कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक

कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक

कपूरथला जिले की मंडियों में आज से धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू हो गई है। जिसमें धान की सरकारी खरीद के तहत जिले में किसानों को अब तक खरीदी गई फसल का 36 लाख रुपए का भुगतान निर्धारित समय के अंदर किया जा चुका है। DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 60 हजार MT धान की सरकारी खरीद लक्ष्य के तहत जिले की 78 मंडियों में 1124 मीट्रिक टन (MT) धान की आवक हो चुकी है, और 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूर्ण हो चुकी है। पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में मंडियों में धान की आमद तेज हो जाएगी। खरीदे गए 866 मीट्रिक टन धान में से पनग्रेन से 150 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 336 मीट्रिक टन, पनसप से 341 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं सप्लाई विभाग को किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से रात में फसल नहीं काटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सूखा धान ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी फसल अविलंब खरीदी जा सके। कंबाइन से धान की कटाई पर रोक गौरतलब है कि शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है। DC ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि किसी भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए धान को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा किसानों और श्रमिकों के लिए पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है। कपूरथला जिले की मंडियों में आज से धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू हो गई है। जिसमें धान की सरकारी खरीद के तहत जिले में किसानों को अब तक खरीदी गई फसल का 36 लाख रुपए का भुगतान निर्धारित समय के अंदर किया जा चुका है। DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 60 हजार MT धान की सरकारी खरीद लक्ष्य के तहत जिले की 78 मंडियों में 1124 मीट्रिक टन (MT) धान की आवक हो चुकी है, और 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूर्ण हो चुकी है। पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में मंडियों में धान की आमद तेज हो जाएगी। खरीदे गए 866 मीट्रिक टन धान में से पनग्रेन से 150 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 336 मीट्रिक टन, पनसप से 341 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं सप्लाई विभाग को किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से रात में फसल नहीं काटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सूखा धान ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी फसल अविलंब खरीदी जा सके। कंबाइन से धान की कटाई पर रोक गौरतलब है कि शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है। DC ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि किसी भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए धान को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा किसानों और श्रमिकों के लिए पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर