<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर मृतक शिव प्रसाद की बेटी की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार (8 नवंबर) को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की डिवीजन बेंच ने एमपी के डीजीपी को निर्देशित किया है कि मृतक शिवप्रसाद साहू की लाश कब्र से खोदकर परिजनों की मौजूदगी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ दोबारा पोस्टमार्टम कराए व रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें..</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आत्महत्या का संदिग्ध मामला आया था</strong><br />आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लोहारीधीह के कचरू की एमपी छत्तीसगढ़ से लगे एक गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या का संदिग्ध मामला आया था. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या कर पेड़ में टंगा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद लोहारीडीह में घटना से नाराज लोगों की भीड़ में गांव के ही एक घर में आग लगाकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था. इस मामले में 60 से ज्यादा लोग कवर्धा सेंट्रल जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन लोगों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल</strong> <br />इस मामले में पुलिस ने टेकचंद पिता सनुकलाल पटेल (24) निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू (33) निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है. पिता-रोमन सनुकलाल साहू (32) निवासी ग्राम थाना लोहारीडीह जिला रेंगाखार-कबीरधाम और ग्राम बनफरटोला निवासी राहीलाल पिता सुखराम हिरवाने (40) को बिरसा बालाघाट (एमबी) रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चूंकि अब शव प्रधानमंत्री का है, इसलिए भविष्य में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”इंदौर में ब्रेन डेड पत्नी को पति ने दी अंतिम विदाई, आखिरी बार में भरा सिंदूर, नम हुईं आंखें” href=”https://www.abplive.com/city/indore/indore-husband-bids-last-farewell-brain-dead-wife-put-sindoor-bindi-donates-kidney-eyes-ann-2819898″ target=”_self”>इंदौर में ब्रेन डेड पत्नी को पति ने दी अंतिम विदाई, आखिरी बार में भरा सिंदूर, नम हुईं आंखें</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर मृतक शिव प्रसाद की बेटी की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार (8 नवंबर) को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की डिवीजन बेंच ने एमपी के डीजीपी को निर्देशित किया है कि मृतक शिवप्रसाद साहू की लाश कब्र से खोदकर परिजनों की मौजूदगी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ दोबारा पोस्टमार्टम कराए व रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें..</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आत्महत्या का संदिग्ध मामला आया था</strong><br />आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लोहारीधीह के कचरू की एमपी छत्तीसगढ़ से लगे एक गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या का संदिग्ध मामला आया था. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या कर पेड़ में टंगा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद लोहारीडीह में घटना से नाराज लोगों की भीड़ में गांव के ही एक घर में आग लगाकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था. इस मामले में 60 से ज्यादा लोग कवर्धा सेंट्रल जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन लोगों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल</strong> <br />इस मामले में पुलिस ने टेकचंद पिता सनुकलाल पटेल (24) निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू (33) निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है. पिता-रोमन सनुकलाल साहू (32) निवासी ग्राम थाना लोहारीडीह जिला रेंगाखार-कबीरधाम और ग्राम बनफरटोला निवासी राहीलाल पिता सुखराम हिरवाने (40) को बिरसा बालाघाट (एमबी) रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चूंकि अब शव प्रधानमंत्री का है, इसलिए भविष्य में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”इंदौर में ब्रेन डेड पत्नी को पति ने दी अंतिम विदाई, आखिरी बार में भरा सिंदूर, नम हुईं आंखें” href=”https://www.abplive.com/city/indore/indore-husband-bids-last-farewell-brain-dead-wife-put-sindoor-bindi-donates-kidney-eyes-ann-2819898″ target=”_self”>इंदौर में ब्रेन डेड पत्नी को पति ने दी अंतिम विदाई, आखिरी बार में भरा सिंदूर, नम हुईं आंखें</a></strong></p> मध्य प्रदेश दिल्ली में नरेला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के दावे पर उठे सवाल, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल?