कपूरथला में CIA ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार:चोरी की 7 बाइक बरामद, 20 घटनाओं का हुआ खुलासा, अन्य सामान भी मिला

कपूरथला में CIA ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार:चोरी की 7 बाइक बरामद, 20 घटनाओं का हुआ खुलासा, अन्य सामान भी मिला

कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में CIA स्टाफ की टीम ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इसकी पुष्टि CIA फगवाड़ा के इंचार्ज बिसमन सिंह ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों चोरी की 7 बाइक, एक मोटर तथा एक लोहे का कटर भी बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि काबू किए चोरों ने पूछताछ में लगभग 20 चोरी की वारदातों को अंजाम देना का कबूल किया है। चेकिंग के दौरान मिली सफलता CIA स्टाफ फगवाड़ा के इंचार्ज बिसमन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ की टीम द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई महिम के दौरान टेक्निकल टीम सहित फगवाड़ा ने सिविल अस्पताल के पुल के नीचे नाकाबंदी की थी। तभी भुल्लाराई गांव की तरफ से चोरी की बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों की हुई पहचान आरोपियों की पहचान अमन पुत्र राजू निवासी पहचान नगर फगवाड़ा, रमन कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी खेड़ा गांव फगवाड़ा तथा शिव पुत्र अशोक निवासी छज कॉलोनी फगवाड़ा के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है, और आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की 6 अन्य बाइक और भी बरामद हुई हैं। जो उन्होंने भोगपुर गांव में छुपा कर रखी हुई थी। जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। 20 से अधिक वारदात को दे चुके अंजाम पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक फैक्ट्री से मोटर तथा लोहा चोरी करने, बैटरी चोरी, लोहे की ग्रिल, गेट, शटरिंग प्लेट, लोहा तथा बाइक चोरी करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कबूल किया है कि वह अभी तक लगभग 20 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। CIA स्टाफ के इंचार्ज बिसमन सिंह ने यह भी बताया कि इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है। अदालत से मिले रिमांड दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे भी होने के आसार हैं। कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में CIA स्टाफ की टीम ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इसकी पुष्टि CIA फगवाड़ा के इंचार्ज बिसमन सिंह ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों चोरी की 7 बाइक, एक मोटर तथा एक लोहे का कटर भी बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि काबू किए चोरों ने पूछताछ में लगभग 20 चोरी की वारदातों को अंजाम देना का कबूल किया है। चेकिंग के दौरान मिली सफलता CIA स्टाफ फगवाड़ा के इंचार्ज बिसमन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ की टीम द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई महिम के दौरान टेक्निकल टीम सहित फगवाड़ा ने सिविल अस्पताल के पुल के नीचे नाकाबंदी की थी। तभी भुल्लाराई गांव की तरफ से चोरी की बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों की हुई पहचान आरोपियों की पहचान अमन पुत्र राजू निवासी पहचान नगर फगवाड़ा, रमन कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी खेड़ा गांव फगवाड़ा तथा शिव पुत्र अशोक निवासी छज कॉलोनी फगवाड़ा के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है, और आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की 6 अन्य बाइक और भी बरामद हुई हैं। जो उन्होंने भोगपुर गांव में छुपा कर रखी हुई थी। जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। 20 से अधिक वारदात को दे चुके अंजाम पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक फैक्ट्री से मोटर तथा लोहा चोरी करने, बैटरी चोरी, लोहे की ग्रिल, गेट, शटरिंग प्लेट, लोहा तथा बाइक चोरी करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कबूल किया है कि वह अभी तक लगभग 20 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। CIA स्टाफ के इंचार्ज बिसमन सिंह ने यह भी बताया कि इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है। अदालत से मिले रिमांड दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे भी होने के आसार हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर