कपूरथला में 200 एकड़ गेहूं की फसल जली:तीन गांवों में लगी आग, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू

कपूरथला में 200 एकड़ गेहूं की फसल जली:तीन गांवों में लगी आग, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू

पंजाब के कपूरथला जिले के बेगोवाल कस्बे के तीन गांवों में गेहूं के खेतों में आग लग गई। तलवाड़ा, खस्सन और मॉडल टाउन में लगी इस आग से 200 एकड़ गेहूं और नाड़ जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें आसमान तक पहुंच रही थीं। जानकारी के अनुसार भुलत्थ और करतारपुर से बुलाई गई चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और ट्रैक्टरों की मदद से दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। पूर्व सरपंच सतविंदर सिंह नसीब के अनुसार, बूटा सिंह की कंबाइन और रीपर से गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में सब कुछ जलकर राख हो गया। कई किसानों को भारी नुकसान इस हादसे में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गांव तलवाड़ा के मौजूदा सरपंच दविंदर सिंह की साढ़े पांच एकड़ गेहूं और 15 एकड़ तूड़ी जल गई। पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह की 40 एकड़ नाड़ नष्ट हो गई। बूटा सिंह की 10 एकड़ गेहूं और 6 एकड़ नाड़, गुरचरण सिंह की 11 एकड़ गेहूं और 15 एकड़ नाड़, तथा अर्जुन सिंह की 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब खड़ी फसल के जल जाने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं। पंजाब के कपूरथला जिले के बेगोवाल कस्बे के तीन गांवों में गेहूं के खेतों में आग लग गई। तलवाड़ा, खस्सन और मॉडल टाउन में लगी इस आग से 200 एकड़ गेहूं और नाड़ जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें आसमान तक पहुंच रही थीं। जानकारी के अनुसार भुलत्थ और करतारपुर से बुलाई गई चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और ट्रैक्टरों की मदद से दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। पूर्व सरपंच सतविंदर सिंह नसीब के अनुसार, बूटा सिंह की कंबाइन और रीपर से गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में सब कुछ जलकर राख हो गया। कई किसानों को भारी नुकसान इस हादसे में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गांव तलवाड़ा के मौजूदा सरपंच दविंदर सिंह की साढ़े पांच एकड़ गेहूं और 15 एकड़ तूड़ी जल गई। पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह की 40 एकड़ नाड़ नष्ट हो गई। बूटा सिंह की 10 एकड़ गेहूं और 6 एकड़ नाड़, गुरचरण सिंह की 11 एकड़ गेहूं और 15 एकड़ नाड़, तथा अर्जुन सिंह की 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब खड़ी फसल के जल जाने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर