कठपुतली डिजाइन में पाया पहला स्थान

कठपुतली डिजाइन में पाया पहला स्थान

लुधियाना| आरएस मॉडल स्कूल के स्टूडेंट्स ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कंपीटिशन जंक बॉक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसका उद्देश्य अपशिष्ट पदार्थों को नवीन उत्कृष्ट कृतियों में बदलना था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत होम डेकोर, सेल्फी प्वाइंट, ट्राइबल ज्वैलरी और पपेट डिजाइंस आदि कई गतिविधियां शामिल थी, जिसमें आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गृह सजावट श्रेणी में कृष्णा, आर्यन, राहुल, शोएब और मानव ने तीसरा स्थान, सेल्फी प्वाइंट श्रेणी में अर्शप्रीत, पुनीत, गुरलीन, शिखा, वंदना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आदिवासी आभूषण निर्माण कला में चेतना, भूमिका, रिमल, दीपिका, रिचू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और कठपुतली डिजाइन श्रेणी में करतार, गुरप्रीत, साक्षी, अनमोल और नेहा ने पहला स्थान लिया। वहीं, स्कूल की टीम ने रनिंग ट्रॉफी भी अपने नाम की। प्रिंसिपल डॉ. संजीव चंदेल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर व स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी। लुधियाना| आरएस मॉडल स्कूल के स्टूडेंट्स ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कंपीटिशन जंक बॉक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसका उद्देश्य अपशिष्ट पदार्थों को नवीन उत्कृष्ट कृतियों में बदलना था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत होम डेकोर, सेल्फी प्वाइंट, ट्राइबल ज्वैलरी और पपेट डिजाइंस आदि कई गतिविधियां शामिल थी, जिसमें आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गृह सजावट श्रेणी में कृष्णा, आर्यन, राहुल, शोएब और मानव ने तीसरा स्थान, सेल्फी प्वाइंट श्रेणी में अर्शप्रीत, पुनीत, गुरलीन, शिखा, वंदना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आदिवासी आभूषण निर्माण कला में चेतना, भूमिका, रिमल, दीपिका, रिचू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और कठपुतली डिजाइन श्रेणी में करतार, गुरप्रीत, साक्षी, अनमोल और नेहा ने पहला स्थान लिया। वहीं, स्कूल की टीम ने रनिंग ट्रॉफी भी अपने नाम की। प्रिंसिपल डॉ. संजीव चंदेल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर व स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर