कपूरथला मॉडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन:बैरकों से मोबाइल सहित मिला अन्य प्रतिबंधित सामान, 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कपूरथला मॉडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन:बैरकों से मोबाइल सहित मिला अन्य प्रतिबंधित सामान, 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कपूरथला मॉडर्न जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों में बंद 8 कैदियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 3 हेडफोन व बैटरी बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने सारे प्रतिबंधित सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी है। थाना कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8 कैदियों के खिलाफ 4 अलग अलग FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 8 लोगों से मिली प्रतिबंधित सामग्री जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह CRPF टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती अमनदीप सिंह वासी गांव अली नंगल गुरदासपुर, हवालाती कुलदीप सिंह वासी गांव काला संघिया, हवालाती करन वासी गांव नवां पिंड भट्‌ठे, अजय कुमार वासी सनुरा भोगपुर जालंधर व हवालाती गुरप्रताप उर्फ गोरी वासी गांव दमूलिया भुलत्थ, हवालाती हरपाल सिंह उर्फ काला वासी वीरा कोटली डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, हवालाती यासीन मुहम्मद उर्फ जस्सू वासी सारीक पट्‌टी जालंधर व हवालाती इकबाल सिंह वासी कोरे वाला खुर्द मोगा इस भी के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी और बैटरी बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज बैरकों में चेकिंग के दौरान जेल प्रबंधन को 5 मोबाइल फोन सहित कई हेड फोन और मोबाइल की कई बैटरी बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने इन मामलों की सूचना जेल के उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कपूरथला मॉडर्न जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों में बंद 8 कैदियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 3 हेडफोन व बैटरी बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने सारे प्रतिबंधित सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी है। थाना कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8 कैदियों के खिलाफ 4 अलग अलग FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 8 लोगों से मिली प्रतिबंधित सामग्री जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह CRPF टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती अमनदीप सिंह वासी गांव अली नंगल गुरदासपुर, हवालाती कुलदीप सिंह वासी गांव काला संघिया, हवालाती करन वासी गांव नवां पिंड भट्‌ठे, अजय कुमार वासी सनुरा भोगपुर जालंधर व हवालाती गुरप्रताप उर्फ गोरी वासी गांव दमूलिया भुलत्थ, हवालाती हरपाल सिंह उर्फ काला वासी वीरा कोटली डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, हवालाती यासीन मुहम्मद उर्फ जस्सू वासी सारीक पट्‌टी जालंधर व हवालाती इकबाल सिंह वासी कोरे वाला खुर्द मोगा इस भी के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी और बैटरी बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज बैरकों में चेकिंग के दौरान जेल प्रबंधन को 5 मोबाइल फोन सहित कई हेड फोन और मोबाइल की कई बैटरी बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने इन मामलों की सूचना जेल के उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर