कपूरथला में दिखा रहस्यमयी फायर बॉल:युवक ने बनाई वीडियो, धमाके की आवाज और कंपन महसूस हुई, पटाखे चलाने पर रोक

कपूरथला में दिखा रहस्यमयी फायर बॉल:युवक ने बनाई वीडियो, धमाके की आवाज और कंपन महसूस हुई, पटाखे चलाने पर रोक

कपूरथला में बुधवार की आधी रात को एक अजीब घटना सामने आई। एक युवक ने रात 1:08 बजे आसमान से गिरते फायर बॉल की वीडियो बनाई। युवक ने बताया कि वह अपने कजिन और दोस्त के साथ कॉल पर स्टडी कर रहा था। इस दौरान अचानक कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज सुनाई दी और कंपन महसूस हुई। साथियों को बताने पर उन्होंने मजाक समझा। युवक बालकनी में आया और मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाने लगा। तभी आसमान से फायर बॉल गिरता दिखा और धमाके की आवाज सुनाई दी। युवक ने इसकी 9 सेकेंड की वीडियो बना ली। 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश रक्षा मंत्रालय की PIB वेबसाइट की रिलीज (आईडी-2127670) के अनुसार, यह घटना भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से जुड़ी है। पाकिस्तान ने पंजाब के 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में इन हमलों को रोका गया। हालांकि, कपूरथला पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है। पटाखे चलाने पर लगाया गया प्रतिबंध उधर, कपूरथला में जिला प्रशासन ने पटाखे बजाने पर बैन कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट/डीसी का कहना है कि यह आदेश पांच जुलाई तक लागू रहेंगे। इस दौरान शादी समारोह, खुशी के मौके के अलावा धार्मिक समागमों के दौरान किसी भी तरह के पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि कपूरथला में काफी क्षेत्र सैन्य के अधीन हैं, जहां पर सेना का आवागमन ज्यादा रहता है। कपूरथला में बुधवार की आधी रात को एक अजीब घटना सामने आई। एक युवक ने रात 1:08 बजे आसमान से गिरते फायर बॉल की वीडियो बनाई। युवक ने बताया कि वह अपने कजिन और दोस्त के साथ कॉल पर स्टडी कर रहा था। इस दौरान अचानक कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज सुनाई दी और कंपन महसूस हुई। साथियों को बताने पर उन्होंने मजाक समझा। युवक बालकनी में आया और मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाने लगा। तभी आसमान से फायर बॉल गिरता दिखा और धमाके की आवाज सुनाई दी। युवक ने इसकी 9 सेकेंड की वीडियो बना ली। 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश रक्षा मंत्रालय की PIB वेबसाइट की रिलीज (आईडी-2127670) के अनुसार, यह घटना भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से जुड़ी है। पाकिस्तान ने पंजाब के 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में इन हमलों को रोका गया। हालांकि, कपूरथला पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है। पटाखे चलाने पर लगाया गया प्रतिबंध उधर, कपूरथला में जिला प्रशासन ने पटाखे बजाने पर बैन कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट/डीसी का कहना है कि यह आदेश पांच जुलाई तक लागू रहेंगे। इस दौरान शादी समारोह, खुशी के मौके के अलावा धार्मिक समागमों के दौरान किसी भी तरह के पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि कपूरथला में काफी क्षेत्र सैन्य के अधीन हैं, जहां पर सेना का आवागमन ज्यादा रहता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर