कपूरथला के बेगोवाल में एक मां और बेटी से लुटेरों ने गन प्वाइंट पर स्विफ्ट कार छीन ली। घटना 15 मई की रात करीब 8 बजे की है। मां-बेटी गाड़ी रोककर सब्जी खरीदने लगी, तभी दो बदमाश आए। हथियार के बल पर गाड़ी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रुपिंदर कौर अपनी बेटी कमलप्रीत कौर के साथ कार में सामान लेने बेगोवाल गई थीं। सतिगुरु राखा चौक पर सब्जी खरीदने के लिए रुकने पर दो अज्ञात युवक आए। एक युवक ने बेटी की तरफ से आकर कार का शीशा खुलवाया। पिस्तौल तानकर कार से नीचे उतारा उसने पिस्तौल कमलप्रीत के सिर पर तान दी। दूसरे युवक ने मां की तरफ से आकर उनके सिर पर भी पिस्तौल तान दी। लुटेरों ने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर कार से उतरने को कहा। मां-बेटी के पास पर्स और मोबाइल था, लेकिन कार में घर की चाबियां और सामान रह गया। दोनों के उतरते ही लुटेरे कार लेकर फरार हो गए। कार छीनने के बाद अन्य से कैश लूटा डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि बेगोवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन लुटेरों ने कार छीनने के बाद घुमान-जिला गुरदासपुर में 50 हजार रुपए की और लूट की। दोनों जिलों की पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कपूरथला के बेगोवाल में एक मां और बेटी से लुटेरों ने गन प्वाइंट पर स्विफ्ट कार छीन ली। घटना 15 मई की रात करीब 8 बजे की है। मां-बेटी गाड़ी रोककर सब्जी खरीदने लगी, तभी दो बदमाश आए। हथियार के बल पर गाड़ी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रुपिंदर कौर अपनी बेटी कमलप्रीत कौर के साथ कार में सामान लेने बेगोवाल गई थीं। सतिगुरु राखा चौक पर सब्जी खरीदने के लिए रुकने पर दो अज्ञात युवक आए। एक युवक ने बेटी की तरफ से आकर कार का शीशा खुलवाया। पिस्तौल तानकर कार से नीचे उतारा उसने पिस्तौल कमलप्रीत के सिर पर तान दी। दूसरे युवक ने मां की तरफ से आकर उनके सिर पर भी पिस्तौल तान दी। लुटेरों ने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर कार से उतरने को कहा। मां-बेटी के पास पर्स और मोबाइल था, लेकिन कार में घर की चाबियां और सामान रह गया। दोनों के उतरते ही लुटेरे कार लेकर फरार हो गए। कार छीनने के बाद अन्य से कैश लूटा डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि बेगोवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन लुटेरों ने कार छीनने के बाद घुमान-जिला गुरदासपुर में 50 हजार रुपए की और लूट की। दोनों जिलों की पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
