सिरसा में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। शहरी क्षेत्रों में विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में शून्य तक पहुंच गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हुई और कामकाजी व्यक्तियों को गर्म कपड़ों की मदद लेनी पड़ी। सड़क किनारे अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से राहत पाने की कोशिश की। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखा गया। सिविल और निजी अस्पतालों में जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। विशेषकर बुजुर्गों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि किसानों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह अनुकूल है। सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक इंडिकेटर का उपयोग करें और कम विजिबिलिटी वाले क्षेत्रों में वाहन रोक कर दुर्घटनाओं से बचें। सिरसा में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। शहरी क्षेत्रों में विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में शून्य तक पहुंच गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हुई और कामकाजी व्यक्तियों को गर्म कपड़ों की मदद लेनी पड़ी। सड़क किनारे अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से राहत पाने की कोशिश की। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखा गया। सिविल और निजी अस्पतालों में जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। विशेषकर बुजुर्गों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि किसानों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह अनुकूल है। सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक इंडिकेटर का उपयोग करें और कम विजिबिलिटी वाले क्षेत्रों में वाहन रोक कर दुर्घटनाओं से बचें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
यमुनानगर में श्रम विभाग दफ्तर में रेड:CM फ्लाइंग ने खंगाला मजदूरों से जुड़ी योजनाओं का रिकॉर्ड; उच्चाधिकारियों को जाएगी रिपोर्ट
यमुनानगर में श्रम विभाग दफ्तर में रेड:CM फ्लाइंग ने खंगाला मजदूरों से जुड़ी योजनाओं का रिकॉर्ड; उच्चाधिकारियों को जाएगी रिपोर्ट हरियाणा के यमुनानगर के आईटीआई चौक पर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में शुक्रवार को पंचकूला CM फ्लाइंग की टीम ने रेड की। इस दौरान नायब तहसीलदार डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उनके साथ रहे। रेड के दौरान श्रम विभाग में कर्मचारियों में व अधिकारियों से सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का रिकॉर्ड जांचा गया। टीम ने इसकी जांच की कि योजनाओं का लाभ मजदूरों को मिल रहा है या नहीं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अमित कुमार को नियुक्त किया गया था। मजदूरों को इन योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है, इसको लेकर कर्मचारियों व मजदूरों से पूछताछ की गई। सीएम फ्लाइंग अधिकारी सुखविंदरसिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने नायब तहसीलदार अमित कुमार को साथ लेकर श्रम विभाग में रेड की है। उन्होंने यहां पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से मजदूर को दी जा रही स्कीम के बारे में पता किया। मजदूरों को कितना लाभ मिल रहा है, इसकी जांच की गई। इसकी रिपोर्ट बना कर अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों का अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं और आगे भी जांच जारी है।
हरियाणा में मरने से पहले युवक की कॉल रिकॉर्डिंग:चचेरे भाई से कहा- यार, पुलिसवाले तंग कर रहे; चौकी के बाहर जहर निगला था
हरियाणा में मरने से पहले युवक की कॉल रिकॉर्डिंग:चचेरे भाई से कहा- यार, पुलिसवाले तंग कर रहे; चौकी के बाहर जहर निगला था हरियाणा के पानीपत में हेड कॉन्स्टेबल के रिश्वत मांगने से तंग आकर पुलिस चौकी के सामने जहर पीने वाले युवक की नई कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें वह चचेरे भाई को बता रहा है कि झगड़े के केस में समझौता होने के बावजूद पुलिसवाले उसे तंग कर रहे हैं। पुलिस ने इस ऑडियो को कब्जे में ले लिया है। यह मामला 26 दिसंबर का है। जब युवक के पास हेड कॉन्स्टेबल को देने के लिए रिश्वत के रुपए नहीं थे तो उसने जहर खा लिया। इसके बाद 31 दिसंबर को उसने करनाल के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस मृतक युवक गुरमीत के दादा की शिकायत पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल समेत 3 के खिलाफ करप्शन और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर चुकी है। वहीं 8 मरला चौकी के इंचार्ज सुशील कुमार और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड किया जा चुका है। दूसरी कॉल रिकॉर्डिंग में क्या बातचीत हुई…. गुरमीत (मरने वाला): हैलो
सूरज (चचेरा भाई): हैलो गुरमीत: हां, सूरज
सूरज: किन बातों की रिकॉर्डिंग है ये, जो ये मेरे पास भेजी है तूने? गुरमीत: यार, पुलिस वाला तंग कर रहा है, मैंने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली
सूरज: क्या कह रहे हैं पुलिसवाले? गुरमीत: पैसे मांग रहे हैं यार, राजीनामा भी हो गया, फिर भी पैसे मांग रहे
सूरज: राजीनामा हो गया गुरमीत: हां भाई, मैंने और राजपाल ने राजीनामा कर लिया है, पुलिसवाले बीच में स्वाद ले रहे
सूरज: तो राजपाल को कह दे कि पुलिस ऐसा कर रही है गुरमीत: राजपाल भी उन्हीं के साथ है, ये सब पैसे खाने के चक्कर में है
सूरज: कितने रुपए मांग रहे हैं ये? गुरमीत: पांच हजार रुपए मांग रहे, राजीनामा के रुपए मांग रहे हैं
सूरज: चल मैं देखता हूं, बात करता हूं कहीं गुरमीत: ठीक है भाई पहली कॉल रिकॉर्डिंग में मरने वाले की हेड कॉन्स्टेबल से बातचीत थी… अभिमन्यु : हैलो
गुरमीत : हैलो अभिमन्यु : हां भाई।
गुरमीत : मेरे धौरे पैसे नहीं हैं जी, सर मैं आपके पैसे फोन बेच कर दे दूंगा, हमारा राजीनामा तो हो गया है। अभिमन्यु – मैंने तो तुझे कुछ कहा ही नहीं।
गुरमीत : हैं जी? अभिमन्यु : मैंने कुछ नहीं कहा तुझे, सुरेश क्या कह गया था तुझे? फिर इस पर कोई साइन तो कर जा।
गुरमीत : साइन तो कर दूंगा, सर जी मेरी बात सुनो, मैं पैसे आने के बाद आपके पैसे दे दूंगा जी। अभिमन्यु : बकवास ना कर ठीक है। आना हो तो आजा, नहीं तेरे खिलाफ पर्चा दूंगा।
गुरमीत : मेरी बात सुनो सर, मैं अपना फोन बेच रहा हूं। युवक की खुदकुशी से जुड़ी पूरी कहानी, 5 पॉइंट्स 1. युवक का गांव में झगड़ा हुआ, हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत मांगने लगा
पानीपत के बिंझौल गांव के गुरमीत (24) का गांव के ही राजपाल से झगड़ा हुआ था। मामला 8 मरला पुलिस चौकी पहुंचा। यहां गुरमीत और राजपाल के बीच 5 हजार रुपए में समझौता हो गया। गुरमीत के दादा मामन राम ने आरोप लगाया था कि बाद में 8 मरला चौकी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु ने मिलीभगत कर उसके पोते पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उससे पुलिस के पास आई शिकायत के निपटारे के बदले 5 हजार मांगे। 2. तीन हजार दिए, 2 हजार के लिए टाइम मांगा, HC तंग करता रहा
गुरमीत ने अभिमन्यु को 3 हजार रुपए तो दे दिए, लेकिन 2 हजार रुपए के लिए समय मांगा। गुरमीत ने उसे मोबाइल बेचकर पैसे देने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद अभिमन्यु गुरमीत को पैसे के लिए परेशान करता रहा। परिवार ने 25 दिसंबर को गुरमीत से चौकी में मारपीट के आरोप लगाए। 3. हेड कॉन्स्टेबल ने जेल की धमकी दी तो जहर निगला
26 दिसंबर को अभिमन्यु ने गुरमीत को कहा कि पैसे नहीं दिए तो जेल में डाल दूंगा। इसके बाद गुरमीत ने चौकी के सामने ही जहर पी लिया। उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 31 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। 4. मरने से पहले दोस्त को कॉल रिकॉर्डिंग भेजीं
दादा मामन राम ने बताया कि 26 दिसंबर की दोपहर को गुरमीत ने अपने दोस्त हड़ताड़ी निवासी ललित और चचेरे भाई सूरज के पास फोन किया। जिसको कहा कि उसने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वॉट्सऐप पर भेजी है। वह पुलिसवाले की धमकी से परेशान हो गया है। इसलिए वह जहर पी रहा है। दोस्त ने तुरंत चचेरे भाई सूरज को फोन कर इस बारे में बताया। इसके बाद गुरमीत ने सूरज को भी फोन किया और कहा कि उसने जहर पी लिया है और वह चौकी के बाहर पड़ा है। 5. पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई
इस मामले में 8 मरला चौकी में गुरमीत के दादा की शिकायत पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु व राजपाल और सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 108, 115, 308(6), 351(3) और एंटी करप्शन एक्ट 13(7) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, इस मामले में अभी तक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
सोहना सिटी थाने में पीएसओ की हार्ट-अटैक से मौत:रात को ड्यूटी दौरान अचेत होकर गिरा, पहले सेना में था कार्यरत
सोहना सिटी थाने में पीएसओ की हार्ट-अटैक से मौत:रात को ड्यूटी दौरान अचेत होकर गिरा, पहले सेना में था कार्यरत हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना सिटी थाने में वीरवार की देर रात रात को ड्यूटी के दौरान पीएसओ की हार्ट-अटैक से निधन हो गया। पीएसओ के निधन से हरि नगर में शोक छाया रहा। शुक्रवार को को उनके पैतृक गांव जखोपुर में अंतिम संस्कार किया। बड़ी बात यह रही कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय पुलिस जवान की मौत के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। 4 साल से हरियाणा पुलिस में दे रहा था सेवा हरि नगर के रहने वाले 45 वर्षीय मृतक धर्मवीर पहले फौज में कार्यरत थे, लेकिन अब करीब 4 सालों से हरियाणा पुलिस विभाग में पीएओ के पद पर सोहना सिटी थाने में कार्यरत थे। बीती रात में उनकी ड्यूटी सोहना थाने में थी। रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, तो वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें तुरंत सोहना नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। मृतक धर्मवीर के तीन बच्चे हैं, जो कि सोहना के समीप हरी नगर में रहते हैं।