अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। 1से 5 वें राउंड तक बढ़त बनाए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज 6वें राउंड से सपा से पीछे हो गए। वहीं इसके बाद वह फिर से आगे हो गए। 19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं। कटेहरी सीट अगर बीजेपी जीतती है, तो 33 साल बाद यहां पर कमल खिलेगा। मतों की गिनती 31 राउंड में पूरी होगी। मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 अलग-अलग टेबल पर हो रही है। इस सीट पर प्रमुख प्रत्याशी बीजेपी से धर्मराज निषाद, सपा से शोभावती वर्मा और बसपा से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र मैदान में है। इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Telangana: Revanth Reddy, Owaisi accuse BRS of supporting BJP candidates
Telangana: Revanth Reddy, Owaisi accuse BRS of supporting BJP candidates BRS member and spokesperson Krishank Manne has denied the allegations that the party helped BJP candidates.
हिसार के यात्रियों के खुशखबरी:काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा मे विस्तार, ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
हिसार के यात्रियों के खुशखबरी:काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा मे विस्तार, ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच हरियाणा के हिसार जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने हिसार के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा जारी की है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा-हिसार-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में विस्तार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 4 जुलाई से 25 जुलाई तक (04 ट्रिप) काचीगुड़ा से गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हिसार पहुंचेगी। रेल में होंगे कुल 22 डिब्बे उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 07 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 5 सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 द्वितीय शयन यान व 2 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगें। रेलगाड़ी का इन रेलवे स्टेशन पर रहेगा ठहराव रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया यह रेल सेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
संसद में उठी यूपी का बंटवारा करने की मांग, चंद्रशेखर ने बताया कितने हिस्सों में बांटे राज्य
संसद में उठी यूपी का बंटवारा करने की मांग, चंद्रशेखर ने बताया कितने हिस्सों में बांटे राज्य <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के बंटवारे की मांग की है. संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में चंद्रशेखर ने लोकसभा क्षेत्र नगीना व देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा सूबा है. उसको इस बजट में कुछ नहीं मिला. 80 मेंबर जीत कर आए हैं. न के बराबर राज्य को मिला. यूपी में 25 करोड़ की आबादी है. पांच किलो राशन सरकार दे रही है लेकिन जीवन जीन के लिए काफी नहीं है. इज्जत की जिन्दगी जीने के लिए और भी बुनियादी सुविधाएं चाहिए. इसके लिए भी सरकार के पास कोई उपाय नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगीना सांसद ने कहा कि यूपी जब एक बड़ा राज्य है लेकिन यूपी में भाजपा सरकार के विकास की गति धीमी है. हमारी केंद्र की सरकार से मांग है कि यूपी को चार भागों में विभाजित किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार की नहीं बल्कि राज्य के जनता की चिंता है. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की एक किताब का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि बाब साहब ने कहा था कि राज्य जितना छोटा होगा, उतनी ही प्रगति होगी और जनता को रोजगार मिलेगा और जनता का जीवन संपन्न होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-justice-not-family-threatening-commit-suicide-met-ig-know-full-details-ann-2755745″><strong>Basti News: न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा परिवार, आईजी से की मुलाकत, जानें पूरी डिटेल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा चुनाव के दौरान भी उठी थी मांग</strong><br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का ऐलान किया था हालांकि केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगियों ने ऐसी टिप्पणियों को निजी बयान बताया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा चीफ और यूपी की पूर्व सीएम मायावती भी राज्य का बंटवारा करने के लिए एक विधेयक लाईं थीं, हालांकि उसे तत्कालीन यूपीए सरकार की सहमति नहीं मिली थी.</p>