कारण लटका है। जब पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस की वजह से कैसे प्रोजेक्ट लटका है, क्योंकि हकीकत में यह प्रोजेक्ट केंद्र का है। इस पर कंगना गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल गई और कहा,जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसी दौरान कंगना ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना को भी राज्य सरकार की योजना बता दिया। थियेयर में जाकर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठाएं: कंगना इमरजेंसी फिल्म से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, 6 सितंबर को उनकी फिल्म आ रही है। प्रदेश में जहां-जहां भी थियेटर हैं, वहां जाकर फिल्म का आनंद उठाए। आधार कार्ड दिखाकर शिकायत लेकर आए जनता कंगना ने कहा, हमारा लक्ष्य न केवल काम कराना है, बल्कि जो जनसेवा व राजनीति कि इच्छाशक्ति रखते हैं, ऐसे लोग भी इस कार्यालय में आकर उनसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, संसदीय क्षेत्र के लोग मंडी सदर में खोले गए इस दफ्तर के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी घर पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। कंगना ने कहा, बजट सत्र आ रहा है। इसे देखते हुए वह हर दिन पांच से छह सवाल डाल रही हूं। जनता के मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे। शपथ और काम की वजह से उपचुनाव में प्रचार नहीं किया हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, उनकी संसद में शपथ होनी थी। शपथ और दिल्ली में काम की वजह से उप चुनाव में प्रचार को नहीं आ पाई। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ASI का मर्डर, हिमाचल के होटलों में 40% तक छूट; हाथरस हादसे की FIR में बाबा का नाम नहीं
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ASI का मर्डर, हिमाचल के होटलों में 40% तक छूट; हाथरस हादसे की FIR में बाबा का नाम नहीं नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में क्राइम ब्रांच के ASI का मर्डर, टहलते समय गोली मारी
हरियाणा के करनाल में क्राइम ब्रांच के एक ASI की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, हमलावर दो थे। वे पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे और ASI को गोली मारकर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ASI सड़क पर टहलने के लिए निकला था। पुलिस ने शव रात को ही करनाल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। आज मृतक का पोस्टमॉर्टम होगा और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर… 2. हाथरस सत्संग में भगदड़; आयोजकों पर FIR, बाबा का नाम नहीं, रातभर चले पोस्टमॉर्टम
हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और आगरा में रातभर शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। हालांकि, प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है। मंगलवार देर 22 लोगों के खिलाफ सिकंदराराऊ थाने में दारोगा ने FIR दर्ज कराई। इनमें मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर का नाम है। बाकी 21 लोग अज्ञात हैं। FIR में भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार का नाम नहीं है।
पूरी खबर पढ़ें… 3. पंजाब खेल विभाग में कोच और सुपरवाइजर की भर्ती शुरू, 286 पद भरे जाएंगे
पंजाब सरकार द्वारा स्थापित की जाने वाली खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी महीने शारीरिक और कौशल परीक्षण होंगे। 286 पदों के लिए यह प्रक्रिया 7 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। आवेदकों को खेल के हिसाब से बुलाया गया है। विभाग की तरफ से क्रिकेट, फेंसिंग, जिम्नास्टिक, किक बॉक्सिंग, रोइंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, वुशु, जूडो, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, हॉकी, रेसलिंग, हैंडबॉल, साइकिलिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी खेल के लिए कोच रखे जाने हैं। टेस्ट की प्रक्रिया मोहाली के सेक्टर-78 स्टेडियम में होगी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार, 80039 का लेवल छुआ, निफ्टी भी 24292 पहुंचा
शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया। पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,039 और निफ्टी ने 24,292 का लेवल छुआ। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। इससे पहले 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ें… 5. सोनीपत में सड़क पर मिली युवक की लाश
हरियाणा में सोनीपत के गोहाना में बुधवार सुबह मीट मार्केट में एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह सैर के लिए निकले लोगों ने शव को देखकर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी हुई है। मामला हत्या का है या कोई हादसा हुआ है, इसका फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. आज से 25% तक महंगा हुआ जियो का रिचार्ज, एयरटेल ने भी 21% तक बढ़ाए दाम
जियो के रिचार्ज प्लान आज से 25% तक महंगे हो गए हैं। वहीं, एयरटेल के रिचार्ज भी 21% महंगे हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रहा है। आज से जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 7. हिमाचल के होटलों में 40% तक छूट, HPTDC का ऐलान
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HPTDC) ने अपने होटलों में मानसून डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। समर टूरिस्ट सीजन खत्म होते ही HPTDC ने 20 से 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। देशभर से हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने के इच्छुक पर्यटक 2 महीने तक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। यह छूट 13 सितंबर 2024 तक मिलती रहेगी। इसे लेकर HPTDC ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 8. NEET पेपर लीक को लेकर आज देशभर में प्रदर्शन, जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टूडेंट्स हिरासत में
NEET पेपर लीक और हाल ही में कैंसिल हुए UGC NET, NEET PG एग्जाम के मुद्दे को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के छात्र संगठन सहित अन्य स्टूडेंट यूनियन साथ आ गए हैं। ये संगठन आज देशभर में प्रदर्शन करेंगे। संसद घेराव के लिए कल भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटे थे, लेकिन पुलिस ने 12 से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया था। NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि NTA के खिलाफ 3 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करेंगे।
पूरी खबर पढ़ें… 9. हरियाणा CM सैनी आज सिरसा में, विकास योजनाओं की शिलान्यास करेंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दिन भर सिरसा में रहेंगे। मुख्यमंत्री सैनी के दौरे को लेकर शहर के बरनाला रोड एरिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इस दौरान CM सैनी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से रुबरू होंगे। वह सिरसा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद CM सीडीएलयू के MP हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 10. ब्रिटेन में भारतवंशी धर्मगुरु पर यौन शोषण का आरोप, कहता- स्वर्ग और नर्क जाने का फैसला मैं ही करूंगा
ब्रिटेन में भारतीय मूल के हिंदू धर्मगुरु राजिंदर कालिया पर उनकी एक शिष्या ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजिंदर ने अपने उपदेशों और शिक्षाओं के जरिए शिष्यों को गलत तरह से प्रभावित करने की कोशिश की। राजिंदर ने भारतीय मूल की 4 शिष्याओं की मदद करने के बहाने उनका रेप किया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों महिलाओं ने राजिंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से 3 ने आरोप लगाया है कि राजिंदर कई सालों से उनका शोषण कर रहा था।
पूरी खबर पढ़ें…
चंबा में 10 दिन पहले पिता बने युवक की मौत:400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; भतीजी को अस्पताल लेकर गया था
चंबा में 10 दिन पहले पिता बने युवक की मौत:400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; भतीजी को अस्पताल लेकर गया था चंबा के भरमौर में कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जो अपनी भतीजी को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाने के बाद घर लौट रहा था। हादसा सुनारा कुंडी रोड पर गुरुवार देर रात हुआ है। मृतक की पहचान अनु कुमार, जो गांव अंदरौंद पंचायत ब्रेही का रहने वाला है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने 10 दिन पहले ही एक बच्चे का जन्म दिया था। घर से 100 मीटर दूरी पर हादसा जानकारी अनुसार हादसा मृतक के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ था। रात भर मृतक का शव खाई में पड़ा रहा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। सुबह जब खच्चर वाले अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकले और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल में आज से साहसिक गतिविधियां शुरू:गोबिंदसागर झील में दौड़ेगा 60 सीटर क्रूज, विशाखापट्टनम से लाया जा रहा, ब्यास में रिवर राफ्टिंग शुरू
हिमाचल में आज से साहसिक गतिविधियां शुरू:गोबिंदसागर झील में दौड़ेगा 60 सीटर क्रूज, विशाखापट्टनम से लाया जा रहा, ब्यास में रिवर राफ्टिंग शुरू हिमाचल प्रदेश में आज से साहसिक गतिविधियां शुरू हो जाएगी। मानसून को देखते हुए 2 महीने पहले पर्यटन विभाग ने रिवर रॉफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। अब यह रोक रोक हटा दी गई है। देशभर से पहाड़ों पर पहुंचने वाले सैलानी अब ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग और गोबिंदसागर झील में हाईस्पीड स्टीमर का आनंद उठा सकेंगे। गोबिंदसागर झील में स्टीमर का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। इसी झील में 10 से 12 दिन बाद 60 सीटर क्रूज चलना भी शुरू हो जाएगा। स्टीमर और जेली गोबिंदरसागर झील में पहुंच गए है, जबकि क्रूज पांच से छह दिन बाद विशाखापट्टनम से बिलासपुर पहुंच जाएंगा। भाखड़ा बांध के पीछे 15 किलोमीटर एरिया में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर्यटन विभाग ने गोबिंदसागर झील को बिलासपुर के कंदरौर से भाखड़ा बांध के 15 किलोमीटर पीछे तक के एरिया को वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए अधिसूचित किया है। बिलासपुर पर्यटन विभाग ने स्टीमर, क्रूज, जेटी आदि के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए एक कंपनी के साथ करार किया है। गोवा की तरह हिमाचल में भी क्रूज का आनंद प्रदेश में यह पहला मौका होगा, जब गोवा की तर्ज पर पर्यटक गोबिंदसागर झील में भी क्रूज का आनंद ले सकेंगे। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन से आने-जाने वाले पर्यटक जेटी, स्टीमर और क्रूज का का आनंद उठा सकेंगे। इनका संचालन मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा। आज से पैराग्लाइडिंग होगी शुरू वहीं कांगड़ा के बीड़ बिलिंग और बंदला साइट पर पैराग्लाइडिंग भी शुरू हो जाएगी। पैराग्लाइडिंग पर भी दो महीने पहले ही रोक लगा दी गई थी। हिमाचल की विभिन्न साइट पर पैराग्लाइडिंग के लिए न केवल देश बल्कि दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर फिर से रौनक बढ़ेगी। इससे पर्यटन व्यवसाय भी रफ्तार पकड़ेगा। 15 जुलाई को लगी थी रोक रिवर राफ्टिंग पर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक प्रतिबंध खत्म होने के बाद आज से कुल्लू की बबेली, रायसन, पिरड़ी में रॉफ्टिंग शुरू हो जाएगी। पिरड़ी से झिड़ी सबसे पहले पैच में पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं। बबेली से बैष्णों देवी माता मंदिर और रायसन से बैष्णों देवी माता मंदिर तक भी राफ्टिंग पर्यटक कर सकते हैं। कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानी ब्यास की जलधार में रोमांच का सफर करना नहीं भूलते है और ब्यास की लहरों में रोमांच के सफर का आनंद उठाते हैं।