पटियाला में स्कूटी वापस मांगने पर युवक का अपहरण:पैसे लेकर रखी थी गिरवी, फोन करके पिता से की मांग, मौका पाकर हुआ फरार

पटियाला में स्कूटी वापस मांगने पर युवक का अपहरण:पैसे लेकर रखी थी गिरवी, फोन करके पिता से की मांग, मौका पाकर हुआ फरार

पंजाब के पटियाला जिले के थाना अनाज मंडी इलाके में एक 34 वर्षीय युवक का तीन लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया। किडनैप किए गए सचिन कुमार नाम के इस व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई। मौका पाते ही कार से निकलकर भागे सचिन ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। पुलिस से शिकायत करने वाले ईमली वाला डेरा नाभा गेट निवासी सचिन कुमार के बयान के आधार पर गुरतेज सिंह, लवप्रीत सिंह निवासी चन्नो, मुलेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब, गुरदीप सिंह निवासी अमन नगर पटियाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कम पैसे दिए तो मारपीट की सचिन कुमार ने बताया कि उसने गुरतेज सिंह के पास अपनी स्कूटी गिरवी रखते हुए 40 हजार रुपए 3 महीने पहले लिए थे। पत्नी गर्भवती होने के कारण उसे स्कूटी की जरूरत पड़ी तो उसने गुरतेज सिंह से स्कूटी वापस मांगी। स्कूटी लेने के लिए उसे दौलतपुर में बुलाया जहां पर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। हाथ पैर बांधने के बाद उसे विजय नगर कॉलोनी के एक गैराज में ले गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस यहां उसे धमकियां देते हुए पिता को फोन करवाया और आरोपियों ने 60 हजार रुपए मंगवाने के लिए दबाव बनाया। पैसे ना मिलने पर उसे गुरतेज सिंह सरहिंद रोड की तरफ ले गया। जहां से वह मौका पाते ही कार से निकलकर भागा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के पटियाला जिले के थाना अनाज मंडी इलाके में एक 34 वर्षीय युवक का तीन लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया। किडनैप किए गए सचिन कुमार नाम के इस व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई। मौका पाते ही कार से निकलकर भागे सचिन ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। पुलिस से शिकायत करने वाले ईमली वाला डेरा नाभा गेट निवासी सचिन कुमार के बयान के आधार पर गुरतेज सिंह, लवप्रीत सिंह निवासी चन्नो, मुलेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब, गुरदीप सिंह निवासी अमन नगर पटियाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कम पैसे दिए तो मारपीट की सचिन कुमार ने बताया कि उसने गुरतेज सिंह के पास अपनी स्कूटी गिरवी रखते हुए 40 हजार रुपए 3 महीने पहले लिए थे। पत्नी गर्भवती होने के कारण उसे स्कूटी की जरूरत पड़ी तो उसने गुरतेज सिंह से स्कूटी वापस मांगी। स्कूटी लेने के लिए उसे दौलतपुर में बुलाया जहां पर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। हाथ पैर बांधने के बाद उसे विजय नगर कॉलोनी के एक गैराज में ले गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस यहां उसे धमकियां देते हुए पिता को फोन करवाया और आरोपियों ने 60 हजार रुपए मंगवाने के लिए दबाव बनाया। पैसे ना मिलने पर उसे गुरतेज सिंह सरहिंद रोड की तरफ ले गया। जहां से वह मौका पाते ही कार से निकलकर भागा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर