कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को

कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका चुनाव के बाद जीत हार की जोड़-तोड़ में लग गये हैं प्रत्याशी। सभी अपनी जीत बता रहे हैं सुनिश्चित। मतगणना को लेकर उत्सुकता चैन नहीं मिल रहा है वोटरों को, जोड़ तोड़ की गणना शुरू। 10413 मतदाताओं में से 8935 ने किया मतदान, मतदान रहा 85.80 प्रतिशत, विगत योजना के मुकाबले हुआ कम मतदान। कनीना नगर पालिका चुनावों के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। उनके भाग्य का फैसला आगामी 12 मार्च को होगा। शहर में उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर लोगों में चर्चाएं जोरों पर है। लोग घरों के बाहर व चौपाल में बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। प्रधान पद के सात उम्मीदवार व 14 वार्डों से 41 पार्षदों ने चुनाव लड़ा। अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है, लोगों के बीच एक दूसरे उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर चर्चाएं चल रही है। जहां उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। वही उससे ज्यादा उनके सहयोगी एक-एक बूथों पर वोटो का अनुमान लगा रहे हैं। किस बूथ पर उनको कितने वोट आ सकते हैं उनका मंथन कर रहे है। राजनीति का अनुभव रखने वाले बुद्धिजीवी लोग प्रधान पद के उम्मीदवारों में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग आमने-सामने की फाइट भी बता रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है चुनाव परिणाम कुछ चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मीडिया व लोगों का मानना है कि इस बार मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। क्योंकि उम्मीदवारों के समर्थकों को छोड़कर बाकी, लोग मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। वोटर यह जाते थे कि यह किसका प्रत्याशी का समर्थन है। उसी प्रकार से बातों को गोल-मोल घूमाकर जबाब देते थे। इससे पता नहीं लग सका की किस कैंडिडेट का समर्थक है। अबकी बार किसके सिर सजेगा ताज चुनाव परिणाम आने को अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। लोग एक दूसरे से चुनाव की हार जीत को लेकर वाद-विवाद व उलझते हुए भी नजर आए। दुकानों के आगे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग इकट्ठा होकर चुनाव की चर्चा कर रहे हैं। अबकी बार कनीना की चौधर किस महिला के हाथ में आती है। यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा की किसके सिर पर ताज सजता है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका चुनाव के बाद जीत हार की जोड़-तोड़ में लग गये हैं प्रत्याशी। सभी अपनी जीत बता रहे हैं सुनिश्चित। मतगणना को लेकर उत्सुकता चैन नहीं मिल रहा है वोटरों को, जोड़ तोड़ की गणना शुरू। 10413 मतदाताओं में से 8935 ने किया मतदान, मतदान रहा 85.80 प्रतिशत, विगत योजना के मुकाबले हुआ कम मतदान। कनीना नगर पालिका चुनावों के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। उनके भाग्य का फैसला आगामी 12 मार्च को होगा। शहर में उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर लोगों में चर्चाएं जोरों पर है। लोग घरों के बाहर व चौपाल में बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। प्रधान पद के सात उम्मीदवार व 14 वार्डों से 41 पार्षदों ने चुनाव लड़ा। अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है, लोगों के बीच एक दूसरे उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर चर्चाएं चल रही है। जहां उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। वही उससे ज्यादा उनके सहयोगी एक-एक बूथों पर वोटो का अनुमान लगा रहे हैं। किस बूथ पर उनको कितने वोट आ सकते हैं उनका मंथन कर रहे है। राजनीति का अनुभव रखने वाले बुद्धिजीवी लोग प्रधान पद के उम्मीदवारों में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग आमने-सामने की फाइट भी बता रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है चुनाव परिणाम कुछ चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मीडिया व लोगों का मानना है कि इस बार मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। क्योंकि उम्मीदवारों के समर्थकों को छोड़कर बाकी, लोग मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। वोटर यह जाते थे कि यह किसका प्रत्याशी का समर्थन है। उसी प्रकार से बातों को गोल-मोल घूमाकर जबाब देते थे। इससे पता नहीं लग सका की किस कैंडिडेट का समर्थक है। अबकी बार किसके सिर सजेगा ताज चुनाव परिणाम आने को अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। लोग एक दूसरे से चुनाव की हार जीत को लेकर वाद-विवाद व उलझते हुए भी नजर आए। दुकानों के आगे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग इकट्ठा होकर चुनाव की चर्चा कर रहे हैं। अबकी बार कनीना की चौधर किस महिला के हाथ में आती है। यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा की किसके सिर पर ताज सजता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर