कपूरथला में युवक से साढ़े दस लाख की ठगी:जर्मन की बजाए भेजा सर्बिया; विदेश काम करने जा रहा था पीड़ित

कपूरथला में युवक से साढ़े दस लाख की ठगी:जर्मन की बजाए भेजा सर्बिया; विदेश काम करने जा रहा था पीड़ित

कपूरथला में एक युवक से साढ़े दस लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपियों ने उसे जर्मन की जगह सर्बिया ​​​​​​​भेज दिया। युवक की मां की शिकायत पर बेगोवाल थाना ​​​​​​​ पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की सब डिवीज़न भुलत्थ के बेगोवाल क्षेत्र के दोलोवाल ​​​​​​​गांव की रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवदीप सिंह को जर्मन भेजना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गौरव शर्मा निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला से हो गई। जिसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। अभी तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसने नवदीप सिंह को भी जल्दी ही जर्मन भेजने की बात कही। जर्मन की जगह भेजने दिया सर्बिया ​​​​​​​ मनजीत कौर ने बेटे नवदीप को जर्मन भेजने के लिए गौरव शर्मा से बातचीत हो गई। जिसके गौरव शर्मा ट्रेवल एजेंट ने नवदीप का पासपोर्ट और 10.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में बेटे को जर्मन भेजने की बजाय सर्बिया भेज दिया। जब उससे इस सबंधी पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उससे जब पैसे वापस मांगे गए तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कपूरथला में एक युवक से साढ़े दस लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपियों ने उसे जर्मन की जगह सर्बिया ​​​​​​​भेज दिया। युवक की मां की शिकायत पर बेगोवाल थाना ​​​​​​​ पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की सब डिवीज़न भुलत्थ के बेगोवाल क्षेत्र के दोलोवाल ​​​​​​​गांव की रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवदीप सिंह को जर्मन भेजना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गौरव शर्मा निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला से हो गई। जिसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। अभी तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसने नवदीप सिंह को भी जल्दी ही जर्मन भेजने की बात कही। जर्मन की जगह भेजने दिया सर्बिया ​​​​​​​ मनजीत कौर ने बेटे नवदीप को जर्मन भेजने के लिए गौरव शर्मा से बातचीत हो गई। जिसके गौरव शर्मा ट्रेवल एजेंट ने नवदीप का पासपोर्ट और 10.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में बेटे को जर्मन भेजने की बजाय सर्बिया भेज दिया। जब उससे इस सबंधी पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उससे जब पैसे वापस मांगे गए तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर