<p><strong>Kangana Ranaut Election Challenged: </strong>हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. उनके निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट की तरफ से कंगना रनौत को नोटिस भेजा गया है. </p> <p><strong>Kangana Ranaut Election Challenged: </strong>हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. उनके निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट की तरफ से कंगना रनौत को नोटिस भेजा गया है. </p> हिमाचल प्रदेश Video: दिल्ली में ‘स्पाइडरमैन’ बोनट पर कर रहा था स्टंट, गाड़ी के मालिक और ड्राइवर का कटा भारी चालान
Related Posts
Bakrid 2024: 5-5 लाख रुपए में बिके ‘सलमान’ और ‘शाहरुख’ की होगी कुर्बानी, इनकी डाइट सुनकर हो जाएंगे हैरान
Bakrid 2024: 5-5 लाख रुपए में बिके ‘सलमान’ और ‘शाहरुख’ की होगी कुर्बानी, इनकी डाइट सुनकर हो जाएंगे हैरान <p style=”text-align: justify;”><strong>Bakrid 2024:</strong> ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार संगम नगरी प्रयागराज में भी सोमवार को पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा. बकरीद पर कुर्बानी के लिए बिकने वाले बकरों से संगम नगरी प्रयागराज के बाजार भी गुलजार हैं. प्रयागराज के बाजारों में आमतौर पर दस-बारह हजार से लेकर पचास हजार तक के बकरे बिक रहे हैं. हालांकि यहां के एक कारोबारी ने राजस्थान से पांच-पांच लाख रुपए कीमत के दो बकरे मंगाए हैं. इन बकरों के नाम सलमान और शाहरुख हैं. राजस्थान के अलवर शहर से प्रयागराज लाने के लिए यहां से दो इनोवा कर भेजी गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अमूमन बकरों का वजन पंद्रह किलो से लेकर तीस पैंतीस किलो तक होता है, लेकिन राजस्थान से खास तौर पर मांगे गए सलमान और शाहरुख एक-एक क्विंटल से ज्यादा वजन के हैं. इनकी कीमत भी इसी वजह से पांच-पांच लाख रुपए हैं. राजस्थान में इन बकरों को रोजाना पांच किलो चना और आधा किलो ड्राई फ्रूट के साथ ही दूध और मिनरल वाटर दिया जाता था. इन्हें सुबह शाम दूध पिलाया जाता था. इन्हें वहां एसी रूम में रखा जाता था. प्रयागराज में भी उनके लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इन्हें दिन में दो बार नहलाया जाता है. इनकी साफ सफाई और देखरेख के लिए अलग से एक आदमी रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-pm-narendra-modi-denied-to-campaign-in-uttar-pradesh-elections-claims-in-book-2716585″>जब यूपी में पीएम मोदी ने कर दिया था चुनाव प्रचार करने से इनकार, यह फैसला बना था अहम वजह!</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनोवा कार से आए प्रयागराज</strong><br />सलमान और शाहरुख नाम के इन दोनों बकरों को राजस्थान से प्रयागराज के फर्नीचर कारोबारी नसीम अहमद उर्फ मन्नू भाई ने मंगाया है. शहर के बेली इलाके के रहने वाले मन्नू भाई के मुताबिक राजस्थान में तमाम लोग बकरों को खास तरह से पाल पोसकर उन्हें तैयार करते हैं. बकरों को वह खाना दिया जाता है जो तमाम इंसानों को भी नसीब नहीं होता. इससे वह तेजी से बढ़ते हैं. ठीक तरीके से देखभाल किए जाने की वजह से यह बेहद आकर्षक और खूबसूरत भी नजर आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कारोबारी नसीम अहमद उर्फ मन्नू भाई के मुताबिक इन बकरों को लाने के लिए प्रयागराज से दो इनोवा कार खासतौर पर राजस्थान भेजी गई थी. कार में पीछे की सीट निकालकर इन्हें बिठाया गया था. सलमान और शाहरुख को गर्मी ना लगे, इसलिए कार के एयर कंडीशनर को रास्ते भर पूरी क्षमता के साथ चलाकर रखा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलवर में खरीदारी के बाद सलमान और शाहरुख नाम के दोनों बकरों को दो दिन पहले ही संगम नगरी प्रयागराज लाया गया है. अपने आकर्षक व खास अंदाज और पांच-पांच लाख रुपए कीमत की वजह से यह दोनों बकरे चर्चा का सबब बने हुए हैं. इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. सलमान और शाहरुख की कुर्बानी अलग-अलग दिन की जाएगी. इनके हिस्से को गरीबों में भी बांटा जाएगा.</p>
गुस्सा होकर घर से भागी थी 100 साल की ‘दादी’:हरिद्वार गंगा में बही, जान बची तो भटकते हुए राजस्थान पहुंची, झांसी आकर बोली- अब अकेले नहीं जाएंगे
गुस्सा होकर घर से भागी थी 100 साल की ‘दादी’:हरिद्वार गंगा में बही, जान बची तो भटकते हुए राजस्थान पहुंची, झांसी आकर बोली- अब अकेले नहीं जाएंगे झांसी में घर से बिछड़ी 100 साल की ‘दादी मां’ को एक वीडियो ने परिजनों से मिला दिया। दरअसल, वह गुस्सा होकर घर से अकेली ही हरिद्वार चली गई थी। वहां गंगा नदी में नहाते वक्त वह बह गई। तब गोताखोरों ने उनको बचा लिया। जान बची तो वे घर लौटना चाहती थी, लेकिन रास्ता भटक गई और लगभग 700 किलोमीटर दूर राजस्थान पहुंच गई। रतिबाई बताती हैं कि “जब राजस्थान पहुंची तो न तो भाषा समझ आ रही थी और न ही दिमाग काम कर रहा था। घर से सिर्फ 250 रुपए लेकर गई थी। वो भी खत्म हो चुके थे। ऐसे में भूखी बनी रही। फिर एक सज्जन व्यक्ति मिले। उन्होंने मदद की। मेरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उनकी बदौलत ही मैं घर आ पाई। पहले गंगा में डूबते-डूबते बची। फिर रास्ता भटकी, मगर मेरे भोलेनाथ ने मुझे कुछ नहीं होने दिया। अब मैं अकेली कहीं नहीं जाऊंगी।” जंजीर से हाथ छूटा तो नदी में बह गई 100 साल की रतिबाई कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले में रहती थी। वे बताती हैं कि “मैं घरवालों से गुस्सा थी। इसलिए अकेले हरिद्वार जाना चाहती थी। गुरुवार को मैंने एक थैला में दो साड़ी रखी और 250 रुपए लिए। मैं मंदिर जाने की बात कहकर निकली और ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंच गई। पहले दिन मैं गंगा नदी में स्थान किया और मंदिर में दर्शन किए। अगले दिन दोबारा नदी में स्नान करने गई तो जंजीर से हाथ छूट गया और मैं नदी में बह गई। तब वहां गोताखोरों ने मुझे बचा लिया। मेरा थैला और सामान सब बह गया। मैं बहुत डर गई थी। घर आने के लिए मैं स्टेशन पहुंची। मैंने दिल्ली जाने वाली ट्रेन पूछी और लोगों के बताने पर एक ट्रेन में बैठ गई। बाद में पता चला कि वो ट्रेन दिल्ली नहीं जाती है। तब तक मैं राजस्थान पहुंच गई थी। मेरे पास खाने को पैसे नहीं थे। मैंने किसी का कुछ नहीं खाया।” लोहारू स्टेशन पर मिले सज्जन व्यक्ति रतिबाई बताती हैं कि लोहारू स्टेशन से मैं दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। मुझे रोता-बिलखता देख नोएडा के अनुज गुप्ता आए। मुझे कुछ याद नहीं आ रहा था। सिर्फ इतना पता था कि मैं झांसी की रहने वाली हूं। मैंने इतना ही अनुज गुप्ता को बताया। वे मुझे दिल्ली स्टेशन ले गए। वहां एक वीडियो बनाई। इसके बाद मेरी कर्नाटक एक्सप्रेस में टिकट बुक कराई। मुझे एसी-2 कोच में बैठाया और टीटीई को बोल दिया। सोमवार अलसुबह 2 बजे ट्रेन झांसी पहुंची तो स्टेशन पर मेरा बेटा और अन्य परिवार के लोग मिल गए। मैं उनको देखकर रोने लगी। पहले ऐसा लग रहा था कि मैं अब घर नहीं लौट पाऊंगी। लेकिन मेरे भोलेनाथ ने मुझे घर पहुंचाया। अब मैं अकेले नहीं जाऊंगी। वीडियो से फैमश हुई दादी अनुज रतिबाई को अपने साथ दिल्ली ले गए। स्टेशन पर 1.01 मिनट का एक वीडियो बनाया। इसमें अनुज कह रहे हैं “21 जुलाई को सालासर धाम से लौट रहा था। लोहारू स्टेशन पर एक दादी मिली। जो अपना घर भूल चुकी हैं। उनको सिर्फ यह पता है कि वे झांसी की रहने वाली हैं। उनको दिल्ली लाए और कर्नाटक एक्सप्रेस में बैठा रहे हैं। ये रात 2 बजे झांसी पहुंचेगी। ज्यादा से ज्यादा वीडियो फैलाए, ताकि झांसी तक वीडियो पहुंच जाए और परिजन उनको ले जाएं।” वीडियो को रेलवे को भी ट्वीट कर दिया। इस पर रेलवे एक्टिव हो गया। रेलवे की ओर से झांसी में सोशल मीडिया ग्रुपों और संस्था को वीडियो भेजा। तब वीडियो वायरल होते हुए परिजनों तक पहुंचा और वे स्टेशन पर रतिबाई को लेने पहुंच गए। वीडियो के बाद वे फैमश हो गई और उनसे मिलने काफी लोग पहुंच रहे हैं। 50 साल पहले पति की हो चुकी है मौत रतिबाई के पति का नाम ढड़कोले साहू था। उनकी लगभग 50 साल पहले मौत हो चुकी है। रतिबाई के दो बेटे रमेश और महेश है। महेश का परिवार हंसारी में रहता है। जबकि रमेश का परिवार सराय मोहल्ले में रहता है। रतिबाई रमेश के साथ ही रहती हैं। रमेश का कहना है कि मां रतिबाई लगभग 100 साल की हो चुकी है। शुरूआत से ही वह धार्मिक प्रवृति की है। अब भी वे रोजाना मंदिर जाती हैं। वह पहले भी इस तरह से अकेली हरिद्वार जा चुकी है। दो साल पहले भी बिना बताए हरिद्वार चली गई थी। तब थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। लेकिन कुछ दिन बाद वह घर लौट आई थी। वे अब चिड़चिड़े स्वभाव की हो गई हैं।
पटियाला में शादी का वादा कर लड़की से रेप:स्टडी के दौरान हुई दोस्ती, कई महीनों तक बनाए संबंध, आरोपी गिरफ्तार
पटियाला में शादी का वादा कर लड़की से रेप:स्टडी के दौरान हुई दोस्ती, कई महीनों तक बनाए संबंध, आरोपी गिरफ्तार पंजाब के पटियाला में स्टडी के दौरान जान पहचान के बाद दोस्ती हुई और बाद में शादी के वादे कर लिए। शादी का वादा कर महीनों तक लड़की के साथ रिलेशन में रहा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 25 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने एक दिन गुपचुप तरीके से किसी और जगह पर मंगनी कर ली। जिसके बारे में लड़की को पता चलने पर उसने तुरंत आरोपी युवक से बात की तो वह साफ मुकर गया। मामला पुलिस थाने पहुंचा और लड़की की स्टेटमेंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी अक्षय के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया। धुरी संगरूर के रहने वाले तीस साल के अक्षय नामक इस आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शादी के नाम पर टालमटोल कर रहा था आरोपी पीड़ित के अनुसार दोस्ती के नाम पर आरोपी ने पहले उसके साथ नजदीकी बनाई और शादी का वादा करना शुरू कर दिया। शादी के नाम पर आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। हर बार शादी के लिए हामी भर उसके साथ रेप किया, लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी का बर्ताव बदल गया था। शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा था, जिसके बाद उसे पता चला कि इसकी मंगनी कहीं अन्य लड़की से हो चुकी है। यह पता चलने पर उसने लड़के से बात करनी चाही तो उसने धमकियां दी, जिस वजह से उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट की थी। आरोपी अरेस्ट कर चुके हैं- इन्वेस्टीगेशन अफसर मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रहे अफसर इंदरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है, इसे रविवार को जज के सामने पेश करेंगे।