कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में जमीनी घोटाला सामने आया है। कनाडा में रह रहे एनआरआई की करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की कोशिश की गई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सुल्तानपुर लोधी के तहसील कांप्लेक्स की है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को एनआरआई सरबजीत सिंह बताते हुए 26 एकड़ 5 मरले जमीन का सौदा किया। जमीन के असली मालिक दोनों भाई सरबजीत सिंह और बलजिंदर सिंह कनाडा में रहते हैं। दोनों के पास 13 एकड़ और 13 एकड़ 5 मरले जमीन है। खरीदार को आधार कार्ड पर संदेह मामले का खुलासा तब हुआ जब खरीदार जरनैल सिंह को आधार कार्ड पर संदेह हुआ। जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ 13 एकड़ जमीन का बयाना किया था। इस बीच जमीन मालिकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी मिली। आसपास के ग्रामीण पहुंचे तहसील पिथौराहल के रहने वाले कर्मबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें जमीन बेचने की सूचना मिली, आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील परिसर पहुंचे। वहां नकली एनआरआई और प्रॉपर्टी डीलर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के पास से जाली आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में जमीनी घोटाला सामने आया है। कनाडा में रह रहे एनआरआई की करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की कोशिश की गई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सुल्तानपुर लोधी के तहसील कांप्लेक्स की है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को एनआरआई सरबजीत सिंह बताते हुए 26 एकड़ 5 मरले जमीन का सौदा किया। जमीन के असली मालिक दोनों भाई सरबजीत सिंह और बलजिंदर सिंह कनाडा में रहते हैं। दोनों के पास 13 एकड़ और 13 एकड़ 5 मरले जमीन है। खरीदार को आधार कार्ड पर संदेह मामले का खुलासा तब हुआ जब खरीदार जरनैल सिंह को आधार कार्ड पर संदेह हुआ। जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ 13 एकड़ जमीन का बयाना किया था। इस बीच जमीन मालिकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी मिली। आसपास के ग्रामीण पहुंचे तहसील पिथौराहल के रहने वाले कर्मबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें जमीन बेचने की सूचना मिली, आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील परिसर पहुंचे। वहां नकली एनआरआई और प्रॉपर्टी डीलर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के पास से जाली आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
