हिमाचल में होटल फुल, शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी:12 दिन में 5.13 लाख टूरिस्ट-व्हीकल शिमला पहुंचे; पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी

हिमाचल में होटल फुल, शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी:12 दिन में 5.13 लाख टूरिस्ट-व्हीकल शिमला पहुंचे; पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। पहाड़ों पर इस बार रिकॉर्ड टूरिस्ट सैर करने पहुंच रहा है। पुलिस के अनुसार, शिमला में एक से 12 जून तक इस बार 5,12,373 वाहन देशभर से शिमला पहुंचे हैं। बीते साल की अपेक्षा यह 47,191 वाहन अधिक है। पहाड़ों की रानी शिमला में बीते साल एक से 12 जून तक 4,65,182 व्हीकल और साल 2022 में 3,22,172 वाहन शिमला पहुंचे हैं। शिमला के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर भी काफी टूरिस्ट पहुंच रहा है। इससे ज्यादातर पर्यटन स्थलों के होटलों में 90 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी हो गई है। वीकेंड पर इसमें ओर इजाफा हो जाता है। शिमला के अलावा मनाली, मणिकर्ण, धर्मशाला, रोहतांग, डलहौजी, मैक्लोड़गंज, भरमौर इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है। प्रदेश के पर्यटन कारोबार के लिए यह अच्छा संकेत है। गर्मी से बचने को पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटक मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में भी पारा नॉर्मल से 5-6 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। मगर इलाकों की तुलना में शिमला, नारकंडा, कुफरी, महासू पीक, खजियार, डलहौजी, मैक्लोड़गंज में सुहावना मौसम बना हुआ है। इन शहरों में 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान चल रहा है। गर्मी से अच्छा टूरिस्ट सीजन : सूद शिमला के होटेलियर अश्वनी सूद ने बताया कि मैदानी इलाकों में गर्मी से वजह से अच्छा टूरिस्ट शिमला पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जून महीने में अच्छा टूरिस्ट सीजन रहने की उम्मीद है। शिमला में 15 जून से इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शुरू हो रहा है। इससे आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में ओर इजाफा होगा और सैलानियों का अच्छा मनोरंजन हो पाएगा। इस बार अच्छा टूरिस्ट सीजन: ठाकुर मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बीते महीने में लोकसभा चुनाव के कारण कम पर्यटक पहाड़ों पर आ रहा था। मगर जून माह में पर्यटन कारोबार ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार ज्यादा गर्मी की वजह से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इससे होटलों में 90 से 95 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी चल रही है। सड़कों पर बीच-बीच में लग रहा ट्रैफिक जाम शिमला में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से सड़कों पर बीच-बीच में ट्रैफिक जाम की स्थिति पनप रही है। इससे तारादेवी से लेकर कुफरी तक ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। खासकर वीकेंड पर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बीच बीच में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। पहाड़ों पर इस बार रिकॉर्ड टूरिस्ट सैर करने पहुंच रहा है। पुलिस के अनुसार, शिमला में एक से 12 जून तक इस बार 5,12,373 वाहन देशभर से शिमला पहुंचे हैं। बीते साल की अपेक्षा यह 47,191 वाहन अधिक है। पहाड़ों की रानी शिमला में बीते साल एक से 12 जून तक 4,65,182 व्हीकल और साल 2022 में 3,22,172 वाहन शिमला पहुंचे हैं। शिमला के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर भी काफी टूरिस्ट पहुंच रहा है। इससे ज्यादातर पर्यटन स्थलों के होटलों में 90 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी हो गई है। वीकेंड पर इसमें ओर इजाफा हो जाता है। शिमला के अलावा मनाली, मणिकर्ण, धर्मशाला, रोहतांग, डलहौजी, मैक्लोड़गंज, भरमौर इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है। प्रदेश के पर्यटन कारोबार के लिए यह अच्छा संकेत है। गर्मी से बचने को पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटक मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में भी पारा नॉर्मल से 5-6 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। मगर इलाकों की तुलना में शिमला, नारकंडा, कुफरी, महासू पीक, खजियार, डलहौजी, मैक्लोड़गंज में सुहावना मौसम बना हुआ है। इन शहरों में 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान चल रहा है। गर्मी से अच्छा टूरिस्ट सीजन : सूद शिमला के होटेलियर अश्वनी सूद ने बताया कि मैदानी इलाकों में गर्मी से वजह से अच्छा टूरिस्ट शिमला पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जून महीने में अच्छा टूरिस्ट सीजन रहने की उम्मीद है। शिमला में 15 जून से इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शुरू हो रहा है। इससे आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में ओर इजाफा होगा और सैलानियों का अच्छा मनोरंजन हो पाएगा। इस बार अच्छा टूरिस्ट सीजन: ठाकुर मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बीते महीने में लोकसभा चुनाव के कारण कम पर्यटक पहाड़ों पर आ रहा था। मगर जून माह में पर्यटन कारोबार ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार ज्यादा गर्मी की वजह से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इससे होटलों में 90 से 95 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी चल रही है। सड़कों पर बीच-बीच में लग रहा ट्रैफिक जाम शिमला में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से सड़कों पर बीच-बीच में ट्रैफिक जाम की स्थिति पनप रही है। इससे तारादेवी से लेकर कुफरी तक ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। खासकर वीकेंड पर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बीच बीच में परेशानी से जूझना पड़ रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर