कपूरथला में गोल्डी बराड गैंग का शूटर गिरफ्तार:सरपंच के घर की थी फायरिंग, 2 साथी तरन तारन में पकड़े

कपूरथला में गोल्डी बराड गैंग का शूटर गिरफ्तार:सरपंच के घर की थी फायरिंग, 2 साथी तरन तारन में पकड़े

कपूरथला पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में सरमायदारों के घरों पर फायरिंग कर धमकी देने और फिरौती मांगने वाले गैंग से जुड़े एक बदमाश को काबू किया है। जो लखविंदर लांडा ग्रुप और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के अलावा अन्य ऐसे कई आपराधिक तत्वों से पैसे लेकर काम करता है। उक्त बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मलकीत सिंह निवासी हरशा छीना राजा सांसी अमृतसर को काबू किया है। जो लांडा ग्रुप और अन्य कई ऐसे ग्रुप के लिए पैसे लेकर लूटपाट फायरिंग करने का काम करता है। साथ ही वॉट्सऐप के द्वारा लोगों को धमकी देकर फिरौती की मांग करता था। पुलिस ने उसे संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 7.65 MM पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किए है। सरपंच के घर की थी फायरिंग SSP ने बताया कि आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी कपूरथला पुलिस लांडा ग्रुप के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। बता दें कि गत वर्ष 29 दिसंबर को कपूरथला के गांव कोकलपुर में भी आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर में फिरौती के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा किया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी और टेक्निकल टीमों के साथ ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस को सूचना के बाद टेक्निकल टीम की मदद से गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर काबू किया है। 2 साथी तरन तारन में गिरफ्तार SSP ने यह भी बताया कि ऐसे कई आरोपियों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया हुआ है। जो सोशल मीडिया से आपस में सम्पर्क रखते है, और विदेश में बैठे कई गैंगस्टरों के लिए लोगों को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले ग्रुप से पैसे लेकर फायरिंग करते है। आरोपी लंडा ग्रुप और गोल्डी बराड़ ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ है। इनके दो साथियों को हाल ही में तरन तारण पुलिस ने काबू किया है। जिन्हें कपूरथला पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। कपूरथला पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में सरमायदारों के घरों पर फायरिंग कर धमकी देने और फिरौती मांगने वाले गैंग से जुड़े एक बदमाश को काबू किया है। जो लखविंदर लांडा ग्रुप और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के अलावा अन्य ऐसे कई आपराधिक तत्वों से पैसे लेकर काम करता है। उक्त बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मलकीत सिंह निवासी हरशा छीना राजा सांसी अमृतसर को काबू किया है। जो लांडा ग्रुप और अन्य कई ऐसे ग्रुप के लिए पैसे लेकर लूटपाट फायरिंग करने का काम करता है। साथ ही वॉट्सऐप के द्वारा लोगों को धमकी देकर फिरौती की मांग करता था। पुलिस ने उसे संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 7.65 MM पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किए है। सरपंच के घर की थी फायरिंग SSP ने बताया कि आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी कपूरथला पुलिस लांडा ग्रुप के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। बता दें कि गत वर्ष 29 दिसंबर को कपूरथला के गांव कोकलपुर में भी आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर में फिरौती के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा किया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी और टेक्निकल टीमों के साथ ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस को सूचना के बाद टेक्निकल टीम की मदद से गांव फत्तू ढिंगा के नजदीक नाकाबंदी कर काबू किया है। 2 साथी तरन तारन में गिरफ्तार SSP ने यह भी बताया कि ऐसे कई आरोपियों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया हुआ है। जो सोशल मीडिया से आपस में सम्पर्क रखते है, और विदेश में बैठे कई गैंगस्टरों के लिए लोगों को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले ग्रुप से पैसे लेकर फायरिंग करते है। आरोपी लंडा ग्रुप और गोल्डी बराड़ ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ है। इनके दो साथियों को हाल ही में तरन तारण पुलिस ने काबू किया है। जिन्हें कपूरथला पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर