फरीदाबाद में 4 माह के बच्चे का अपहरण:10 घंटे में पुलिस ने आरोपी को दबोचा, बच्चा सकुशल बरामद

फरीदाबाद में 4 माह के बच्चे का अपहरण:10 घंटे में पुलिस ने आरोपी को दबोचा, बच्चा सकुशल बरामद

फरीदाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने 4 माह के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पत्नी के दोस्त ने की वारदात जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को सुबह 2 बजे ग्रीन फील्ड कॉलोनी के हिमांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीनाक्षी के दोस्त चीकू ने उनके 4 महीने के बेटे युवान का अपहरण कर लिया है। घटना के बाद उनकी पत्नी ने जहर खा लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। महज 10 घंटे में पुलिस ने आरोपी सुभाष उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच झगड़ा, गुस्से में बच्चा उठाया आरोपी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मोहल्ला झूले पुरा का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मीनाक्षी का जानकार है। 22 अप्रैल को वह मीनाक्षी से मिलने उनके घर गया था। वहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर वह उनके बच्चे को लेकर भाग गया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी। फरीदाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने 4 माह के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पत्नी के दोस्त ने की वारदात जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को सुबह 2 बजे ग्रीन फील्ड कॉलोनी के हिमांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीनाक्षी के दोस्त चीकू ने उनके 4 महीने के बेटे युवान का अपहरण कर लिया है। घटना के बाद उनकी पत्नी ने जहर खा लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। महज 10 घंटे में पुलिस ने आरोपी सुभाष उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच झगड़ा, गुस्से में बच्चा उठाया आरोपी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मोहल्ला झूले पुरा का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मीनाक्षी का जानकार है। 22 अप्रैल को वह मीनाक्षी से मिलने उनके घर गया था। वहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर वह उनके बच्चे को लेकर भाग गया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर